Site icon My Smartphones

Moto G85 5G Specifications | मोटोरोला का नया धमाका Moto G85 5G दमदार प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च |

Moto G85 5G

Moto G85 5G

Moto G85 5G: दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी काफी तेजी से स्मार्टफोन बाजार में वापसी कर रही है। मार्किट में अपने पैर जमाने के लिए कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नए नए स्मार्टफोन लेकर आ रही है। अभी कंपनी ने हाल ही में 25 जून 2024 को Moto G85 5G को लॉन्च किया है। लेकिन यह अभी इंडिया में लॉन्च नहीं हुआ है बल्कि चीन में moto s50 Neo के नाम से लॉन्च हुआ है। इंडिया में भी बहुत ही जल्द यह स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है क्योंकि इसको Flipkart के ऊपर coming soon से टीज कर दिया गया है। मोटोरोला की official website पर भी इस स्मार्टफोन को लिस्ट कर दिया गया है।

आज के इस आर्टिकल में आपको Moto G85 5G Specifications और Moto G85 5G Price in India के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। अगर आप इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं या इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले इस फोन के फीचर्स और रिव्यू के बारे में जानकारी हासिल कर लीजिए। इस फोन की पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।

Moto G85 5G Specifications:

मोटो के इस फोन के फ्रंट में curved डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इसमें IP54 की रेटिंग मिलेगी। यानि की बिल्ड क्वालिटी इसमें आपको बहुत ही अच्छी मिलने वाली है। यह फोन Android v14 के ऊपर रन करेगा। कैमरा मॉड्यूल भी इसका देखने में बहुत ही गुड लूकिंग नजर आ रहा है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया गया है। Olive Green, Cobalt Blue और Urban Grey कलर्स में उपलब्ध है।

Moto G85 5G कैमरा:

कैमरा की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेट अप दिया गया है। इसके बैक में मेन कैमरा 50 मेगापिक्सेल का और 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड ऐंगल का कैमरा दिया गया है। और फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा अच्छी क्वालिटी की सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है। रियर कैमरा AI फीचर्स के साथ लैस है। जैसे की Google Photos Auto Enhance, Auto Smile Capture, Gesture Capture, Shot Optimisation इत्यादि।

Moto G85 5G Camera || Image Credit: Motorola

Moto G85 5G डिस्प्ले:

इसकी डिस्प्ले की बात करते हैं तो इसकी डिस्प्ले 6.67” की pOLED Endeless edge डिस्प्ले दी गई है। जिसका स्क्रीन रेसोल्यूशन FHD+ (2400 x 1080) पिक्सेल का है। इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz का है और इसकी ब्राइट नेस को 1600 nits तक बढ़ाया जा सकता है। फिंगरप्रिन्ट सेंसर भी आपको इसकी डिस्प्ले के ऊपर ही मिल जाएगा।

Moto G85 5G Display || Image Credit: Motorola

Moto G85 5G परफॉरमेंस:

बात करते हैं इसकी परफॉरमेंस की तो इसमें Snapdragon® 6s Gen 3 चिपसेट के साथ 2.3 GHz, Octa Core Processor मिलेगा। Android v14 के साथ यह फोन उपलब्ध है और इसमें 12GB की रैम और 256GB की इन्टर्नल मेमोरी दी गई है। इसमें मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करके इसकी स्टोरेज को और बढ़ाया जा सकता है। इसमें up to 1 TB microSD कार्ड यूज किया जा सकता है।

बैटरी और अन्य फीचर्स:

इस फोन में 5000 mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। फोन को चार्ज करने के लिए 30W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

इसके अलावा इसके सेंसर्स की बात की जाए तो इसमें Proximity Sensor, Ambient Light Sensor, Accelerometer, Gyroscope, Sar sensor, Magnetometer (e-Compass) सेंसर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा इसमें डुअल सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है। out of the box आपको इसमें मिलगे moto g85 5G, USB Type-A to USB Type-C cable, Guides, SIM tool और protective case और इसके 3.5 mm headphone jack इसमें नहीं मिलेगा।

Moto G85 5G Price in India:

फोन के प्राइस की बात की जाए तो अभी तक इसकी official website के ऊपर इसका प्राइस नहीं मेन्शन किया गया है। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार इस फोन का प्राइस 24,000 रुपये से लेकर 27,000 रुपये के बीच में हो सकता है।

Moto G85 5G Launch Date in India:

हालांकि इस फोन को अभी चीन में ही लॉन्च किया गया है। लेकिन इंडिया में भी बहुत ही जल्द लॉन्च होने वाला है इसके लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। Flipkart के ऊपर इसको coming soon लिख कर टीज कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है की 10 जुलाई 2024 को यह फोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है।

Moto G85 5G डिटेल्स:

फोन का नाम Moto G85 5G
Launch Date10 July 2024 (expected)
Article Updated on5 July 2024
OSAndroid v14
Thickness7.59 mm
Weight173 g
Fingerprint SensorIn Display
Display6.67 inch, pOLED Screen
Screen Resolution 1080 x 2400 pixels
Refresh Rate 120 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
Rear Camera50 MP + 8 MP Dual Rear Camera with OIS
Front Camera32 MP
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
ChipsetQualcomm Snapdragon 6s Gen3 Chipset
Processor2.3 GHz, Octa Core Processor
RAM12GB
Internal Memory256 GB
Memory Card (Hybrid)upto 1 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Battery5000 mAh Battery
Charger30W 

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में आपको Moto G85 5G के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। जैसे की आपने Moto G85 5G Specifications तो जान ही ली हैं। तो overall आपको बता दें की इसमें फीचर्स आपको ठीक ठाक मिलने वाले हैं। मतलब की ज्यादा अच्छे नहीं कह सकते। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर सांझा कीजिए। अगर आपका कोई सवाल या कोई सुझाव है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरूर कीजिए।

होम पेज यहाँ क्लिक करें
Vivo T3 Lite 5G Specificationsयहाँ क्लिक करें
Xiaomi 14 CIVI Specificationsयहाँ क्लिक करें

FAQ’s:

Moto G85 5G का प्राइस कितना है?

इस फोन का प्राइस 24,000 रुपये से लेकर 27,000 रुपये के बीच में हो सकता है।

Moto G85 5G में रैम कितनी है?

इस फोन में 12GB की रैम दी गई है।

Exit mobile version