Site icon My Smartphones

Honor X9b Specifications, Price and Launch Date in India | Honor ने किया फोन लॉन्च 108 MP के साथ, जानिए कीमत |

Honor X9B

Honor X9B

Honor X9b जबरदस्त फीचर्स के साथ में भारत में लॉन्च हो चुका है। इस फोन की स्क्रीन को को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। Honor X9b एक बहुत ही स्लिम और लाइट वेट फोन है। इस 5G फोन को 5800 mAH की लॉंग लास्टिक बैटरी के साथ भारतीय मार्किट में उतारा गया है। इसकी जो डिस्प्ले है वो ड्रॉप रीज़िस्टन्स है। लॉन्च की बात करें तों इस फोन को 14 फरवरी 2024 को लॉन्च कर दिया गया है। इसलिए इसे Amazon या Flipkart की वेबसाईट से खरीदा जा सकता है। Honor X9b Spectification और Honor X9b Price के बारे में जानकारी आपको नीचे दी गई है।

Honor X9b Specification:

Honor X9b फोन में 8 GB RAM दी गई है और इसकी इन्टर्नल मेमोरी 256 GB की है। जिससे के साथ इस फोन में काफी विडिओज और फ़ोटोज़ को आप स्टोर कर सकते हैं। अगर बात करें इसके प्रोसेसर की तो इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 Chipset का 2.2 GHz, Octa Core Processor दिया गया है। और साथ ही इसकी डिस्प्ले के ऊपर आपको Fingerprint Sensor देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसके पूरे फीचर्स की जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए टेबल को चेक कर सकते हैं।

FeatureDescription
General
Operating SystemAndroid v13
Thickness7.98 mm
Weight185 g
Fingerprint SensorIn Display
Display
TypeAMOLED
Size6.78 inches
Resolution1220 x 2652 pixels
Pixel Density431 ppi
Brightness1200 nits
Refresh Rate120 Hz
DesignPunch Hole
Camera
Rear Camera108 MP + 5 MP + 2 MP Triple
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera16 MP
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 6 Gen1
ProcessorOcta Core, 2.2 GHz
RAM8 GB
Inbuilt Memory256 GB
Memory Card SlotNot Supported
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.1
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
IR BlasterYes
Battery
Capacity5800 mAh
Charger35W SuperCharge
Extra
FM RadioNo
Headphone JackNo 3.5mm

Honor X9b Camera:

इस स्मार्टफोन में बहुत ही जबरदस्त कैमरा क्वालिटी आपको देखने को मिलेगी क्यों की इसमें आपको दिया गया है 108 MP + 5 MP + 2 MP Triple Rear Camera और इसके फ्रन्ट में 16 MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 4K @ 30 fps UHD की Video Recording की जा सकती है।

Honor X9b Battery:

बैटरी आपको इस स्मार्टफोन में बहुत ही धाकड़ मिलने वाली है। इसमें 5800 mAh Battery मिलेगी जिसके साथ आपको इसका बैटरी बैक अप बहुत अच्छा मिलेगा। इसके साथ ही इसको चार्ज करने के लिए 35W का SuperCharge चार्जर दिया गया है। इसकी सहायता से आप अपने फोन को 25 से 30 मिनट के बीच में फुल चार्ज कर सकते हैं।

Honor X9b Display:

Honor X9b के इस फोन में 6.78 inch, AMOLED Screen की डिस्प्ले दी गई है जिसका 120 Hz Refresh Rate रहेगा। इसकी 1220 x 2652 pixels क्वालिटी है। साथ ही इसकी डिस्प्ले के ऊपर आपको फिंगरप्रिंट सेन्सर देखने को मिलेगा।

Honor X9b Price in India:

बात करते हैं इसकी कीमत की तो जिस हिसाब से इसमें आपको फीचर्स मिल रहे हैं उस हिसाब से इसकी कीमत बहुत ही जायज रखी गई है। इसको आप केवल 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Amazon या Flipkart की वेबसाईट से खरीदने पर आपको इसके ऊपर कोई ना कोई ऑफर भी देखने को मिल सकता है। उसके लिए आप इन वेबसाईटस को विज़िट कर सकते हैं।

Honor X9b में कौनसे फीचर्स नहीं मिलेंगे:

बात करते हैं की इस स्मार्टफोन में ऐसे कौनसे फीचर्स हैं जो आपको नहीं मिलेंगे। पहले नंबर पे आपको इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं मिलने वाला है। इसलिए आप इसकी मेमोरी को और नहीं बढ़ा सकते हैं। और इसके अलावा FM Radio की सुविधा भी इसमें नहीं मिलेगी और ना ही 3.5mm Headphone Jack मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Apple करेगा लॉन्च सस्ता iPhone, लीक हुई तस्वीरें और फीचर्स |

Xiaomi 14 Ultra आ गया iPhone का मुकाबला करने |

FAQ’s:

Honor X9b का प्राइस कितना है?

इस फोन का प्राइस 25,999 रुपये रखा गया है। जो की इसके फीचर्स के हिसाब से बहुत ही जायज है।

Honor X9b में RAM कितनी है?

इस स्मार्टफोन में 8 GB RAM और 256 GB इन्टर्नल मेमोरी दी गई है।

Exit mobile version