Site icon My Smartphones

Honor Magic V Flip 5G Specifications | Honor का मैजिक फोन हुआ लॉन्च AI फीचर्स से है भरपूर ।

Honor Magic V Flip

Honor Magic V Flip

Honor Magic V Flip स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है। यह स्मार्टफोन फोलडेबल है और AI फीचर्स के साथ लैस है। Honor के स्मार्टफोन हाल फिलहाल में जो भी लॉन्च हो रहे हैं उनमें AI के फीचर्स भर भर के दिए गए हैं। हालांकि प्राइस इनका जरूर थोड़ा सा ज्यादा रहता है। लेकिन उतना ही फीचर्स के साथ लैस रहते हैं।

अगर आप भी Honor Magic V Flip के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। इस आर्टिकल में आपको Honor Magic V Flip Specifications और Honor Magic V Flip Price in India के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।

Honor Magic V Flip Specifications:

Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 के जबरदस्त चिपसेट के साथ honor का यह फोल्ड होने वाला फोन मार्किट में उतारा गया है। इस फोन का डिजाइन और इसका लुक इतना जबरदस्त है की ग्राहकों के मन को बहुत भा रहा है। अच्छी लुक के साथ साथ यह स्मार्टफोन काफी स्लिम भी है।

Honor Magic V Flip कैमरा:

Honor Magic V Flip के इस फोलडेबल स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप के साथ इसमें बैक में 50 मेगापिक्सेल और 12 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। और इसमें सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में भी 50 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। Sony IMX890 का सेंसर होने की वजह से कैमरा की क्वालिटी बहुत ही जबरदस्त होने वाली है।

Honor Magic V Flip Camera

Honor Magic V Flip डिस्प्ले:

Honor के यह स्मार्टफोन डुअल डिस्प्ले और फोलडेबल डिस्प्ले के साथ आया है। इस फोन का स्क्रीन साइज़ 6.8 inch है और इसमें OLED Screen दी गई है। इस का स्क्रीन रेसोल्यूशन 1080 x 2520 pixels का बहुत ही जबरदस्त दिया गया है। Corning Gorilla Glass के साथ यह protected है और 120 Hz का इसका रिफ्रेश रेट है।

Honor Magic V Flip DIsplay

Honor Magic V Flip बैटरी:

बैटरी के मामले में यह फोन थोड़ा सा कम दिखाई दे रहा है। आज कल यहाँ 5000 या 6000 mAH की बैटरी देखने को मिलती है। लेकिन ऐसा इस फोन में नहीं है। इस फोन में आपको 4800 mAH की बैटरी देखने को मिल रही है। जिसको की average कहा जा सकता है। और इसके साथ 66W का Fast Charging सपोर्ट दिया गया है। जिसके साथ ईज़ली अपने फोन को कुछ ही समय में चार्ज किया जा सकता है।

Honor Magic V Flip अन्य फीचर्स:

Honor Magic के अन्य फीचर्स की बात करें तो यह फोन Android v14 के साथ आया है। इस फोन का वजन भी केवल 193 g है। इसके साइड में आपको फिंगर प्रिन्ट सेन्सर देखने को मिलेगा।

परफॉरमेंस के मामले में भी यह फोन किसी से कम नहीं है क्योंकि इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 Chipset के साथ 3.2 GHz, Octa Core Processor दिया गया है। रैम इसमें 12 GB दी गई है और इन्टर्नल मेमोरी 256 GB की दी गई है। जो की फ़ोटोज़ और वीडियोज़ सेव करने के काफी पर्याप्त होती है। मेमोरी कार्ड स्लॉट इसमें आपको नहीं मिलेगा।

Honor Magic V Flip Price in India:

Honor के इस फोन के प्राइस की बात की जाए तो यह फोलडेबल है इसके फीचर्स के हिसाब से इस फोन की कीमत 55000 रुपये से लेकर 60000 रुपये के बीच में हो सकती है। क्योंकि अभी तक इसकी official website पर भी इसकी कीमत का कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन जानी मानी वेबसाईट smartprix के अनुसार इस फोन की कीमत 57,990 रुपये हो सकती है।

Honor Magic V Flip डिटेल्स:

Honor Magic V Flip के पूरी डिटेल्स और फीचर्स नीचे टेबल में चेक कीजिए।

फोन का नाम Honor Magic V Flip
Launch Date 13 जून 2024
Updated on 13 जून 2024
Android VersionAndroid v14
Thickness: 7.2 mm
Weight193 g
SensorSide Fingerprint Sensor
Display6.8 inch, OLED Screen
Screen Resolution1080 x 2520 pixels
Camera50 MP + 12 MP Dual Rear Camera with OIS
Front Camera50 MP
ChipsetQualcomm Snapdragon 8+ Gen1 Chipset
Processor3.2 GHz, Octa Core Processor
RAM12 GB RAM
Inbuilt Memory256 GB
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Battery4800 mAh Battery
Charger66W Fast Charging
Price57,990 रुपये

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में आपको Honor Magic V Flip के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी दी गई है। इसमें आपको बताया गया है Honor Magic V Flip Full Features और Honor Magic V Flip Price in India के बारे में। आशा करते हैं आपको इस आर्टिकल में आपको जानकारी पूरी मिल चुकी है जो की आपके लिए बहुत helpful हुई होगी।

अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर सांझा कीजिए। अगर आपका कोई सवाल है या अपना कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके हमें पूछ सकते हैं। आपका कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यकाद।

होम पेज यहाँ क्लिक करें
One plus Nord CE 4 5Gयहाँ क्लिक करें
Realme GT 6Tयहाँ क्लिक करें

FAQ’s:

Honor Magic V Flip कब लॉन्च हुआ?

यह फोन 13 जून 2024 को लॉन्च हुआ और इसकी पहली सेल 21 जून 2024 को होगी।

Honor Magic V Flip में रैम कितनी दी गई है?

इस फोन में 12 GB रैम और 512 GB इन्टर्नल मेमोरी दी गई है। मेमोरी कार्ड स्लॉट की ऑप्शन इस फोन में नहीं मिलेगी।

Honor Magic V Flip में फ्रंट कैमरा कितना है?

इस फोन में फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सेल का दिया गया है।

Exit mobile version