Site icon My Smartphones

iQOO 13 5G Specifications | iQOO 13 5G हुआ लॉन्च Android 15 और 1 TB स्टोरेज के साथ |

iQOO 13 5G

iQOO 13 5G

iQOO 13 5G: चीनी कंपनी वीवो के सब ब्रांड iQOO ने अपना नया स्मार्टफोन iQOO 13 5G भारत में 3 दिसंबर 2024 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की तरफ से इस फोन को अपनी अफिशल वेबसाईट और ऐमज़ान के ऊपर पहले ही टीज कर दिया था। कंपनी ने इस फोन को एंड्रॉयड 15 और 1 TB इन्टर्नल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है।

इस फोन की लुक बहुत ही शानदार है। आज के इस आर्टिकल में iQOO 13 5G Specifications और iQOO 13 5G Price के बारे में बताया गया है। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।

iQOO 13 5G डिस्प्ले:

सब से पहले बात करेंगे इस जबरदस्त फोन की डिस्प्ले की तो इस फोन में 6.82 inches की बड़ी AMOLED डिस्प्ले Capacitive multi-touch स्क्रीन 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। फोन की पीक ब्राइटनेस को 4500nits तक बढ़ा सकते हैं। साथ ही इसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 3168 × 1440 पीक्सेल्स का दिया गया है। बड़ी स्क्रीन के साथ गेमिंग का बहुत ही अच्छा अनुभव रहेगा।

iQOO 13 5G कैमरा:

कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेट अप दिया गया है। जिसमें प्राइमेरी कैमरा 50 MP का सेकन्डेरी कैमरा भी 50 MP का और थर्ड कैमरा भी 50 MP का दिया गया है। फोन का कैमरा मॉड्यूल देखने में बहुत ही अट्रैक्टिव लगता है। ट्रिपल कैमरा के साथ ही एक फ्लैश दी गई है। इसके अलावा इसके फ्रन्ट में 32 MP का कैमरा दिया गया है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस फोन में Snapshot, Night, Portrait, Photo, Video, High resolution, Pano, Ultra HD Document, Slo-mo, Time-lapse, Long Exposure, Supermoon, Astro, Tilt-shift, Pro photo, Pro video, Live Photo इत्यादि फीचर्स दिए गए हैं।

iQOO 13 5G परफॉरमेंस:

बात आती है इस फोन की परफॉरमेंस की तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite Chipset के साथ 4.32 GHz, Octa Core Processor दिया गया है। जिसके साथ फास्ट प्रोसेसिंग का अच्छा अनुभव मिलने वाला है। इसके अलावा इस फोन को 3 वेरियंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें 12GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB वाले वेरियंट शामिल हैं। यह फोन Android 15 के ऊपर रन करेगा।

iQOO 13 5G बैटरी:

इस फोन में डिस्प्ले, कैमरा और इसकी परफॉरमेंस तो काफी अच्छे मिल रहे हैं साथ ही इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 6150 mAh की तगड़ी बैटरी भी दी गई है। साथ ही इसके चार्जिंग की बात करें तो इसमें 120W का फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

iQOO 13 5G अन्य फीचर्स:

बाकी इस फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन में IP68 & IP69 की रेटिंग दी गई है। जो कि डस्ट और पानी से इसको प्रोटेक्ट करेगा। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में दिया गया है। जिसमें Legend, Alpha और Nardo Grey कलर्स शामिल हैं। यह एक डुअल सिम 5G स्मार्टफोन है।

iQOO 13 5G Price:

अब बात आती है इस फोन की कीमत की तो इस फोन के तीन वेरियंट उपलब्ध हैं। पहला वेरियंट 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ है जिसका प्राइस 47,299 रुपए रखा गया है। दूसरा वेरियंट 16 GB रैम और 512 GB स्टोरेज के साथ है जिसका प्राइस 55,499 रुपए रखा गया है, तीसरा वेरियंट 16 GB रैम और 1 TB स्टोरेज के साथ है जिसका प्राइस 60,999 रुपए रखा गया है। इस की पूरी डिटेल आप इसकी official website और amazon के ऊपर भी चेक आउट कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में iQOO 13 5G specifications और iQOO 13 5G Price के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। आशा करते हैं आपको यह जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी। अगर जानकारी अच्छी लगी तो नीचे शेयर के बटन के ऊपर क्लिक करके इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

होमपेज: यहाँ क्लिक करें

यह भी पढ़ें: Realme V60 Pro Specifications | Realme V60 Pro हो चुका है लॉन्च 50 MP कैमरा के साथ, जानिए इसकी कीमत के बारे में |

FAQ’s:

iQOO 13 5G को कब लॉन्च किया गया?

इस फोन को 3 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया गया।

iQOO 13 5G में कितनी रैम दी गई है?

इस फोन में 12 GB और 16 GB की रैम दी गई है।

Exit mobile version