Site icon My Smartphones

Lava Blaze X Launched in India | लावा का Blaze X 5G इंडिया में हुआ लॉन्च जबरदस्त फीचर्स के साथ | Amazon पर शुरू होगी बिक्री |

Lava Blaze X

Lava Blaze X

Lava Blaze X 5g: लावा का ब्लेज ऐक्स 5g फोन भारत में आज ही यानि की 10 जुलाई को लॉन्च हो चुका है। जिसका काफी लंबे समय से ग्राहकों को इंतजार था। भारत में यह फोन लॉन्च होने के बाद अब इसकी सेल Amazon पर 20 जुलाई 2024 से शुरू हो जाएगी। यह फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ और भी कई जबरदस्त फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

आज के इस आर्टिकल में आपको Lava Blaze X फाइव जी फोन के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इस आर्टिकल में Lava Blaze X Full Features और Lava Blaze X Price in India के बारे में बताया गया है। आपको भी इस फोन की पूरी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।

Lava Blaze X फीचर्स:

बात करें इस फोन के फीचर्स की तो यह फोन Android 14 के ऊपर रन करेगा। जिसको आगे चलकर Android 15 में अपग्रेड किया जा सकेगा। फोन के कलर ऑप्शन की बात करें तो फोन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया गया है। जिसमें Titanium Grey और Starlight Purple कलर्स शामिल किए गए हैं।

Lava Blaze X डिस्प्ले:

बात करते हैं फोन के डिस्प्ले की तो इसमें 6.67″ की 3D Curved AMOLED Display दी गई है। जिसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 1080*2400 पीक्सेल्स का दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz का रहेगा। साथ ही इसकी डिस्प्ले के ऊपर ही इसका फिंगर प्रिन्ट सेंसर देखने को मिलेगा।

Lava Blaze X Display || Image Credit: Lava

Lava Blaze X कैमरा:

इस फोन में डुअल कैमरा सेट अप दिया गया है। जिसमें आपको रियर कैमरा 64 MP का दिया गया है और इसके साथ 2MP का इसका मैक्रो कैमरा दिया गया। साथ में LED Flash भी दी गई है। इसका गोलाकार कैमरा मॉड्यूल देखने में काफी अट्रैक्टिव और गुड लूकिंग लगता है। इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Lava Blaze X Camera || Image Credit: Lava

इसके अलावा बाकी के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें Dual View Video, Film, Pro Video, Slow Motion, Timelapse, UHD, GIF, Beauty, HDR, Night, Portrait, AI, Pro, Panorama, Filters, Macro आदि कैमरा फीचर्स शामिल हैं।

Lava Blaze X परफॉरमेंस:

परफॉरमेंस की बात करें तो इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ 2.4 GHz का Octa Core प्रोसेसर दिया गया है। स्पीड के मामले में कोई भी इशू नहीं आने वाला है। यह फोन Android v14 के ऊपर रन करेगा और इसको भविष्य में Android v15 में अपग्रेड किया जा सकेगा। रैम और इन्टर्नल मेमोरी की बात करें तो यह फोन तीन वेरियंट में उपलब्ध किया गया है। पहला वेरियंट 4GB+128GB के साथ, दूसरा वेरियंट 6GB+128GB के साथ और तीसरा वेरियंट 8GB+128GB के साथ उपलब्ध किए गए हैं।

Lava Blaze X अन्य फीचर्स:

अन्य फीचर्स में बात करते हैं इसकी बैटरी की तो इस फोन में 5000mAh की (Typ) Li-Polymer की तगड़ी Battery दी गई है। फोन को चार्ज करने के लिए 33W का चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। फोन को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज करने के लिए 110min का समय लगेगा। यानि की दो घंटे से भी कम समय में फोन को फुली चार्ज किया जा सकेगा।

इसके अलावा इस 5G फोन में आपको ब्लूटूथ, वाईफ़ाई, OTG Support आदि ऑप्शन भी मिलेंगी। यह एक Dual Sim फोन है जिसमें (5G + 5G), Nano+Nano सिम को इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसके अलावा आउट ऑफ द बॉक्स आपको Handset, USB Cable Type-C, Charger, SIM Ejector Pin, USB-C to 3.5mm Connector, Back Cover ये सभी चीजें मिलने वाली हैं।

सेंसर्स के बारे में बता दें की इसमें आपको Accelerometer, Proximity, Gyroscope, Magnetometer, Ambient Light, In-Display Fingerprint Sensor, Face Unlock ये सब सेंसर्स देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: CMF Phone 1 Specifications & Price in India | Nothing का CMF phone 1 हुआ भारत में लॉन्च जबरदस्त फीचर्स के साथ |

Lava Blaze X Price in India:

अब बात आती है इस जबरदस्त फोन के प्राइस की तो आपको बता दें के फोन आज ही यानि की 10 जुलाई 2024 को भारत में लॉन्च किया गया है। और इसकी सेल Amazon पर 20 जुलाई से शुरू होने जा रही है। फोन के तीन वेरियंट उपलब्ध हैं और तीनों के अलग अलग प्राइस दिए गए हैं। पहला वेरियंट 4GB+128GB वाला है जिसका प्राइस 16,999 रुपये है लेकिन Amazon का ऑफर और बैंक ऑफर मिला कर यह आपको 13,999 रुपये में मिल रहा है।

दूसरा वेरियंट 6GB+128GB वाला है जिसका प्राइस 17,999 रुपये है लेकिन ऑफरस के साथ यह फोन 14,999 रुपये में मिल रहा है। तीसरा वेरियंट 8GB+128GB के साथ है जिसका प्राइस 18,999 रुपये है और ऑफरस के साथ यह फोन 15,999 रुपये में दिया जा रहा है। इस की फुल डिटेल्स इसकी official website और Amazon पर भी चेक की जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Moto G85 5G Features | Moto G85 लॉन्च हुआ 3D curved pOLED डिस्प्ले के साथ | जानिए इसके पूरे फीचर्स और कीमत |

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में आपको Lava Blaze X के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इस आर्टिकल में आपको Lava Blaze X Full Features और Lava Blaze X Price in India के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। आशा करते हैं आपको यह जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी। अगर जानकारी अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर सांझा कीजिए। अगर आपका कोई सुझाव या कोई सवाल है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिख के भेजिए।

होमपेज: यहाँ क्लिक करें

FAQ’s:

Lava Blaze X कब लॉन्च किया गया?

इस फोन को 10 जुलाई 2024 को भारत में लॉन्च किया गया।

Lava Blaze X की सेल कब स्टार्ट होने वाली है?

इस फोन की सेल 20 जुलाई 2024 से ऐमज़ान पर शुरू होने वाली है।

Lava Blaze X में रैम कितनी है?

इस फोन के 4 GB, 6 GB, 8 GB रैम के साथ तीन वेरियंट उपलब्ध हैं।

Exit mobile version