Nothing Phone 2a Specifications, Price in India | भारत में लॉन्च हुआ Nothing Phone 2a धमाकेदार फीचर्स के साथ, जानिए पूरी जानकारी |

Nothing Phone 2a भारत में जबरदस्त दस्तक दे चुका है। यह अमेरिकी कंपनी ने भारत में इस बेहतरीन फीचर्स वाले फोन को बहुत ही कम प्राइस में लॉन्च किया है। यह फोन 5 मार्च को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी का कहना है की Nothing Phone 1 के मुकाबले इस फोन फोन में बहुत सारे अपग्रेडस दिए गए हैं। इस पारदर्शी बैक पेनल वाले फोन में आप 5G कॉननेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं Nothing Phone 2a Specifications और Nothing Phone 2a Price in India के बारे में विस्तृत जानकारी।

Nothing Phone 2a Specifications:

Android v14 के साथ लॉन्च हो चुका यह स्मार्टफोन आगे आने वाले वर्जनस में भी अपग्रेड हो सकता है। कंपनी इस फोन को बहुत ही बेहतरीन डिजाइन के साथ मार्किट में लेकर आई है। 5000 mAh की बैटरी वाला यह फोन बहुत ही स्लिम और हल्के वेट में है। लेकिन इस फोन में न तो आपको FM Radio और न ही 3.5mm Headphone Jack मिलने वाला है। इसके फीचर्स की पूरी जानकारी आप नीचे दिए गए टेबल में चेक कर सकते हैं।

FeatureSpecifications
General
Operating SystemAndroid v14
Thickness8.55 mm
Weight190 g
Display
TypeAMOLED Screen
Size6.7 inches
Resolution1084 x 2412 pixels
Pixel Density394 ppi
Brightness1300 Nits (Peak), 1100 Nits (Outdoor), 700 Nits (Typical)
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
Notable FeaturesIn Display Fingerprint Sensor, Punch Hole Display, Always On Display
ProtectionCorning Gorilla Glass 5
Camera
Rear Camera50 MP + 50 MP (Dual) with OIS
Video Recording4K @ 30 fps
Front Camera32 MP
Sensor (Main)Samsung GN9
Sensor (Ultra-wide)ISOCELL JN1
Technical
ChipsetMediatek Dimensity 7200 Pro
CPUOcta Core (2.8 GHz)
RAM8 GB
Storage128 GB
Memory Card SlotNot Supported
Connectivity
Network Support4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.3
Wi-FiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh
Fast Charging45W
Reverse Charging5W
Extra
FM RadioNo
3.5mm Headphone JackNo

Nothing Phone 2a Display:

सबसे पहले बात करते हैं इसकी डिस्प्ले की तो इसमें 6.7 inches की AMOLED Screen डिस्प्ले दी गई है। जिसका 120 Hz का Refresh Rate रहेगा और इस फोन की ब्राइट नेस को 1100 Nits तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही इसकी डिस्प्ले पर Fingerprint Sensor और Punch Hole Display भी मिलेगा। इसके अलावा Corning Gorilla Glass 5 के साथ इसको Protection दिया गया है।

nothing phone 2a display

Nothing Phone 2a Camera:

अब बारी आती है इसके कैमरा की इसमें rear कैमरा आपको मिलेगा 100 मेगापिक्सेल का यानि के बैक में डूल कैमरा सेट अप दिया गया है जिसमें 50 MP + 50 MP (Dual) with OIS दिया गया है। और इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा है जो की अच्छी क्वालिटी की सेल्फ़ी लेने के लिए और वीडियो कॉलिंग के लिए बहुत अच्छा है। कुल मिलकर कैमरा क्वालिटी बहुत ही अच्छी रहने वाली है।

Nothing Phone 2a Camera

Nothing Phone 2a Processor and Memory:

तो आइए अब बात करते हैं इसके प्रोसेसर की तो इसमें Mediatek Dimensity 7200 Pro का Octa Core (2.8 GHz) का प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही अगर बात करें इसकी रैम और स्टोरेज की तो आपको तीन varriants में यह फोन उपलब्ध करवाया गया है पहला 8GB RAM/128GB Internal Memory के साथ और दूसरा 8GB RAM/ 256GB Internal Memory के साथ और तीसरा 12GB RAM/ 256GB Internal Memory के साथ। बात करें अगर मेमोरी कार्ड की तो इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट नही दिया गया है।

Load WordPress Sites in as fast as 37ms!

Nothing Phone 2a Price in India:

तो आप सब ने इसके फीचर्स को तो देख ही लिया और अब बात करते हैं इस जबरदस्त फोन की कीमत के बारे में। इसके तीन varriants के अलग अलग प्राइस दिए गए हैं। सबसे पहले 8GB RAM/128GB Internal Memory वाले फोन की कीमत 23,999 रुपये, उसके बाद 8GB RAM/ 256GB Internal Memory की कीमत 25,999 रुपये और 12GB RAM/ 256GB Internal Memory वाले फोन की कीमत 27,999 रुपये दी गई है। आप इस फोन को Flipkart की वेबसाईट पर या फिर nothing की official website पर भी चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Poco X6 बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है जबरदस्त 108MP के साथ |

Exynos 1380 चिपसेट के साथ आएगा सैमसंग का 5G फोन |

FAQ’s:

Nothing Phone 2a की कीमत कितनी है?

इसके तीन varriants के अलग अलग प्राइस दिए गए हैं। सबसे पहले 8GB RAM/128GB Internal Memory वाले फोन की कीमत 23,999 रुपये, उसके बाद 8GB RAM/ 256GB Internal Memory की कीमत 25,999 रुपये और 12GB RAM/ 256GB Internal Memory वाले फोन की कीमत 27,999 रुपये दी गई है

Nothing Phone 2a कब लॉन्च हुआ था?

यह फोन 5 मार्च को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

Leave a Comment

Redmi का Note 14 Pro स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300-Ultra चिपसेट के साथ लॉन्च Redmi Note 14 5G स्मार्टफोन सुपर कैमरा और सुपर एआई फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च Poco C75 भारत में लॉन्च को तैयार 50 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ आएगा ये स्मार्टफोन | Moto G35 5G आ रहा है 50 MP कैमरा के साथ सभी के बजट में | iQOO 13 5G हुआ लॉन्च Android 15 और 1 TB स्टोरेज के साथ |