Site icon My Smartphones

Honor 200 Pro Specifications | भारत में भी बहुत जल्द लॉन्च होगा Honor 200 Pro अपने जबरदस्त फीचर्स के साथ |

Honor 200 Pro

Honor 200 Pro

Honor 200 Pro: चीन में लॉन्च होने के बाद Honor 200 Pro अब बहुत जल्द भारत में अपनी एंट्री करेगा। यह फोन Honor 200 सीरीज का हिस्सा है और इसको BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। भारत में किसी भी प्रोडक्ट की एंट्री के लिए BIS सर्टिफिकेशन जरूरी है। यह फोन MagicOS 8.0 के साथ भारत में एंट्री लेगा। भारत में launching के लिए इस फोन को 24 जून 2024 को अप्रूवल मिल चुका है।

आज के इस आर्टिकल में आपको Honor 200 Pro के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी दी जाएगी। अगर आप भी इस फोन के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए। क्योंकि इसमें Honor 200 Pro Specifications और इसके रिव्यू के बारे में पुर जानकारी दी गई है।

Honor 200 Pro Specifications:

आनर का 200 प्रो स्मार्टफोन बहुत ही जबरदस्त और धांसू फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च होगा। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया जाएगा। जिसमें Ocean Cyan, Moonlight White, Black कलर्स शामिल रहेंगे। MagicOS 8.0 के साथ यह फोन उपलब्ध रहेगा जो की Android 14 पर बेस्ड होगा। यह फोन में डुअल सिम का इस्तेमाल किया जा सकेगा और सीके दूसरे सिम के ऊपर भी इंटरनेट यूज किया जा सकेगा।

Honor 200 Pro कैमरा:

कैमरा की बात करते हैं तो इस फोन मे ट्रिपल कैमरा सेट अप दिया गया है। इसके बैक में मेन कैमरा 50 मेगापिक्सेल का दिया गया है और इसके अलावा 50 मेगापिक्सेल का telephoto कैमरा और 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। यह कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। वीडियो का रेसोल्यूशन 3840 × 2160 pixels का रहेगा। इसके फ्रंट में भी 50 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है और ये भी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा।

Honor 200 Pro Camera || Image Credit: Honor

Honor 200 Pro डिस्प्ले:

अगर बात करें इसकी डिस्प्ले की तो इसमें 6.78 inches की FHD डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 2700×1224 पीक्सेल्स का दिया गया है। यह स्क्रीन 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ और इसकी ब्राइट नेस को 4000 nits तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इसकी डिस्प्ले के ऊपर ही आपको फिंगर प्रिन्ट सेंसर देखने को मिलेगा।

Honor 200 Pro Display || Image Credit: Honor

Honor 200 Pro परफॉरमेंस:

इस फोन की परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ 3 GHz, Octa Core प्रोसेसर दिया गया है। जिसके साथ आपको हाई क्वालिटी की परफॉरमेंस देखने को मिलेगी। और अभी तक मिली हुई जानकारी के अनुसार यह फोन एक ही वेरियंट में उपलब्ध है। जिसमें 12GB की रैम और 512GB की इन्टर्नल मेमोरी दी गई है।

बैटरी और अन्य फीचर्स:

बैटरी के बारे में आपको बता दें की इस फोन में जबरदस्त बैटरी के साथ साथ जबरदस्त चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है। इस फोन में 5200 mAh की बैटरी दी गई है और फोन को चार्ज करने के लिए 100W का Fast Charging सपोर्ट दिया गया है और इसके अल्वा 66W का Wireless Charging सपोर्ट भी दिया गया है।

इसके अलावा अन्य फीचर्स में आपको बता दें की एज एक 5G स्मार्टफोन है। जिसको IP55 की रेटिंग दी गई है। इसमें Accelerometer, Gyro, Compass, Ultrasound Proximity जैसे सेंसर भी दिए गए हैं। इसके अलावा मेमोरी कार्ड और एफएम रेडियो की सुविधा इसमें आपको नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Redmi 13 5G Specifications | Redmi 13 5G बहुत जल्द 108MP कैमरा के साथ कम बजट में होगा लॉन्च |

Honor 200 Pro Price in India:

Honor 200 Pro Price in India के बारे में बात करें तो अभी तक इसकी official website के ऊपर भी इसका प्राइस मेन्शन नहीं किया गया है क्योंकि अभी यह फोन भारत में लॉन्च ही नहीं हुआ है। इसकी लॉन्च डेट की बात करें तो इस फोन को 18 जुलाई 2024 (expected date ) को भारत में लॉन्च किया जा रहा है। इसका टीज Amazon के ऊपर भी जारी कर दिया गया है।

Honor 200 Pro डिटेल्स:

फोन का नाम Honor 200 Pro
Launch Date 18 July 2024
Article Updated on 8 July 2024
OSAndroid v14
Thickness8.2 mm
Weight199 g
Fingerprint SensorIn Display
Screen Size6.78 inches
Screen ResolutionFHD+ 2700×1224
Refresh Rate120 Hz
Brightness4000 nits
ChipsetSnapdragon 8s Gen 3
Processor3 GHz, Octa Core Processor
RAM12 GB
Internal Memory256 GB
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Battery5200 mAh Battery
Charger100W Fast Charging
Wireless Charging66W
SIMDual SIM

यह भी पढ़ें: Motorola Razr 50 Ultra Launch Date in India | Gemini और Moto AI जैसे फीचर्स से लैस मोटोरोला का स्मार्टफोन होने वाला है लॉन्च |

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में आपको Honor 200 Pro के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। हालांकि इसके प्राइस और Honor 200 Pro Launch Date in India के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन आपको Honor 200 Pro Specifications के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। आशा करते हैं आपको Honor 200 Pro के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी इस आर्टिकल से मिल चुकी होगी।

अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर सांझा कीजिए और अगर आपका कोई सुझाव या कोई सवाल है तो उसको आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर के हमें भेज सकते हैं।

होमपेज: यहाँ क्लिक करें

FAQ’s:

Honor 200 Pro कब लॉन्च होने वाला है?

इस फोन के भारत में लॉन्च होने की खबर अभी तक नहीं मिल पाई है। लेकिन 24 जून 2024 को इसको भारत में launching का अप्रूवल मिल चुका है।

Honor 200 Pro का प्राइस कितना होगा?

अभी इसकी कीमत को इसकी अफिशल वेबसाईट के ऊपर भी मेन्शन नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है इसका प्राइस 45,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये के बीच में हो सकता है।

Honor 200 Pro में रैम कितनी है?

इस फोन में 12GB की रैम दी गई है।

Exit mobile version