Google Pixel 9 Series: गूगल पिक्सेल 9 सीरीज के अगले महीने चार माडल लॉन्च होने वाले हैं। जिसमें एक फोलडेबल स्मार्टफोन भी शामिल है। लॉन्च से पहले ही इन स्मार्टफोनस की कीमत भी सामने आ चुकी है। कंपनी ने पिछले साल गूगल पिक्सेल 8 सीरीज के दो ही फोन मार्किट में उतारे थे। लेकिन इस साल गूगल पिक्सेल 9 सीरीज के चार माडल कंपनी पेश करेगी।
आज के इस आर्टिकल में Google Pixel 9 Series के बारे में आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है। आज के अरटिक्सले में Google Pixel 9 Series Specifications और Google Pixel 9 Series Launch Date in India के बारे में और इनके प्राइस के बारे में जानकारी मिलने वाली है। अगर आप भी गूगल के स्मार्टफोन में इन्टरिस्ट रखते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।
Google Pixel 9 Series में यह चार स्मार्टफोन लॉन्च होंगे:
गूगल पिक्सेल 9 सीरीज में कंपनी अगले महीने चार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। जिसमें Google Pixel 9, Google Pixel 9 Pro, Google Pixel 9 Pro XL और Google Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन शामिल हैं। यह चारों फोन ग्लोबली लॉन्च किए जाएंगे। Google Pixel 9 Pro Fold भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। लीकस में इन फोन्स की कुछ फीचर्स, तस्वीरें और इनकी कीमत लॉन्च से पहले सामने आई हैं जो हमने इस आर्टिकल में शेयर की हैं।
Google Pixel 9 Specifications:
गूगल पिक्सेल 9 को गूगल पिक्सेल 8 के अपग्रेड वर्जन के तौर पे लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। जिसमें Obsidian Black, Porcelain White, Cosmo Pink और Mojito Green कलर्स शामिल हो सकते हैं। वहीं अगर इस फोन के वेरियंट की बात करें तो यह फोन दो वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। पहला 128 GB इन्टर्नल मेमोरी के साथ और दूसरा 256 GB इन्टर्नल मेमोरी के साथ।
Google Pixel 9 Pro Specifications:
गूगल पिक्सेल 9 प्रो के फीचर्स की बात करें तो इस फोन को गूगल 8 प्रो के अपग्रेड वर्जन के तौर पर पेश किया जा सकता है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया जा सकता है। जिसमें Obsidian Black और Hazel कलर्स शामिल हो सकते हैं। इस फोन को तीन वेरियंट में पेश किया जाएगा। पहला वेरियंट 128 GB, दूसरा वेरियंट 256 GB और तीसरा वेरियंट 512 GB में लॉन्च हो सकता है।
Google Pixel 9 Pro XL Specifications:
अगला जो फोन है ये गूगल पिक्सेल 9 प्रो ऐक्सएल है। माना जा रहा है इस फोन की स्क्रीन गूगल पिक्सेल 9 प्रो से बड़ी होगी। इस फोन को Obsidian ब्लैक कलर में लॉन्च किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार इस फोन को भी तीन वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। जो की क्रमश 128 GB, 256 GB और 512 GB के साथ हो सकता है।
Google Pixel 9 Pro Fold Specifications:
अगला स्मार्टफोन गूगल पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड है। यह एक फोलडेबल फोन है। इस फोन को कंपनी भारत में भी लॉन्च कर सकती है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। पहला Obsidian Black और दूसरा Porcelain White कलर्स शामिल हो सकते हैं। यह माडल हमें दो वेरियंट में देखने को मिल सकता है। पहला 256 GB औ दूसरा 512 GB के साथ।
Google Pixel 9 Price in India:
गूगल पिक्सेल 9 के प्राइस की बात करें तो लीकस में इसकी कीमत सामने आई है। इस फोन के दो वेरियंट लॉन्च हो सकते हैं। पहला वेरियंट 128 GB वाला है जिसका प्राइस €899 यानि की इंडियन रूपीस में 82,000 रुपये के करीब हो सकती है। दूसरा वेरियंट 256 GB वाला है जिसका प्राइस €999 यानि की 91,000 रुपये के करीब हो सकती है।
Google Pixel 9 Pro Price in India:
गूगल पिक्सेल 9 प्रो की बात करें तो यह फोन तीन वेरियंट में उपलब्ध हो सकता है। पहला 128 GB के साथ जिसका प्राइस €1099 यानि की 1 लाख रुपये के करीब हो सकती है। दूसरा वेरियंट 256 GB के साथ जिसका प्राइस €1199 यानि की 1 लाख 10 हजार रुपये के करीब हो सकती है। तीसरा वेरियंट 512 GB के साथ जिसका प्राइस €1239 यानि की 1 लाख 21 हजार रुपये के करीब हो सकती है।
Google Pixel 9 Pro XL Price in India:
अगला स्मार्टफोन गूगल पिक्सेल 9 प्रो ऐक्सएल है यह स्मार्टफोन भी तीन वेरियंट में उपलब्ध हो सकता है। पहला वेरियंट 128 GB के साथ जिसका प्राइस €1199 यानि की 1 लाख 10 हजार रुपये हो सकती है। दूसरा वेरियंट 256 GB के साथ जिसका प्राइस €1429 यानि की 1 लाख 30 हजार रुपये के लगभग हो सकती है। तीसरा वेरियंट 512 GB के साथ जिसका प्राइस €1689 यानि की 1 लाख 53 हजार रुपये हो सकती है।
Google Pixel 9 Pro Fold Price in India:
गूगल पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड के बारे में बात करते हैं यह फोन दो वेरियंट में उपलब्ध हो सकता है। इसका पहला वेरियंट 256 GB के साथ जिसका प्राइस €1899 यानि की 1 लाख 73 हजार रुपये हो सकती है। दूसरा वेरियंट 512 GB के साथ हो सकता है जिसका प्राइस €2029 यानि की 1 लाख 84 हजार रुपये हो सकती है।
Google Pixel 9 Series Launch Date:
अब बात करते हैं Google Pixel 9 Series के लॉन्च की तो इस फोन को 14 अगस्त 2024 को ग्लोबली लॉन्च किया जा रहा है। इसकी सारी डिटेल्स आप इसकी official website के ऊपर भी चेक आउट कर सकते हैं।
निष्कर्ष:
आज के इस आर्टिकल में आपको Google Pixel 9 Series में लॉन्च होने वाले चार स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें आपको Google Pixel 9 Series Launch Date in India और चारों स्मार्टफोन के लीक हुए फीचर्स और कीमत के बारे में बताया गया है। अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा तो इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिए। अगर आपका कोई सुझाव या कोई सवाल है तो उसको नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिख कर भेजिए।
होमपेज: यहाँ क्लिक करें
FAQ’s:
Google Pixel 9 Series कब लॉन्च होने वाली है?
Google Pixel 9 की सीरीज अगले महीने 14 अगस्त 2024 को ग्लोबली लॉन्च हो रही है।
Google Pixel 9 Series में कितने स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं?
इस सीरीज में चार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। जिसमें Google Pixel 9, Google Pixel 9 Pro, Google Pixel 9 Pro XL और Google Pixel 9 Pro Fold शामिल हैं।