Adult Content Blocker: आजकल के इंटरनेट के दौर में बच्चे सारा सारा दिन फोन पर ही लगे रहते हैं। ऐसे में पेरेंट्स के लिए हमेशा यह चिंता का विषय बना रहता है की कहीं बच्चे फोन में कुछ ऐडल्ट कंटेन्ट ना देख लें और ये चिंता करना लाजमी भी है। ऐसे में आप और हम अपने फोन में Adult Content Blocker का इस्तेमाल करके ऐडल्ट कंटेन्ट को शो होने से रोक सकते हैं।
जी हाँ, आज के इस आर्टिकल में आपको Adult Content Blocker के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। अगर आप भी इस चिंता को लेकर परेशान हैं की कहीं आपके बच्चे फोन में ऐडल्ट कंटेन्ट ना देख लें तो अभी निश्चिंत हो जाइए। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं Adult Content Blocker के बारे में। पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।
Adult Content ब्लॉक करना क्यों जरूरी है:
ऐडल्ट कंटेन्ट ब्लॉक करना आज के टाइम में बहुत ज्यादा जरूरी हो चुका है। क्योंकि आज का दौर इंटरनेट और स्मार्टफोन का दौर है। आज के इस दौर में बच्चे को जन्म से फोन की आदत लगवा दी जाती है जो की बहुत ज्यादा गलत आदत है। आज कल छोटे छोटे बच्चे फोन को बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं। ऐसे में माँ बाप को यही चिंता लगी रहती है की कहीं उनके बच्चे कोई ऐडल्ट कंटेन्ट ना देख लें। ऐसे हम आप अपने फोन से इस कंटेन्ट को कैसे ब्लॉक कर सकते हैं उसकी पूरी सेटिंग नीचे बताई गई है उसको ध्यान पूर्वक जरूर पढ़िए।
Adult Content Blocker का इस्तेमाल कैसे करें:
इस टाइप के कंटेन्ट को ब्लॉक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना है।
- ऊपर सर्च बार में आपको private dns सर्च करना है।
- फिर आपको private DNS की ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।
- वहाँ से आपको नया प्राइवेट DNS क्रीऐट करना है या फिर आपके पास ऑप्शन आएगी Specified DNS की उसके ऊपर क्लिक करने पर नया DNS क्रीऐट करने की ऑप्शन आएगी। ‘
- वहाँ पर आपने family.adguard-dns.com लिखना है।
- फिर आपको इस private DNS को सेव कर देना है।
- ये सेटिंग बिल्कुल फ्री ऑफ कोस्ट है और इतना करते ही आपके स्मार्टफोन से ऐडल्ट कंटेन्ट ब्लॉक हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: WhatsApp Meta AI क्या है? इसका उपयोग कैसे करें जानिए 1 मिनट में |
निष्कर्ष:
आज के इस आर्टिकल में आपको Adult Content Blocker के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इसमें आपको जो तरीका बताया गया है वो बिल्कुल फ्री ऑफ कोस्ट और एकदम सेफ है। इसको इस्तेमाल करने से आपकी यह चिंता भी दूर हो जाएगी। अगर आप को यह जानकारी अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर सांझा कीजिए। ताकि वो भी इस Smartphone Tips & Tricks का फायदा ले सकें। अगर आपका कोई सुझाव या कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके जरूर भेजिए।
होमपेज: यहाँ क्लिक करें
FAQ’s:
Adult Content Blocker क्या है?
इस सुविधा के साथ आप अपने फोन में ऐडल्ट कंटेन्ट को ब्लॉक कर सकते हैं। ताकि आपके बच्चे ऐडल्ट कंटेन्ट से दूर रहें।
क्या Adult Content Blocker की सेटिंग फ्री है?
जी हाँ आप इस सुविधा का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं।