Site icon My Smartphones

Banksathi एप क्या है? Banksathi से कमाएं 40000 रुपए हर महीने | अब होगी घर बैठे कमाई |

Banksathi

Banksathi

Banksathi app, Banksathi app kya hai, Banksathi app kya hai in hindi, Banksathi app hindi me, Banksathi app referral code, Banksathi app real or fake, Banksathi app review, Banksathi app login

बदलते समय और डिजिटल युग में हर कोई अपने आप को बदलना चाहता है। पहले समय में लोग घरों से बाहर जा कर काम करते थे और पैसा कमा कर घर लाते थे। लेकिन बदलते जमाने के साथ साथ कमाई के साधनों में भी बदलाव आ रहा है। आज के समय में काफी सारे ऐसे एप और वेबसाईट आ चुकी हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं और आपको कहीं भी काम करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता।

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं बैंक साथी एप के बारे में जो कि एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है और आपको एक ऐसा प्लेटफॉर्म मुहाय्या करवाता है जिससे आप घर बैठे कमाई कर सकते हैं। जी हाँ, यह एप खुद दावा करता है कि अगर आप अच्छे से एस एप में काम करते हैं तो आप महीने के 40 से 50 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं। आइए आगे इस एप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल करते हैं।

Banksathi एप क्या है

बैंक साथ एप एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इस एप के जरिए आप बैंकिंग सेवाओं को प्रमोट करके कमाई कर सकते हैं। जैसे के सैविंग अकाउंट ओपन करके, ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड दिलवा कर या फिर किसी भी तरह का लोन दिलवा कर। अलग अलग बैंकिंग सेवा के ऊपर आपको बहुत ही अच्छी कमीशन इस एप के द्वारा दी जाती है। इस एप को आप काफी सरल तरीके से यूज कर सकते हैं। जो भी इसमें आप अर्निंग करते हैं उसको आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

Banksathi एप के लाभ

बैंक साथी एप के बहुत सारे लाभ हैं

  1. इस एप के माध्यम से आपको घर बैठे काम करने का अवसर मिलता है।
  2. आप अपनी टाइमिंग के हिसाब से कभी भी काम कर सकते हैं।
  3. आप के ऊपर काम का कोई भी प्रेशर नहीं होता है और ना ही कोई आपके ऊपर बॉस होता है। आप अपने बॉस खुद बन सकते हैं।
  4. इस एप के माध्यम से आप अपनी टीम भी बना सकते हैं और उनसे आगे काम करवा सकते हैं।
  5. इस एप से आप अपने फ्रेंड्स या रिलेटिव्स को रेफ़र करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
  6. जिसको भी आप रेफ़र करते हैं उसकी कमाई का 10 परसेंट आपको हमेशा मिलता रहता है।
  7. इस एप में अलग अलग प्रकार के बैंकिंग प्रोडक्टस दिए गए हैं आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं।
  8. इस एप से अर्न की हुई कमीशन सीधा आपके बैंक खाते में डाल दी जाती है।
  9. इसके साथ ही किसी प्रोडक्ट को कैसे सेल करना है उसकी ट्रैनिंग विडिओ भी इस एप में आपको दिया जाता है।

Banksathi एप से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं

बैंक साथी एप एक बहुत ही सरल और आसान तरीके से इस्तेमाल की जाने वाली अर्निंग एप है। यह एप खुद दावा करती है कि अच्छे से काम करने पर आप महीने के 40 से 50 हजार रुपए आसानी से बना सकते हैं। इस एप में अलग अलग प्रकार के प्रोडक्टस को सेल करने पर अलग अलग कमीशन मिलता है। अगर आप किसी का कोई बैंक खाता खुलवाते हैं तो बैंक खाते के ऊपर आपको 200 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की कमीशन दी जाती है।

अब मान के चलिए आपने 1000 रुपए कमीशन वाला बैंक खाता एक महीने में 40 लोगों का खुलवा दिया तो आपकी एक महीने की कमाई 40 हजार रुपए हो जाती है। ऐसे ही ग्राहक को क्रेडिट कार्ड दिलवाने पर भी काफी अच्छी कमीशन मिलती है। क्रेडिट कार्ड के ऊपर सब से ज्यादा कमीशन आप प्राप्त कर सकते हैं। अलग अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड के ऊपर 1000 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक का कमीशन मिलता है। उस हिसाब से आप एक अच्छी इंकम जनरेट कर सकते हैं।

Banksathi एप से पैसे कैसे निकालें

बैंक साथी एप से पैसे निकालने बेहद ही आसान हैं। इसमें कोई भी लिमिट नहीं दी जाती। मान लीजिए आप एक प्रोडक्ट भी सेल करते हैं और जैसे ही उसकी कमीशन आपके बैंक साथी पोर्टल में आ जाती है तो आप उसको विथ्ड्रॉ कर सकते हैं। जैसे आप विथ्ड्रॉ करते हैं यह राशि पाँच मिनट के अंदर आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

Banksathi एप के लिए जरूरी दस्तावेज

बैंक साथी एप के लिए निम्नलिखित जरूरी दस्तावेज चाहिए।

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. मोबाईल नंबर
  4. ईमेल आईडी
  5. बैंक खाता

Banksathi एप में रजिस्टर कैसे करें

बैंक साथी एप में रजिस्टर करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  1. सब से पहले आपको इस लिंक कर ऊपर क्लिक करके इस एप को अपने मोबाईल में डाउनलोड कर लेना है।
  2. रजिस्ट्रेशन के समय आपको इस 14310567 refferal code का इस्तेमाल करना है।
  3. जैसे ही एप इंस्टॉल हो जाएगा आपको इस एप को ओपन कर लेना है।
  4. ओपन करने के बाद sign up के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।
  5. फिर आपको अपनआ मोबाईल नंबर डाल कर वेरफाइ करना है।
  6. फिर आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स डालनी हैं।
  7. आपको kyc वेरीफिकेशन भी करनी होगी जिसमें आपको आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड डाल कर वेरफाइ करना होगा।
  8. फिर आपको इसमें अपना बैंक अकाउंट भी डालना है जिसमें आप अपनी कमीशन लेना चाहते हैं।
  9. बस इन्हीं स्टेप्स को फॉलो करके आप बैंक साथी एप का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।

Banksathi एप से कितने तरीकों से पैसे कमा सकते हैं

बैंक साथी एप में काफी सारी बैंकिंग सेवाएं दी गई हैं जो कि आप अपने ग्राहकों को दे सकते हैं। इसमें आप सेविंग बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हैं, अपने ग्राहक को क्रेडिट कार्ड दिलवा सकते हैं, पर्सनल लोन दिलवा सकते हैं, demat अकाउंट ओपन कर सकते हैं, क्रेडिट लाइन दिलवा सकते हैं, इन्श्योरेन्स कर सकते हैं, बिजनस लोन दिलवा सकते हैं, ITR या टैक्स फाइल करके भी कमीशन प्राप्त कर सकते हैं और होम लोन कि सुविधा भी अपने ग्राहक को दे सकते हैं।

Banksathi app real or fake

अब कई लोगों को इस बात का कन्फ़्युशन होता है कि यह पैसे कमाने वाली एप रियल है या फेक है। तो ऐसे में बैंक साथी एप के बारे में आपको बता दें कि यह एक रियल अर्निंग एप है। इससे हमारी टीम ने खुद अर्निंग करके उसमें से विथ्ड्रॉ भी की है। तो आप निश्चिंत हो कर इस एप का इस्तेमाल शुरू कीजिए और अपनी ऑनलाइन अर्निंग शुरू कीजिए।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में Banksathi एप के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी आपको दी गई है। आशा करते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको बैंक साथी एप के रिलेटेड कोई और आर्टिकल नहीं पढ़ना पड़ेगा। इस आर्टिकल में आपको Banksathi एप क्या है, Banksathi एप से पैसे कैसे कमाएं, Banksathi एप के लाभ क्या हैं, Banksathi एप में रजिस्टर कैसे करें इत्यादि सारी जानकारी आपको दी गई है।

आशा करते हैं आपको यह जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो नीचे शेयर के बटन के ऊपर क्लिक करके इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

होमपेज: यहाँ क्लिक करें

यह भी पढ़ें: Turtlemint Pro एप से घर बैठे कमाएं 50000 रुपये महीना | Earn 50000 per month with Turtlemint Pro App

FAQ’s

Banksathi एप क्या है?

यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा आप बैंकिंग सेवाओं को अपने ग्राहकों को प्रदान करते हैं और उसमें अच्छी खासी कमीशन हासिल करते हैं।

Banksathi एप में रजिस्टर करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए?

इस एप में रजिस्टर करने के लिए आधार, कार्ड, पैन कार्ड, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी और बैंक खाता चाहिए।

Banksathi एप का refferal code क्या है?

इस एप को आप इस लिंक को ओपन करके इस 14310567 refferal code का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Exit mobile version