Site icon My Smartphones

iQOO Neo 10 Launched | Android 15 और 6100 mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च iQOO का नया स्मार्टफोन |

iQOO Neo 10

iQOO Neo 10

iQOO Neo 10: iQOO ने अपने नए दो स्मार्टफोन iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 Pro को हाल ही में चीन में लॉन्च कर दिया है। इस जबरदस्त स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 और 6100 mAh की तगड़ी बैटरी के अलावा और भी कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। चीन में इस फोन को पांच वेरियंट में लॉन्च किया गया है। जिसकी जानकारी आपको आगे आर्टिकल में बताई गई है। \

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे iQOO Neo 10 स्मार्टफोन के बारे में। इस आर्टिकल में iQOO Neo 10 Specifications और iQOO Neo 10 Price के बारे में बात की गई है। अगर आप इसकी पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए।

iQOO Neo 10 डिस्प्ले:

सब से पहले बात करें इस फोन की डिस्प्ले की यो आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में 6.78 inch की LTPO AMOLED Screen डिस्प्ले 144 Hz Refresh Rate के साथ दी गई है। इस फोन की पेएक ब्राइटनेस को 4500 nits तक बढ़ाया जा सकता है। फोन का स्क्रीन रेसोल्यूशन भी 1260 x 2800 pixels का दिया गया है।

iQOO Neo 10 कैमरा:

बात आती है इस फोन के कैमरा की तो इसमें डुअल कैमरा सेट अप दिया गया है। जिसमें प्राइमेरी कैमरा 50 MP का दिया गया है और सेकन्डेरी कैमरा 8 MP का दिया गया है। इसके फ्रन्ट कैमरा की बात की जाए तो इसमें 16 MP का फ्रन्ट कैमरा सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है।

iQOO Neo 10 परफॉरमेंस:

परफॉरमेंस के मामले में यह फोन काफी अच्छा रहने वाला है। इसमें फास्ट परफॉरमेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset के साथ 3.3 GHz का Octa Core Processor दिया गया है। यह 5G फोन Android v15 के ऊपर रन करेगा। साथ ही आपको बता दें कि चीन में इस फोन को पांच वेरियंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB, 16GB+1TB वाले वेरियंट शामिल हैं।

iQOO Neo 10 बैटरी:

अब बात आती है इस फोन की बैटरी की तो इस फोन में 6100 mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है जिसके साथ 120W का फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जिसकी मदद से कुछ ही मिनटों में फोन को चार्ज किया जा सकता है।

iQOO Neo 10 अन्य फीचर्स:

फोन के अन्य फीचर्स के बारे में आपको बता दें कि इस फोन को चीन में तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। जिसमें Rally Orange, Chi Guang White, Black Shadow कलर्स शामिल हैं। इसके अलावा यह एक डुअल सिम फोन है और इसकी डिस्प्ले के ऊपर ही फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें Redmi A4 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च 9000 से भी कम कीमत में | जानिए क्या क्या मिल रहे हैं फीचर्स |

iQOO Neo 10 Price:

बात करें इस फोन के प्राइस की तो इसके पांच वेरियंट हैं और पांचों का प्राइस भी अलग अलग दिया गया है। इसका पहला वेरियंट 12GB+256GB के साथ है जिसका चीन में प्राइस 2399.00 yuan यानि कि 28 हजार रुपए के लगभग है। दुस्ता वेरियंट 12GB+512GB के साथ है जिसकी चीन में कीमत 2799.00 yuan यानि कि 33 हजार रुपए के लगभग है।

तीसरा वेरियंट 16GB+256GB के साथ है जिसकी चीन में कीमत 2599.00 yuan यानि कि 30 हजार रुपए के लगभग है। चौथा वेरियंट 16GB+512GB के साथ है जिसकी चीन में कीमत 3099.00 yuan यानि कि 36 हजार रुपए के आस पास है। पाँचवाँ वेरियंट 16GB+1TB के साथ है जिसकी चीन में कीमत 3599.00 yuan यानि कि 42 हजार रुपए के लगभग है।

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में आपको iQOO Neo 10 Specifications और iQOO Neo 10 Price के बारे में जानकारी दी गई है। इसकी पूरी डिटेल्स आप इसकी official website से भी चेक आउट कर सकते हैं। आशा करते हैं आपको यह जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी। अगर जानकारी अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

होमपेज: यहाँ क्लिक करें

यह भी पढ़ें: Nubia Z70 Ultra जल्द लॉन्च हो रहा है 6.85 inch की बड़ी स्क्रीन और IP69 की रेटिंग के साथ धूम मचाने |

FAQ’s:

iQOO Neo 10 को कब लॉन्च किया गया?

इस फोन को 29 नवंबर 2024 को चीन में लॉन्च किया गया।

iQOO Neo 10 को कितने वेरियंट में लॉन्च किया गया?

इस फोन को चीन में पांच वेरियंट में लॉन्च किया गया।

Exit mobile version