Honor 200 Pro 5G Launched | Honor का 200 प्रो 5G फोन 5000 mAh की बैटरी, 100W के सुपर चार्जर के साथ हुआ भारत में लॉन्च |

Honor 200 Pro 5G: Honor का 200 प्रो 5G फोन को 24 जून को भारत में लॉन्च करने का अप्रूवल मिल चुका था। काफी लंबे समय के इंतजार के बाद आखिर कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 18 जुलाई 2024 को भारत में लॉन्च कर ही दिया है। यह फोन MagicOS 8.0 के साथ और 5000 mAh की तगड़ी बैटरी के साथ भारत में पेश किया गया है।

आज के इस आर्टिकल में आपको Honor 200 Pro 5G के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। अगर आप भी इस फोन को लेने का विचार कर रहे हैं तो एक बार इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ लीजिए। क्योंकि इस आर्टिकल में आपको Honor 200 Pro 5G Specifications और Honor 200 Pro 5G Price in India के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

Honor 200 Pro 5G Specifications:

Honor का 200 प्रो स्मार्टफोन बहुत ही जबरदस्त फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। फोन को तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया गया है। जिसमें Ocean Cyan, Moonlight White और Black कलर्स शामिल हैं। यह फोन Android 14 के ऊपर रन कर रहा है। यह एक डुअल सिम 5G स्मार्टफोन है जिसमें दोनों सिम के ऊपर इंटरनेट की सुविधा को यूज किया सकता है।

Honor 200 Pro 5G डिस्प्ले:

फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसकी 6.78″ की फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन रेसोल्यूशन FHD+ 2700×1224 पिक्सेसल का है। इस फोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz का दिया गया है। इस स्मार्टफोन की ब्राइट नेस को 4000 nits तक धूप में बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इसका फिंगर प्रिन्ट सेंसर इसकी डिस्प्ले के ऊपर ही देखने को मिलेगा।

Honor 200 Pro Display || Image Credit: Honor

Honor 200 Pro 5G कैमरा:

अब बात आती है इसके कैमरा की तो इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेट अप दिया गया है। इस का अंडाकार कैमरा मॉड्यूल देखने में बहुत ही अट्रैक्टिव और गुड लूकिंग है। इसका रियर कैमरा 50 MP का दिया गया है। इसके अलावा 50 MP का Telephoto कैमरा और 12 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इस कैमरा की मदद से Digital zoom 50x तक किया जा सकता है। इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसके फ्रंट में 50MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। जो की अच्छी क्वालिटी की सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए बहुत ही जबरदस्त है।

Load WordPress Sites in as fast as 37ms!
Honor 200 Pro Camera || Image Credit: Honor

फोन के अंदर Moving Photo, Portrait, Time-lapse, Filter, Capture smiles, Mirror reflection, Timer, Gesture control, Night,Watermark, HIGH-RES, Multi-Video इत्यादि कैमरा फीचर्स भी शामिल हैं।

Honor 200 Pro 5G परफॉरमेंस:

अब बात आती है इसकी परफॉरमेंस की तो इस फोन में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ 3 GHz का Octa Core प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एक ही वेरियंट में उपलब्ध है। जिसमें 12 GB रैम और 512 GB की इन्टर्नल मेमोरी शामिल है। यह फोन Android 14 के ऊपर रन करेगा।

Honor 200 Pro 5G बैटरी और अन्य फीचर्स:

बात करें इस फोन की तगड़ी बैटरी की तो इस फोन में 5200mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है और इसको चार्ज करने के लिए बहुत ही पावर फुल चार्जर की सुविधा दी गई है। इस फोन के साथ 100W का सुपर चार्जर दिया गया है जिसके साथ कुछ ही मिनटों में फोन का आसानी से चार्ज किया जा सकता है। साथ ही इसका अलावा 66W का वायरलेस चार्जर सपोर्ट भी दिया गया है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन काफी एआई फीचर्स के साथ लैस है। फोन को IP55 की रेटिंग भी दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में Gravity Sensor, Infrared Sensor, Fingerprint Sensor, Ambient Light Sensor, Proximity Sensor, Accelerometer, Gyro, Compass, Ultrasound Proximity इत्यादि सेंसर्स की सुविधा भी दी गई है।

यह फोन एक डुअल सिम फोन है और दूसरी सिम के ऊपर भी इंटरनेट की सुविधा को इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा आउट ऑफ द बॉक्स आपको Phone(Built-in battery), HONOR SuperCharge, Type-C Cable, TPU Protective cover, Quick Start Guide, Eject Tool , Warranty Card, TP protective film (Attached on the phone before delivery)

Honor 200 Pro 5G Price in India:

अब बात करते हैं इस शानदार स्मार्टफोन के प्राइस की तो इस फोन की 20 जुलाई 2024 से सेल शुरू हो चुकी है आप Amazon के ऊपर भी चेक आउट कर सकते हैं और इसकी अफिशल वेबसाईट के ऊपर भी चेक आउट कर सकते हैं। Amazon के ऊपर इसका प्राइस 57,998 रुपये दिया गया है।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 4 5G Launched | वनप्लस का Nord 4 आ चुका है जबरदस्त कैमरा क्वालिटी और 100W SUPERVOOC चार्जर के साथ |

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में आपको Honor 200 Pro 5G के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इसमें आपको Honor 200 Pro 5G Specifications और Honor 200 Pro 5G Price in India के बारे में बताया गया है। आशा करते हैं आपको यह जानकारी जरूर फायदेमंद लगी होगी। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिए। अगर आपका कोई सुझाव या कोई सवाल है तो उसको नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर कमेन्ट कीजिए।

होमपेज: यहाँ क्लिक करें

FAQ’s:

Honor 200 Pro 5G कब लॉन्च किया गया?

इस फोन को 18 जुलाई 2024 को भारत में लॉन्च किया गया।

Honor 200 Pro 5G की सेल कब से शुरू हुई?

इस फोन की पहली सेल 20 जुलाई 2024 को Amazon के ऊपर शुरू की गई।

Honor 200 Pro 5G में रैम कितनी है?

इस फोन में 12 GB की रैम दी गई है।

Leave a Comment

Redmi का Note 14 Pro स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300-Ultra चिपसेट के साथ लॉन्च Redmi Note 14 5G स्मार्टफोन सुपर कैमरा और सुपर एआई फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च Poco C75 भारत में लॉन्च को तैयार 50 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ आएगा ये स्मार्टफोन | Moto G35 5G आ रहा है 50 MP कैमरा के साथ सभी के बजट में | iQOO 13 5G हुआ लॉन्च Android 15 और 1 TB स्टोरेज के साथ |