Site icon My Smartphones

Moto G04 Specifications, Launch Date and Price in India | Moto का नया माडल 5000 mAH की बैटरी के साथ होगा लॉन्च बहुत ही कम कीमत में |

Moto G04

Moto G04

Moto G04 बहुत ही कम प्राइस में भारतीय मार्किट में लॉन्च होने जा रहा है। Moto अपनी G सीरीज में नया फोन 16 MP कैमरे के साथ और 5000 mAH की बैटरी के साथ लॉन्च करने वाला है। यह फोन इतने कम प्राइस में आने वाला है की किसी के लिए यह फोन खरीदना मुश्किल नहीं होगा। यह फोन दो वेरियंट में यानि की 4GB+64GB और 8GB+128GB में लॉन्च होगा। इसके अलावा Moto G04 Specifications और Moto G04 Price in India क्या रहने वाला है इसके बारे में आपको पूरी डिटेल में बताया जाएगा।

Moto G04 Specifications:

कंपनी द्वारा पेश कीये गए टीजर के अनुसार यह फोन चार कलर यानि की ग्रीन, ब्लू, ब्लैक, और ऑरेंज कलर में लॉन्च किया जाएगा। Android v14 के साथ और 6.6 inch, IPS Screen के साथ यह फोन मार्किट में उतारा जाएगा। लेकिन जो लोग 5G फोन में interest रखते हैं उनके लिए ये फोन नहीं है। क्योंकि ये 4G के साथ लॉन्च होगा। इसके अलावा इसमें और कौनसे फीचर्स मिलने वाले हैं नीचे टेबल में देखिए।

CategorySpecifications
GeneralAndroid v14
Thickness: 7.99 mm
Weight: 178 g
Side Fingerprint Sensor
Display6.6 inch, IPS Screen
Resolution: 720 x 1600 pixels
Pixel Density: 266 ppi
Refresh Rate: 90 Hz
Punch Hole Display
CameraRear Camera: 16 MP
Video Recording: 1080p @ 30 fps
Front Camera: 5 MP
TechnicalChipset: Unisoc T606
Processor: 1.6 GHz, Octa Core
RAM: 4 GB and 8GB
Internal Memory: 64 GB and 128 GB
Memory Card Slot: Dedicated, up to 1 TB
Connectivity4G, VoLTE
Bluetooth: v5.1
WiFi
USB-C: v2.0
BatteryCapacity: 5000 mAh
Fast Charging: 10W
ExtraFM Radio with Recording

Moto G04 Display:

Moto G04 की अगर Display की बात करें तो इसमें 6.6 inch, IPS Screen साइज़ और इसका Resolution 720 x 1600 pixels का है। इसकी Pixel Density 266 ppi की रहने वाली है।

Moto G04 Memory:

यह फोन दो variants में अवैलबल है। 4 GB की RAM और 64 GB की इन्टर्नल मेमोरी के साथ और एक 8 GB रैम और 128 GB मेमोरी के साथ। इसमें आपको मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया जाएगा जिसके साथ आपको इसकी मेमोरी को 1 TB तक expand कर सकते हैं। प्रोसेसर इसमें मिलेगा 1.6 GHz, Octa Core का।

Moto G04 Camera:

16 MP Rear कैमरा के साथ आप इसमें 1080p @ 30 fps की Video Recording कर सकते हैं। इसका जो सेल्फ़ी कैमरा आपको 5 MP का मिलेगा।

Moto G04 Battery:

मोटोरोला के बैटरी बैक अप में आपको कोई भी प्रॉबलम नहीं आने वाली है। क्योंकि आपको मिलने वाली है इसमें 5000 mAH की बैटरी मिलेगी और साथ ही 10W का फास्ट चार्जर, जो की फोन को जल्दी चार्ज करने में मदद करेगा।

Moto G04 Launch Date in India:

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन भारत में इस फरवरी के महीने में लॉन्च हो चुका है। इस फोन को आसानी से ऐमज़ान की वेबसाईट या फिर मोटोरोला की official वेबसाईट से खरीदा जा सकता है। या फिर आप इसको अपने नजदीकी किसी मोबाईल शॉप से भी खरीद सकते हैं।

Moto G04 Price in India:

इस फोन की कीमत 7500 रुपये से ले कर 10,500 के बीच में है। ऐमज़ान से आप इसके विस्तार से इसकी कीमत के बारे में जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 Pro Specification, Price and Launch Date in India | Pixel का नया दमदार फोन होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या है कीमत |

FAQ’s:

Moto G04 का प्राइस क्या रहने वाला है?

मिली जानकारी के अनुसार इसका प्राइस 7500 रुपये से लेकर 10,500 के बीच मेंहो सकता है।

Moto G04 का rear camera कितने मेगापिक्सेल का है?

इसका Rear कैमरा 16 MP का और Front कैमरा 5 MP का होगा।

Exit mobile version