Motorola Razr 50 Ultra Launch Date in India | Gemini और Moto AI जैसे फीचर्स से लैस मोटोरोला का स्मार्टफोन होने वाला है लॉन्च |

Motorola Razr 50 Ultra: स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने हाल ही में चीन में Razr 50 सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च किया था। भारतीय ग्राहक भी इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अभी मोटोरोला ने अपना Motorola Razr 50 Ultra foldable स्मार्टफोन लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। बहुत ही जल्द यह फोलडेबल और एआई फीचर्स से लैस स्मार्टफोन में लॉन्च होने वाला है।

अगर आप भी इस फोन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ लीजिए। इसमें आपको Motorola Razr 50 Ultra Specifications और Motorola Razr 50 Ultra Launch Date in India के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है।

Motorola Razr 50 Ultra Specifications:

मोटो का यह 5g फोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा। जिसमें Peach Fuzz, Spring Green और Midnight Blue शामिल हैं। यह फोन बहुत ही गजब के AI फीचर्स के साथ लैस है। जिसमें आप जेमिनी एआई का और मोटो एआई का उपयोग कर सकते हैं। इस फोन में एआई मैजिक canvas मौजूद है जिसके साथ आप अपने imagination के साथ कोई भी इमेज जनरेट करवा सकते हैं।

Motorola Razr 50 Ultra कैमरा:

इस फोन के कैमरा की बात करें तो बैक में डुअल कैमरा सेट अप दिया गया है। जिसका रियर कैमरा 50 मेगापिक्सेल एआई फीचर्स से भरपूर है और इसके अलावा 50 मेगापिक्सेल का ही tele camera 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ दिया गया है। इस कैमरा में काफी एआई फीचर्स शामिल हैं। जैसे की AI Adaptive Stabilization, AI Photo Enhancement, AI Action Shot, AI Auto Focus Tracking इत्यादि। इसमें गूगल फ़ोटोज़ में भी फ़ोटो को एडिट किया जा सकता है। फ्रंट में इसके 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।

Motorola Razr 50 Ultra Camera || Image Credit: Motorola

Motorola Razr 50 Ultra डिस्प्ले:

सबसे पहले बात करते हैं इसकी external डिस्प्ले की तो इसका स्क्रीन साइज़ 4 इंच का रहेगा। और इसकी मेन डिस्प्ले है वो 6.9 inch की LTPO AMOLED Screen के साथ आएगी। इसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 1080 x 2640 pixels का रहेगा और इसका रिफ्रेश रेट 165 Hz का रहेगा। इस फोन की ब्राइट नेस को 3000 nits तक बढ़ाया जा सकता है। इस की डिस्प्ले को Gorilla Glass Victus के साथ पर्टेक्ट किया गया है।

Load WordPress Sites in as fast as 37ms!
Motorola Razr 50 Ultra Display || Image Credit: Motorola

Motorola Razr 50 Ultra परफॉरमेंस:

बात करते हैं इसकी परफॉरमेंस की तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 Chipset के साथ 3 GHz, Octa Core Processor दिया गया है। इस फोन में 12GB LPDDR5X की रैम दी गई है और 512 GB की इन्टर्नल मेमोरी दी गई है। मेमोरी कार्ड को यह फोन सपोर्ट नहीं करेगा।

बैटरी और अन्य फीचर्स:

इस 5G फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है और इस फोन को चार्ज करने के लिए 45W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा 15W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

इस फोन के साइड में फिंगर प्रिन्ट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। यह Android v14 के ऊपर रन करेगा। इसके सेंसर्स की बात करें तो इसमें Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass जैसे सेंसर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Redmi 13 5G Specifications | Redmi 13 5G बहुत जल्द 108MP कैमरा के साथ कम बजट में होगा लॉन्च |

Motorola Razr 50 Ultra Launch Date in India:

मोटोरोला के इस फोन के लॉन्च की बात करें तो यह फोन 25 जून 2024 को चीन में लॉन्च हो चुका था। अब यह फोन भारत में 4 जुलाई को लॉन्च हो चुका है। मोटोरोला ने इस फोन को Amazon के ऊपर टीज किया है। जिसमें आप इसके फीचर्स भी चेक कर सकते हैं। इसके अलावा मोटोरोला की official website के ऊपर भी इस फोन की डिटेल्स चेक की जा सकती है।

अगर Motorola Razr 50 Ultra Price in India की बात करें तो इस फोन का प्राइस 94,999 रुपये रखा गया है। इसमें कुछ बैंक ऑफरस के जरिए यह प्राइस कम हो जाएगा। Amazon के ऊपर इस फोन की prebooking शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp Meta AI क्या है? इसका उपयोग कैसे करें जानिए 1 मिनट में |

Motorola Razr 50 Ultra डिटेल्स:

फोन का नाम Motorola Razr 50 Ultra
Launch Date 4 July 2024
Article Updated on11 July 2024
OSAndroid v14
Thickness7.1 mm
Weight189 g
Fingerprint SensorSide
External Display4 Inch, LTPO AMOLED Screen
Display6.9 inch, LTPO AMOLED Screen
Screen Resolution1080 x 2640 pixels
Brightness3000 nits
ProtectionGorilla Glass Victus
Refresh Rate165 Hz
Rear Camera50 MP + 50 MP Dual Rear Camera with OIS
Front Camera32 MP
ChipsetQualcomm Snapdragon 8s Gen3 Chipset
Processor3 GHz, Octa Core Processor
RAM12 GB
Internal Memory512 GB
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Battery4000 mAh Battery
Charger45W Fast Charging

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में आपको Motorola Razr 50 Ultra के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इसमें आपको Motorola Razr 50 Ultra Specificatons और Launch Date के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। आशा करते हैं यह जानकारी आपको जरूर अच्छी लगी होगी। अगर जानकारी अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर सांझा कीजिए। और अगर आपका कोई सुझाव या कोई सवाल है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर कमेन्ट कीजिए।

होमपेज: यहाँ क्लिक करें:

FAQ’s:

Motorola Razr 50 Ultra भारत में कब लॉन्च होने वाला है?

यह फोन भारत में 4 जुलाई 2024 को लॉन्च हो चुका है।

Motorola Razr 50 Ultra में रैम कितनी दी गई है?

इस फोन में 12GB रैम दी गई है।

Motorola Razr 50 Ultra में कितना कैमरा दिया गया है?

इस फोन में डुअल कैमरा सेट अप दिया गया है जिसका बैक कैमरा 50 मेगापिक्सेल का है।

Leave a Comment

Redmi का Note 14 Pro स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300-Ultra चिपसेट के साथ लॉन्च Redmi Note 14 5G स्मार्टफोन सुपर कैमरा और सुपर एआई फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च Poco C75 भारत में लॉन्च को तैयार 50 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ आएगा ये स्मार्टफोन | Moto G35 5G आ रहा है 50 MP कैमरा के साथ सभी के बजट में | iQOO 13 5G हुआ लॉन्च Android 15 और 1 TB स्टोरेज के साथ |