Site icon My Smartphones

Lava Blaze x 5G Specifications | Lava का Blaze x 5G आएगा 64 MP कैमरा के साथ कम प्राइस में |

Lava Blaze x 5G

Lava Blaze x 5G

Lava Blaze x 5G: अलग अलग कंपनियां अपने 5G स्मार्टफोनस भी कम प्राइस में लॉन्च करने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में लावा कंपनी ने भी अपने blaze सीरीज के 5G स्मार्टफोन को कम प्राइस में ही लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी अपने Lava Blaze x 5G फोन को जल्द 64 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ भारतीय मार्किट में उतारने वाली है। इसका टीज कंपनी के द्वारा Amazon की वेबसाईट और इस की अफिशल वेबसाईट के ऊपर भी जारी कर दिया गया है।

आज के इस आर्टिकल में आपको Lava Blaze x 5G के बारे में जानकारी विस्तार से दी गई है। अगर आप यह स्मार्टफोन लेने के सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ लीजिएगा। इसमें आपको Lava Blaze x 5G Specifications और Lava Blaze x 5G Launch Date in India के बारे में पूरी जानकारी विस्तार में दी गई है।

Lava Blaze x 5G Specifications:

बात करते हैं Lava Blaze x 5G फोन के फीचर्स के बारे में तो कंपनी ने जो इसका टीज जारी किया गया है उसमें इसके कैमरा मॉड्यूल को साफ दिखाया गया है। इस फोन में गोलाकार शेप में कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जो की देखने में बहुत ही अट्रैक्टिव लगता है। यह स्मार्टफोन Android v14 के ऊपर रन करेगा। फोन दो कलर ऑप्शन में आने वाला है। जिसमें Titanium Grey और Starlight Purple कलर्स शामिल हैं।

Lava Blaze x 5G डिस्प्ले:

डिस्प्ले की बात करें तो मिली जानकारी के अनुसार इस फोन में 6.7 inch, की AMOLED Screen डिस्प्ले मिलने वाली है। जिसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 1080 x 2400 pixels का मिलेगा। इसकी स्क्रीन Water Drop Notch Display के साथ आएगी। फोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz का रहेगा।

Lava Blaze x 5G Display || Image Credit: Lava

Lava Blaze x 5G कैमरा:

कैमरा की बात करें तो जारी कीये गए टीज में साफ साफ दिखाया गया है की इस फोन में डुअल कैमरा सेट अप मिलने वाला है। कैमरा मॉड्यूल इसका बहुत ही गुड लूकिंग दिखाई दे रहा है। डुअल कैमरा के साथ साइड में एक फ्लैश दी गई है। इसके रियर में 64 मेगापिक्सेल का मिलने वाला है। बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा मिल सकता है।

Lava Blaze x 5G Camera || Image Credit: Lava

Lava Blaze x 5G परफॉरमेंस:

मिली जानकारी के अनुसार इस फोन में Mediatek Dimensity 7050 Chipset के साथ 2.6 GHz, का Octa Core Processor मिलने वाला है। यानि की कम बजट में परफॉरमेंस काफी अच्छी मिलने वाली है। इसके बेस माडल 4 GB रैम और 128 GB इन्टर्नल मेमोरी के साथ आ सकता है। बाकी इसका कोई हाइयर वेरियंट भी अगर आएगा तो उसकी जानकारी लॉन्च होने के बाद ही मिल पाएगी।

Lava Blaze x 5G बैटरी और अन्य फीचर्स:

अब बात आती है इसकी बैटरी की जो की इसमें आपको मिलने वाली है 5000 mAh की बैटरी। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 33W का चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

इसके अलावा बात करें तो फोन डुअल सिम रहने वाला है और इसके साइड में फिंगरप्रिन्ट सेंसर देखने को मिल सकता है। मेमोरी कार्ड स्लॉट भी इसमें आपको मिलेगा जिसमें upto 1 TB का मेमोरी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें hybrid स्लॉट दिया जाएगा। यानि की एक स्लॉट में सिम कार्ड और दूसरे में सिम कार्ड या फिर मेमोरी कार्ड दोनों में से एक यूज कर सकते हैं।

Lava Blaze x 5G Launch Date in India:

बात करते हैं इस फोन के लॉन्च डेट की तो कंपनी ने अपनी official website पर और Amazon पर इसका टीज जारी किया है। जिसमें साफ मेन्शन किया गया है की यह फोन 10 जुलाई 2024 को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होने वाला है। ऐमज़ान पर भी इसकी सेल 20 और 21 जुलाई को प्राइम डे के ऊपर लग सकती है।

Lava Blaze x 5G Price in India:

अब बात करते हैं इस फोन की कीमत की तो इसकी कीमत अभी तक इसकी अफिशल वेबसाईट में भी मेन्शन नहीं की गई है। न ही किसी टीज में जारी की गई है। अब इसकी इग्ज़ैक्ट कीमत क्या रहने वाली है ये इसके लॉन्च के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन माना जा रहा है की इस 5G फोन की कीमत 12 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये के बीच में हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M35 5G Launch Date in India | सैमसंग का गैलक्सी M35 होगा लॉन्च 6,000 mAh की तगड़ी बैटरी के साथ |

Lava Blaze x 5G डिटेल्स:

Join us on TelegramClick here
फोन का नाम Lava Blaze x 5G
Launch Date10 July 2024
Article Updated on6 July 2024
OSAndroid v14
Fingerprint SensorSide
Display6.7 inch, AMOLED Screen
Screen Resolution1080 x 2400 pixels
Refresh Rate120 Hz
Rear Camera64 MP
Front Camera32 MP
ChipsetMediatek Dimensity 7050 Chipset
Processor2.6 GHz, Octa Core Processor
RAM4GB 
Internal Memory128GB 
Memory CardUpto 1 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Battery5000 mAh Battery
Charger33W Fast Charging
Join on TelegramClick here

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 4 5G Specifications | अब आएगा वन प्लस का Nord 4 फोन इंडियन मार्किट में धमाल मचाने |

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में आपको Lava Blaze x 5G के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इसमें आपको Lava Blaze x 5G Specifications और लॉन्च के बारे में पूरी जानकारी बताई गई है। इस जानकारी से अगर आप संतुष्ट हैं तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर सांझा कीजिए। अगर आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो हमें कमेन्ट करके जरूर भेजिए।

होमपेज: यहाँ क्लिक करें

FAQ’s:

Lava Blaze x 5G कब लॉन्च होने वाला है?

यह फोन 10 जुलाई 2024 को भारत में लॉन्च होने जा रहा है।

Lava Blaze x 5G का प्राइस कितना हो सकता है?

इस फोन का प्राइस 12,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये (expected price ) के बीच में हो सकता है।

Lava Blaze x 5G में रैम कितनी है?

इस फोन के बेस माडल में 4 GB की रैम मिलने वाली है।

Exit mobile version