Clickworker, Clickworker jobs, Clickworker login, Clickworker review, Clickworker app, Clickworker data entry job, Clickworker real or fake, Clickworker UHRS, is Clickworker legit, Clickworker online jobs, Clickworker se paise kaise kamaye, Clickworker se withdrawal kaise kare
अगर यदि आप भी सोच रहे हैं कि ऑनलाइन काम करके पैसा कैसे कमाएं तो आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी वेबसाईट और एप के बारे में बता रहे हैं जिसमें रजिस्टर करके आप घर बैठे काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस एप ओर वेबसाईट के जरिए आप एक दिन में 20 डॉलर तक की कमाई कर सकते हैं।
जी हाँ, आज के इस आर्टिकल में हम आपको क्लिक वर्कर के बारे में बताने वाले हैं। यदि आप लैपटॉप या कंप्युटर पर काम करते हैं तो आप इस वेबसाईट से कमाई कर सकते हैं। लेकिन यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्युटर नहीं है तो आप अपने मोबाईल से क्लिक वर्कर की एप का इस्तेमाल करके ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं। तो आइए विस्तार में जानते हैं कि Clickworker Kya Hai और Clickworker Se Paise Kaise Kamaye इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।
Online Registration For Work from Home
Clickworker क्या है?
क्लिक वर्कर एक USA Based कंपनी है जो कि एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट है। इस वेबसाईट पर विभिन्न कंपनियां अपने बडे-बडे प्रोजेक्ट क्लिक वर्कर पर डालती हैं जिन्हें बाद में यह छोटे-छोटे टास्क के रुप में लोगों को घर बैठे ऑनलाइन काम करने के लिए देती है, और लोगों को इस काम के लिए अच्छे पैसे भी देती है। Click Worker एक क्राउडसोर्सिंग वेबसाईट है यहाँ पर कोई कंपनी अपने प्रोजेक्ट के लिए Data Research, Product Detail बनाने और Survey लेने जैसे छोटे-छोटे Online काम कराती हैं।
जो लोग ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है। क्योंकि Clickworker प्लेटफॉर्म पर दिए जाने वाले कार्यों को पूरा करना बहुत आसान है। यह काम आप अपने मोबाइल से और लैपटॉप या कंप्युटर से आसानी से कर सकते हैं।
आपके फ्री टाइम में पैसे कमाने के लिए यह एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस प्लेटफॉर्म पर कितना समय व्यतीत करते हैं। जितना ज्यादा समय उतना ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
Clickworker डाउनलोड कैसे करें
जैसा कि आप जानते कि क्लिक वर्कर Mobile App और Website दोनों ही रूपों में उपलब्ध हैं। आप किसी भी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके पैसें कमा सकते है। नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप क्लिक वर्कर को डाउनलोड करने का तरीका बताया गया है।
- सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप सीधा प्लेस्टोर में पहुँच जाएंगे या फिर आप प्ले स्टोर में क्लिक वर्कर लिख कर सर्च भी कर सकते हैं।
- उसके बाद आपके सामने क्लिक वर्कर एप को डाउनलोड करने का या इंस्टॉल करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
- क्लिक वर्कर App को Install करने के लिए आपको Install वाले Option पर Click कर देना है।
- इंस्टाल के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करते ही कुछ ही समय में यह एप आपके मोबाईल में इंस्टॉल हो जाएगी।
Clickworker Sign Up करने का तरीका
- हम यहाँ आपको वेबसाईट में रजिस्टर कैसे करना है उसके बारे में बता रहे हैं। सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो यह आपको एक ऐसा पैसा कमाने वाली वेबसाइट के ऊपर ले जाएगा है यहाँ आपको Signup करने के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ता है।
- वेबसाईट ओपन होते ही आपको यहाँ पर आपकी सारी डिटेल डालनी है। जैसे आपका पूरा नाम, ईमेल आईडी इत्यादि।
- उसके बाद आपको क्लिक वर्कर की और से एक कंफर्मेशन ईमेल आपके ईमेल Address पर आएगा।
- आपको अपना Account चालू करने के लिए आपको Confirmation Email Address पर क्लिक कर देना हैं।
- जब आपका क्लिक वर्कर Account चालू हो जाए तो उसके बाद आपको क्लिक वर्कर एप के सेटिंग वाले Option में जाकर अपना प्रोफाइल एडिट करना होगा।
- प्रोफाइल बनाने के लिए आपको अपना प्रोफाइल फोटो, नाम, अड्रेस और जन्म मिति इत्यादि जानकारी भरनी होगी।
- इस पेज में आप अपना पासवर्ड, पता और तो और आप अपना Payment Withdrawal का तरीका भी Change कर सकते हैं।
Clickworker से पैसे कैसे कमाएं
क्लिक वर्कर में काम करके पैसे कमाने के कई तरीके हैं। जो कि काफी सरल और आसान हैं। इसमें आपको कई अलग अलग तरह के छोटे टास्क मिलते हैं जिनको पूरा करके आप डॉलर में कमाई कर सकते हैं। जैसे कि आपको अपनी सेल्फ़ी अपलोड करने के लिए कहा जा सकता है, आपके बच्चों की फ़ोटो अपलोड करने के लिए कहा जा सकता है।
आपने कोई pet यानि कि कोई जानवर रखा है तो उसकी फ़ोटो अपलोड करने को कहा जा सकता है, आपको अपनी वीडियोज़ बना के अपलोड करने को कहा जा सकता है, आप कोई सर्वे पूरा करने को कह सकते हैं, कोई औडियो रिकॉर्डिंग के कहा जा सकता है। ऐसे अलग अलग प्रकार के टास्क आपको इसमें दिए जाते हैं।
इस एप या वेबसाईट से पैसे कमाने का एक और बहुत बढ़िया तरीका है वो है Refer and Earn का। अगर आप इस एप को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ रेफ़र करते हैं तो उसके भी आपको 5 डॉलर मिलते हैं। तो इस प्रकार से भी यह भी कमाई का एक बहुत बढ़िया स्रोत है।
Clickworker UHRS प्लेटफॉर्म क्या है?
क्लिक वर्कर के द्वारा एक UHRS का प्लेटफॉर्म भी दिया जाता है जिसका फुल फॉर्म है Universal Human Relevance System। इस प्लेटफॉर्म पर भी काफी छोटे छोटे टास्क दिए जाते हैं जिनसे ऑनलाइन अर्निंग की जा सकती है।
Clickworker Real or Fake
यदि आप Clickworker Real or Fake सोच रहे हैं, तो आपको यह बता दें कि यह एक रियल पैसे कमाने वाला ऐप तथा वेबसाइट है। जो लोग इस पर पहले से घर बैठे काम कर रहे हैं उन्हें इस काम को करने के लिए Real मे भुगतान दिया जा रहा है।
मैं भी इस वेबसाईट पर काम कर चुका हूँ और अच्छी खासी अर्निंग भी कर रहा हूँ। इसके अलावा मैं और भी कई वेबसाईट के ऊपर काम कर रहा हूँ जिनके बारे में आपको आने वाले आर्टिकल में बताया जाएगा।
Clickworker से पैसे कैसे निकालें
- सबसे पहले क्लिक वर्कर लॉगिन करें।
- उसके बाद क्लिक वर्कर की Settings वाले Option पर Click करें।
- उसके बाद आपको नीचे क्लिक वर्कर Wallet का एक Option मिलता है, उस पर Click करें।
- यहाँ आपको आपकी Earning के साथ Withdrawal का Option भी मिलता है, उस पर Click करके आप पैसे Withdrawal कर सकते हैं।
क्लिक वर्कर से निम्नलिखित तरीकों से पैसे Withdrawal किये जा सकते हैं।
Paypal: अधिकांश देशों में पैसे Withdrawal करने के लिए Paypal एक अच्छा विकल्प है। Clickworker द्वारा हर सप्ताह Wednesday और Friday के बीच पैसे Withdrawal का प्रोसेस पूरा किया जाता है। Paypal से पैसे Withdrawal करने के लिए आपके पास Minimum 10$ या 10€ होनी चाहिए।
Payoneer~ Payoneer भी पैसे Withdrawal करने का एक तरीका है जिसका सुझाव क्लिक वर्कर देता है। ज्यादतर देशों के पास Payoneer की पहुंच है। आप दोनों में कोई भी ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं।
निष्कर्ष:
आज के इस आर्टिकल में आपको क्लिक वर्कर के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इसमें आपको Clickworker क्या है, Clickworker से पैसे कैसे कमाएं, Clickworker से पैसे कैसे निकालें, Clickworker को डाउनलोड कैसे करें, Clickworker में sign up कैसे करें इत्यादि सारे ऑप्शन के बारे में बताया गया है।
आशा करते हैं आपको यह जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी। अगर जानकारी अच्छी लगी तो इसको नीचे शेयर के बटन के ऊपर क्लिक करके अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिए और Refer and Earn के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा डॉलर अर्न कीजिए।
होमपेज: यहाँ क्लिक करें
यह भी पढ़ें: Honeygain App क्या है? Honeygain से पैसे कैसे कमाएं | पूरी जानकारी हिंदी में |
FAQ’s:
Clickworker क्या है?
क्लिक वर्कर एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। जिसके द्वारा आप छोटे छोटे टास्क को घर बैठे पूरा करके अच्छी ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं।
Clickworker से पैसे कैसे कमाएं?
इस वेबसाईट या एप में छोटे-छोटे टास्क दिए जाते हैं। जैसे कि अपनी फ़ोटोज़ को अपलोड करना, अपनी विडिओ को अपलोड करना, औडियो रिकॉर्डिंग जैसे टास्क को पूरा करके आप कमाई कर सकते हैं।