Site icon My Smartphones

CMF Phone 1 Specifications & Price in India | Nothing का CMF phone 1 हुआ भारत में लॉन्च जबरदस्त फीचर्स के साथ |

CMF Phone 1

CMF Phone 1

CMF Phone 1: ब्रिटिश कंपनी Nothing की सब ब्रांड कंपनी CMF ने अपना पहला फोन CMF Phone 1 के नाम से भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन भारत में एक युनीक डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इस फोन की चर्चा काफी टाइम से की जा रही थी। मीडियाटेक Dimensity 7300 5G के साथ यह फोन भारत में लॉन्च किया गया है। इस फोन की बिक्री 12 जुलाई से भारत में Flipkart पर और इसकी अफिशल वेबसाईट के ऊपर शुरू हो जाएगी।

आज के इस आर्टिकल में आपको CMF Phone 1 के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इस आर्टिकल में CMF Phone 1 Specifications और CMF Phone 1 Price in India के बारे में बताया गया है। अगर आप भी इस फोन की डिटेल में जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।

CMF Phone 1 Specifications:

बात करते हैं इस फोन के फीचर्स की तो सबसे पहले आपको बता दें की इस फोन IP52 की रेटिंग प्राप्त है। फोन को चार ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है। जिसमें Black, Orange, Blue और Light Green कलर्स शामिल हैं। इसमें मजे की बात यह है की फोन के बैक कवर्स Interchangeable back covers हैं। जिसको आप किसी manually किसी भी कलर के साथ interchange कर सकते हैं।

CMF Phone 1 कैमरा:

बात करते हैं इस फोन के कैमरा की तो इसमें डुअल कैमरा सेट अप दिया गया है। जिसका रियर कैमरा 50 मेगापिक्सेल का दिया गया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सेल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। और इसके अलावा इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सेल का दिया गया है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो जो कैमरा फीचर्स बाकी के स्मार्टफोनस में रहते हैं वो इसमें भी आपको मिलने वाले हैं।

CMF Phone 1 Camera || Image Credit: CMF

CMF Phone 1 डिस्प्ले:

अब बात आती है इस फोन की डिस्प्ले की तो इसमें 6.67″ की Super AMOLED LTPS डिस्प्ले दी गई है। जिसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 1080 x 2400 with 395 ppi है। फोन की ब्राइट नेस को 2000 nits तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz का रहेगा और साथ ही डिस्प्ले के ऊपर ही फिंगर प्रिन्ट सेन्सर देखने को मिलेगा।

CMF Phone 1 Display || Image Credit: CMF

CMF Phone 1 परफॉरमेंस:

परफॉरमेंस की बात करें तो यह फोन Android 14 पर रन करेगा। बाकी इसमें MediaTek Dimensity 7300 5G चिपसेट के साथ 2.5 GHz का octa core प्रोसेसर दिया गया है। बाकी इसमें रैम की बात करें तो यह फोन दो वेरियंट में उपलब्ध करवाया गया है। पहला 6 GB + 128 GB के साथ और दूसरा 8 GB + 128 GB के साथ उपलब्ध है। और इस फोन में मेमोरी कार्ड की सहायता से इस की मेमोरी को 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी और अन्य फीचर्स:

इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। जिसको आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फोन को चार्ज करने के लिए 33W का चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। लेकिन एक बात इसमें आपको बता दें की आउट ऑफ द बॉक्स आपको चार्जर इस फोन के साथ नहीं मिलने वाला है वो आपको अलग से खरीदना पड़ेगा।

इसके अलावा आपको बता दें की यह एक बहु ही गुड लूकिंग फोन है। इस फोन में डुअल सिम का इस्तेमाल किया जाता है। एक स्लॉट में सिम कार्ड और दूसरे में आप सिम कार्ड या फिर मेमोरी कार्ड दोनों में से एक इस्तेमाल कर सकते हैं।

CMF Phone 1 Price in India:

अब बात करते हैं इस फोन के प्राइस की तो इसका जो बेस माडल 6 GB + 128 GB के साथ है उसका प्राइस 15,999 रुपये है और दूसरा माडल 8 GB + 128 GB के साथ है उसका प्राइस 17,999 रुपये है। इस फोन की पूरी डिटेल इसकी official website के ऊपर भी चेक आउट कर सकते हैं। CMF Phone 1 Launch Date in India की बात करें तो यह फोन 9 जुलाई 2024 को भारत में लॉन्च हो चुका है और इसकी फर्स्ट सेल Flipkart पर 12 जुलाई 2024 से शुरू हो रही है।

यह भी पढ़ें: Lava Blaze x 5G Specifications | Lava का Blaze x 5G आएगा 64 MP कैमरा के साथ कम प्राइस में |

CMF Phone 1 डिटेल्स:

फोन का नाम CMF Phone 1
Launch Date9 July 2024
Article Updated on9 July 2024
SIM Dual SIM
ChipsetMediaTek Dimensity 7300 5G
Processor8-core up to 2.5 GHz
Rear Camera50 MP + portrait sensor
Front Camera16 MP
Display6.67” Super AMOLED LTPS
Screen Resolution1080 x 2400 with 395 ppi
Brightness2000 nits
Refresh rate120 Hz
RAM6GB & 8GB
Internal Memory128 GB
Memory cardup to 2 TB
Connectivity5G, WI-FI, Bluetooth 
OSAndroid 14
Battery5000 mAh
Charger33W 
Fingerprint SensorIn Display
Height164 mm
Width77 mm
Weight197 g / 202 g (standard / vegan leather)

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में आपको CMF Phone 1 के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इसमें आपको CMF Phone 1 Specifications और CMF Phone 1 Price in India के बारे में बताया गया है। आशा करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर जानकारी अच्छी लगी तो इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर सांझा कीजिए। अगर आपका कोई सुझाव या कोई सवाल है तो उसको कमेन्ट बॉक्स में लिख कर जरूर भेजिए।

होमपेज: यहाँ क्लिक करें

FAQ’s:

CMF Phone 1 भारत में कब लॉन्च हुआ?

यह फोन भारत में 9 जुलाई 2024 को लॉन्च किया गया।

CMF Phone 1 की सेल कब स्टार्ट हो रही है?

इस फोन की फर्स्ट सेल 12 जुलाई 2024 को Flipkart के ऊपर शुरू हो रही है।

CMF Phone 1 में रैम कितनी है?

इस फोन में 6 GB और 8 GB की रैम दी गई है।

Exit mobile version