Content Writing से पैसे कैसे कमाएं | जानिए Content Writing से पैसे कमाने के तरीके |

content writing, content writing jobs, what is content writing, content writing jobs work from home, freelance content writing jobs, content writing examples, what is content writing jobs, content writing samples, work from home content writing jobs, content writing se paise kaise kamaye, content writing se paise kaise kamaye in hindi

आज कल हर कोई इंसान घर बैठ कर काम करके पैसे कमाने के तरीके खोज रहा है। आजकल डिजिटल युग में काफी ऐसे ऑनलाइन अर्निंग के सोर्स आ चुके हैं कि आप आसानी से अगर मन लगा कर कोई भी काम को शुरू करते हैं तो आप उसमें से 30 से 40 हजार रुपए महीने के आसानी से निकाल सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में Content Writing के बारे में बताया गया। क्योंकि आजकल कंटेन्ट राइटिंग की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। और कंटेन्ट राइटर बहुत ज्यादा पैसा भी कमा रहे हैं। आज हम जानेंगे Content Writing से पैसे कैसे कमाएं और Content Writing से पैसे कमाने के तरीके यहाँ आपको बताए गए हैं। साथ ही आपको Content Writing क्या है के बारे में भी पूरी जानकारी दी गई है। अगर आप भी कंटेन्ट राइटिंग से पैसे कमाने का सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है इसको अंत तक जरूर पढ़िए।

Content Writing क्या है

कंटेन्ट राइटिंग का सीधा अर्थ है किसी टॉपिक के ऊपर एक आर्टिकल लिखना। जिसमें कि उस टॉपिक के बारे में पूरी रीडर को पूरी जानकारी हो सके। जब भी गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं तो उसके बारे में हमारे सामने बहुत सारे रिजल्ट आते हैं। यही वो आर्टिकल होते हैं जो कंटेन्ट राइटर के द्वारा लिखे होते हैं और इसी को कंटेन्ट राइटिंग कहते हैं। अब जैसे कि आप कंटेन्ट राइटिंग के ऊपर आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो यह भी कंटेन्ट राइटिंग ही की हुई है। आगे हम जानेंगे कंटेन्ट राइटिंग से पैसे कमाएं

Content Writing से पैसे कैसे कमाएं

कंटेन्ट राइटिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। जिन में से सब से अच्छा तरीका है कि आप अपना एक ब्लॉग बना कर उसमें कंटेन्ट राइटिंग करके उसमें आर्टिकल डाल सकते हैं। फिर उसको आप adsense के द्वारा monetize करवा के या और भी कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

Load WordPress Sites in as fast as 37ms!

इसके अलावा आप किसी दूसरे व्यक्ति के लिए कंटेन्ट राइटिंग का काम करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा भी आप अपने आर्टिकल में Affiliate marketing से भी कमाई कर सकते हैं। यानि कि आप दूसरे प्रोडक्टस को अपने आर्टिकल में प्रमोट करके भी पैसा कमा सकते हैं। एक कंटेन्ट राइटिंग से ही आप कई तरह से कमाई कर सकते हैं।

Content Writing से पैसे कमाने के तरीके

कंटेन्ट राइटिंग से आप किस प्रकार से और किन किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं उसके बारे में आपको नीचे जानकारी दी गई है। वैसे तो कंटेन्ट राइटिंग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन उन में से आपको कुछ तरीकों के बारे में बताया गया है।

Guest Post के द्वारा

कंटेन्ट राइटिंग में सब से अच्छा तरीका पैसे कमाने का Guest posting है। यह कंटेन्ट राइटिंग से पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है। इसमें आपको क्या करना होता है कि आपको किसी दूसरे वेबसाईट के लिए कंटेन्ट लिखना होता है। जितने भी कंटेन्ट आप दूसरी वेबसाईट के लिए लिखते हैं उस वेबसाईट का ओनर आपको आर्टिकल के हिसाब से या वर्डस के हिसाब से पेमेंट देता है। तो Guest post एक कंटेन्ट राइटिंग का बहुत ही अहम भाग है।

Blogpost के द्वारा

Blog post के द्वारा भी आप कंटेन्ट राइटिंग करके अच्छी इनकम कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना एक ब्लॉग बनाना होता है। यह ब्लॉग आप blogspot पर भी बना सकते हैं या फिर आप domain और होस्टिंग खरीद कर भी बना सकते हैं। इसमें आप अपना एक niche सिलेक्ट करके उसपे आप आर्टिकल लिख सकते हैं। फिर कुछ समय बाद जब अच्छा ट्रैफिक आने लगे तो उसको आप adsense के साथ monetize कर के अर्निंग कर सकते हैं। लेकिन इसमें कुछ समय जरूर लग सकता है।

Fiverr के द्वारा

आप चाहे तो Fiverr के ऊपर भी कंटेन्ट राइटिंग करके अच्छे पैसा कमा सकते हैं। आपको बता दें कि यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है यहाँ पर लोग एक प्रकार से अपने स्किल्स को बेच कर अच्छी करते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे freelancer और client भी अवैलबल रहते हैं। लोगों के पास जो भी सकिल है उस को इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डाल देते हैं और अच्छी अर्निंग करते हैं।

ऐसे ही आप अगर आपके पास भी कंटेन्ट राइटिंग का अच्छा इक्स्पीरीअन्स आ जाता है तो आप Fiverr जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी अच्छी ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं। Fiverr के ऊपर लोग 10 डॉलर से ले कर 50 डॉलर तक की कमाई एक आर्टिकल से कर रहे हैं।

Quora के द्वारा

जैसे कि Quora के बारे में भी आप सब ने सुना ही होगा। यह एक forum website है यहाँ पर लोग एक दूसरे के प्रश्नों के उत्तर देते हैं। यह एक कंटेन्ट राइटिंग का बहुत ही बड़ा प्लेटफॉर्म है। इसके ऊपर भी आप अपनी स्पेस बना कर उसको monetize करके इससे भी ऑनलाइन अर्निंग की जर्नी शुरू कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में आपको Content Writing के बारे में पूरे विस्तार से बताया गया है। जैसे कि Content Writing क्या है, Content Writing से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं, Content Writing से पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके हैं। आशा करते हैं आपको यह जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी और आप अपनी ऑनलाइन अर्निंग की जर्नी बहुत जल्द शुरू करेंगे।

अगर जानकारी अच्छी लगी तो नीचे शेयर के बटन के ऊपर क्लिक करके इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिए। ताकि और भी कोई घर बैठे पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जान सके और अपनी ऑनलाइन अर्निंग की जर्नी को शुरू कर सके।

होमपेज: यहाँ क्लिक करें

यह भी पढ़ें: Ysense क्या है? Ysense से पैसे कमाने के तरीके | What is Ysense? Ways to Earn Money by Ysense |

FAQ’s

Content Writing क्या है?

कंटेन्ट राइटिंग एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन अर्निंग करने का तरीका है। इसमें आप एक टॉपिक के ऊपर पूरी डिटेल में आर्टिकल लिखते हैं उसी को कंटेन्ट राइटिंग कहते हैं।

Content Writing करते समय कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए है?

कंटेन्ट राइटिंग करते समय कुछ विशेष बातों का बहुत ध्यान रखना चाहिए जैसे कि जिस टॉपिक पर भी हमें कंटेन्ट राइटिंग करनी है उसके बारे में पहले जानकारी हासिल करके रखनी चाहिए ताकि उस विषय के बारे में हम आसान भाषा में एक अच्छा आर्टिकल लिख सकें। जिसको हमारे रीडर्स को पढ़ने भी आसानी हो और उसे पूरी जानकारी भी प्राप्त हो।

Leave a Comment

Banksathi app से कमाएं घर बैठे 40000 रुपए हर महीने,जानिए कैसे Turtlemint Pro एप से घर बैठे इन्श्योरेन्स एजेंट बनें और 50 हजार महिना कमाएं। My First Partner एप से कमाएं घर बैठे पैसा बिना किसी इनवेस्टमेंट के।