Site icon My Smartphones

Moto G35 5G Features & Launch Date | Moto G35 5G आ रहा है 50 MP कैमरा के साथ सभी के बजट में |

Moto G35 5G

Moto G35 5G

Moto G35 5G: मोटोरोला का G35 5G स्मार्टफोन ग्लोबल मार्किट में अगस्त के महीने में ही लॉन्च हो चुका था। लेकिन अभी इस फोन को इंडिया में भी बहुत जल्द लॉन्च किया जा रहा है। इस फोन की माइक्रो साइट फ्लिपकार्ट और इसकी अफिशल वेबसाईट पर भी लिस्ट कर दी गई है। यहाँ से इसके फीचर्स सामने आए हैं। इस फोन को 10 दिसंबर 2024 को भारत में लॉन्च किया जा रहा है। इस फोन की कीमत भी सभी के बजट में ही रहने वाली है।

आज के इस आर्टिकल में Moto G35 5G Specifications और Moto G35 5G Price के बारे में बात की गई है। अगर आप भी इस फोन की पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।

Moto G35 5G डिस्प्ले:

बात करते हैं इस शानदार फोन की डिस्प्ले की तो मिली जानकारी के अनुसार इस फोन में 6.72 इंच की IPS LCD Screen डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलने वाली है। फोन का स्क्रीन रेसोल्यूशन  2400 x 1080 पीक्सेल्स का फुल एचडी प्लस रहने वाला है। साथ ही इसकी ब्राइटनेस को  1000 nits तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी डिस्प्ले को Corning® Gorilla® Glass 3 की प्रोटेक्शन प्रदान की गई है।

Moto G35 5G कैमरा:

कैमरा की बात करें तो फोन में डुअल कैमरा सेट अप मिलने वाला है। जिसमें फोन का प्राइमेरी कैमरा 50 MP का और सेकन्डेरी कैमरा 8 MP का दिया जा रहा है। इसके साथ ही रियर कैमरा के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें Shooting modes, Portrait
Night Vision, Pro 360° Panorama, Artificial intelligence: Gesture Capture, Google Lens integration, Other features: Burst shot, Timer, Assistive Grid, Leveller, Watermark, Live Filters, QR/Barcode scanner, HDR, Quick Capture (twist-twist) इत्यादि फीचर्स दिए गए हैं।

इस फोन के फ्रन्ट कैमरा की बात करें तो इसमें 16 MP का फ्रन्ट कैमरा सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है। फ्रन्ट कैमरा फीचर्स में Burst Shot, Timer, Assistive Grid, Watermark, Leveller, Selfie Photo Mirror, Selfie animation, Face Retouch, HDR, Live Filter इत्यादि फीचर्स दिए गए हैं।

Moto G35 5G परफॉरमेंस:

अब बात आती है इस फोन की परफॉरमेंस की तो इसमें Unisoc T760 Chipset का उपयोग किया गया है। इस फोन को 2 वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा। पहला वेरियंट 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आएगा और दूसरा वेरियंट 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आएगा। इस फोन की स्टोरेज को 1 TB तक मेमोरी कार्ड इस्तेमाल करके बढ़ाया भी जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 14 के ऊपर रन करेगा।

Moto G35 5G बैटरी:

फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है। जिसको चार्ज करने के लिए 18W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Moto G35 5G अन्य फीचर्स:

अन्य फीचर्स की बात करें तो यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन 5G कॉननेतिविटी के साथ आने वाला है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। जिसमें Midnight Black, Leaf Green और Guava Red कलर्स शामिल हैं। इसके अलावा इस फोन में Proximity Sensor, Ambient Light Sensor, Accelerometer, Gyroscope, Sar sensor, Magnetometer (e-Compass) इत्यादि सेंसर्स को भी शामिल किया गया है।

Moto G35 5G Price:

अब बात आती है इस फोन की कीमत की तो इस फोन की कीमत 15000 रुपए से लेकर 20 हजार रुपए के बीच में हो सकती है। कीमत की अभी तक कोई साफ साफ जानकारी नहीं मिल पाई है। क्योंकि इसकी कीमत अभी तक इसकी अफिशल वेबसाईट के ऊपर भी नहीं बताई गई है। इस फोन की ज्यादा जानकारी के लिए आप मोटो की official website या फिर Flipkart के ऊपर भी चेक आउट कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में Moto G35 5G Specifications और Moto G35 5G Price के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। आशा करते हैं आपको यह जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी। इसलिए नीचे शेयर के बटन के ऊपर क्लिक करके इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

होमपेज: यहाँ क्लिक करें।

यह भी पढ़ें: iQOO 13 5G Specifications | iQOO 13 5G हुआ लॉन्च Android 15 और 1 TB स्टोरेज के साथ |

FAQ’s:

Moto G35 5G कब लॉन्च होने वाला है?

इस फोन को 10 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया जाने वाला है।

Moto G35 5G में रैम कितनी मिलने वाली है?

इस फोन में 4 GB और 8 GB की रैम मिलने वाली है।

Exit mobile version