Site icon My Smartphones

iPhone SE4 Specifications, Launch Date, Price in India | Apple करेगा लॉन्च सस्ता iPhone, लीक हुई तस्वीरें और फीचर्स |

iPhone SE4

iPhone SE4

iPhone SE4 को लॉन्च करने की तैयारी Apple की तरफ से शुरू हो चुकी है। iPhone SE3 को कंपनी के द्वारा 2022 में लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ये नए 5G फोन को लॉन्च करने की तैयारी में जुट चुकी है। जैसा की सभी जानते हैं की इसके पिछले iPhone SE3 को लोगों ने खासा पसंद नहीं किया था। इसलिए इस फोन में उससे बेहतरीन फीचर्स कम प्राइस में मिलने की उम्मीद है। मिली जानकारी के अनुसार iPhone SE4 का डिजाइन आईफोन 16 से काफी हद तक मिलता जुलता होगा।

iPhone SE4 Specifications:

मिली हुई खबरों के अनुसार कंपनी इस फोन में तमाम वो फीचर्स जोड़ने वाली है जो पहले कभी SE सीरीज में नहीं दिए गए। इस आईफोन में डाइनेमिक आइलेंड डिस्प्ले के समेत बहुत सारे तगड़े फीचर्स मिल सकते हैं। एप्पल ने इस डिस्प्ले को iPhone 14 प्रो में सबसे पहले यूज किया था।

कैमरा की बात करें तो इसमें सिंगल कैमरा सेट अप ही मिलने वाला है। इसमें Rear कैमरा 12 मेगापिक्सेल का और Front कैमरा भी 12 मेगापिक्सेल का मिल सकता है। लीकस के मुताबिक iPhone SE4 में 6.1 इंचस का OLED पेनल मिलेगा। इसके अलावा बैटरी की बात करें तो माना जा रहा है की इसमें आईफोन 14 जितनी बैटरी मिल सकती है जो की 3279 mAH की हो सकती है। और इसमें कौन कौन से फीचर आपको मिलेंगे नीचे दिए गए टेबल में iPhone SE4 Specifications चेक कर सकते हैं।

AspectDescription
Display6.1-inch OLED screen
Resolution: 750 x 1580 pixels
Pixel Density: 441 ppi
Contrast Ratio: 1,400:1 (typical)
Features: True Tone Display, Wide Colour Display (P3), Haptic Touch
Maximum Brightness: 625 nits
CameraRear Camera: 12 MP with Optical Image Stabilization (OIS)
Video Recording: 4K Ultra HD
Front Camera: 12 MP
TechnicalChipset: Apple Bionic A15
Processor: Hexa Core running at 3.22 GHz
RAM: Not specified
Internal Storage: 64 GB
Memory Card Support: Not supported
ConnectivityNetwork: 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth: v5.3
Wi-Fi: Yes
NFC: Yes
Port: Lightning
BatteryCharging: 18W Fast Charging
Wireless Charging: Works with Qi Chargers
ExtraFM Radio: Not supported
3.5mm Headphone Jack: Not available

iPhone SE4 Price:

प्राइस की बात करें तो 2022 में लॉन्च किए गए iPhone SE3 फोन की कीमत 44,000 रुपये के आस पास थी। माना जा रहा है की इस फोन की कीमत 50,000 रुपये से ले कर 60,000 के बीच में हो सकती है।

iPhone SE4 Launch Date:

iPhone SE4 फोन के बेसब्री से इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए खुशखबरी की बात यह है की लीकस के अनुसार कंपनी इस फोन को अगले साल में लॉन्च कर सकती है। क्योंकि अगर कंपनी ने इस फोन को इस साल लॉन्च करना होता तो इसके हमारे पास ढेर सारे लीकस आ चुके होते। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। इसलिए माना जा रहा है की यह फोन मार्च 2025 तक लॉन्च हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Xiaomi 14 Ultra आ गया iPhone का मुकाबला करने |

Vivo V30 आने वाला है जबरदस्त फीचर्स के साथ, जानिए क्या है कीमत |

FAQ’s:

iPhone SE4 का प्राइस कितना है?

इस फोन का प्राइस 50,000 रुपये से ले कर 60,000 के बीच में हो सकता है।

iPhone SE4 कब लॉन्च होगा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है की यह फोन मार्च 2025 तक लॉन्च हो सकता है।

Exit mobile version