OnePlus Nord 4 5G Specifications | अब आएगा वन प्लस का Nord 4 फोन इंडियन मार्किट में धमाल मचाने |

OnePlus Nord 4 5G: OnePlus Nord CE4 5G और OnePlus Nord CE4 Lite 5G के लॉन्च के बाद कंपनी अगला फोन इंडियन मार्किट में लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम है OnePlus Nord 4 5G स्मार्टफोन। फिलहाल कंपनी की तरफ से इस फोन को लेकर अफिशल वेबसाईट पर कोई भी जानकारी सांझी नहीं की गई है। लेकिन फिर भी लीकस में इसके कुछ फीचर्स और इसकी कुछ तस्वीरें जरूर सामने आई हैं। जिन्हें हम आप सभी से सांझा करने वाले हैं।

आज के इस आर्टिकल में आपको OnePlus Nord 4 5G के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इस आर्टिकल में आपको OnePlus Nord 4 5G Specifications और OnePlus Nord 4 5G Price in India के बारे में बताया गया है। अगर आप भी इस फोन की अच्छे से जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।

OnePlus Nord 4 5G फीचर्स:

फीचर्स की बात करें तो जैसा की आप सभी जानते ही हैं की वन प्लस के फीचर्स कितने लाजवाब रहते हैं। इसीलिए ग्राहकों को वन प्लस के नए नए फोन्स का बेसब्री से इंतजार रहता है। वन प्लस का यह upcoming फोन Android v14 के ऊपर रन करेगा। यह 5G स्मार्टफोन 100W के Supervooc फास्ट चार्जिंग के साथ मार्किट में उतारा जाएगा। कलर ऑप्शन की अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

OnePlus Nord 4 5G डिस्प्ले:

बात करते हैं इसकी डिस्प्ले की तो मिली जानकारी के अनुसार इस फोन की 6.74 inch, की सेंटर पंच होल के साथ AMOLED Screen डिस्प्ले रहने वाली है। जिसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 1240 x 2772 pixels का रहेगा। इसके अलावा 120 Hz का इसका Refresh Rate रहेगा और इसकी ब्राइट नेस को 2150 nits तक बढ़ाया जा सकेगा। लुक वाइज़ देखने पर यह स्मार्टफोन बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा है।

OnePlus Nord 4 5G Display || Image Credit: Social Media

OnePlus Nord 4 5G कैमरा:

बात करते हैं इस फोन के कैमरा की तो इसमें आपको डुअल कैमरा सेट अप मिलने वाला है। जिसमें रियर कैमरा 50 मेगापिक्सेल का दिया जाएगा और इसके अलावा 8 मेगा पिक्सेल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा भी दिया जाएगा। इस कैमरा सपोर्ट से आप 4K वीडियो 30 fps के ऊपर Video Recording कर सकते हैं। फ्रंट कैमरा के बारे में बात करें तो फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलने वाला है।

Load WordPress Sites in as fast as 37ms!
OnePlus Nord 4 5G Camera || Image Credit: Social Media

OnePlus Nord 4 5G परफॉरमेंस:

अब बात करते हैं इस की परफॉरमेंस की तो इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen3 Chipset के साथ 2.8 GHz, Octa Core Processor दिया जाएगा। यहाँ तक रैम की बात है तो इस फोन का बेस माडल 8 GB रैम के साथ देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इसका हाइयर वेरियंट 12 GB के साथ भी देखने को मिल सकता है। इस फोन की इन्टर्नल मेमोरी 128 GB की रहने वाली है और यह फोन मेमोरी कार्ड को सपोर्ट नहीं करेगा।

बैटरी और अन्य फीचर्स:

बैटरी इसमें बहुत ही जबरदस्त मिलने वाली है। जी हाँ इसकी बैटरी 5500 mAh की रहने वाली है। साथ ही इस फोन को चार्ज करने के लिए 100W का Supervooc Fast Charging सपोर्ट भी मिलने वाला है। आसानी से कुछ ही मिनटों में फोन को चार्ज किया जा सकेगा।

इसके अल्वा इस फोन में डुअल सिम का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस फोन की डिस्प्ले के ऊपर ही आपको फिंगर प्रिन्ट सेंसर देखने को मिलेगा। इसके अलावा 3.5mm Headphone Jack की सुविधा इसमें आपको नहीं मिलेगी।

OnePlus Nord 4 5G Price in India:

अब बात करें इस फोन की कीमत की तो इसकी अफिशल वेबसाईट के ऊपर तो अभी ऐसा कोई अपडेट नहीं आया है। लेकिन लीकस की अगर माने तो इस फोन की 33 हजार रुपये से लेकर 35 हजार रुपये [expected price] के बीच में हो सकती है। हालांकि कुछ बैंक आफर्स देखने को मिल सकते हैं जिसके साथ इसकी कीमत में कुछ कमी देखने को मिल सकती है।

OnePlus Nord 4 5G Launch Date in India:

बात करते हैं इस फोन के लॉन्च की जिसका सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें की लीकस के अनुसार इस फोन को 16 जुलाई 2024 (Expected Date) को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। जैसे ही इसके लॉन्च के बारे में कोई पक्की जानकारी प्राप्त होगी तो उसको यहाँ पर अपडेट कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: iQOO Z9 Lite 5G Specifications | iQOO Z9 Lite हो रहा है लॉन्च 5G कानेक्टिविटी के साथ कम प्राइस रेंज में |

OnePlus Nord 4 5G डिटेल्स:

Join us on TelegramClick Here
फोन का नाम OnePlus Nord 4 5G
Launch Date16 July 2024 (Expected Date)
Article Updated on6 July 2024
OSAndroid v14
Fingerprint SensorIn Display
Display6.74 inch, AMOLED Screen
Screen Resolution1240 x 2772 pixels
Brightness2150nits 
Refresh Rate120 Hz
Rear Camera50 MP + 8 MP Dual Rear Camera with OIS
Front Camera16 MP
ChipsetQualcomm Snapdragon 7+ Gen3 Chipset
Processor2.8 GHz, Octa Core Processor
RAM8 GB
Internal Memory128 GB
Memory Card SlotNo
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Battery5500 mAh Battery
Charger100W Supervooc Fast Charging
SIMDual SIM
Check More ImagesClick Here

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M35 5G Launch Date in India | सैमसंग का गैलक्सी M35 होगा लॉन्च 6,000 mAh की तगड़ी बैटरी के साथ |

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में आपको OnePlus Nord 4 5G के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इस में आपको OnePlus Nord 4 5G Full Features और OnePlus Nord 4 5G Launch Date in India के बारे में बताया गया है। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर सांझा कीजिए। और अगर आपका कोई सुझाव या कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर कमेन्ट करके भेजिए।

होमपेज: यहाँ क्लिक करें

FAQ’s:

OnePlus Nord 4 5G कब लॉन्च होने वाला है?

यह फोन भारत में 16 जुलाई 2024 (Expected Date) को लॉन्च हो सकता है।

OnePlus Nord 4 5G की कीमत कितनी रहने वाली है?

इस फोन की कीमत 33,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये के बीच में हो सकती है।

OnePlus Nord 4 5G में रैम कितनी है?

इस फोन में 8GB की रैम इसके बेस माडल में देखने को मिल सकती है। साथ ही इसका वेरियंट 12 GB के साथ भी आ सकता है।

Leave a Comment

Redmi का Note 14 Pro स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300-Ultra चिपसेट के साथ लॉन्च Redmi Note 14 5G स्मार्टफोन सुपर कैमरा और सुपर एआई फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च Poco C75 भारत में लॉन्च को तैयार 50 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ आएगा ये स्मार्टफोन | Moto G35 5G आ रहा है 50 MP कैमरा के साथ सभी के बजट में | iQOO 13 5G हुआ लॉन्च Android 15 और 1 TB स्टोरेज के साथ |