Site icon My Smartphones

Oppo A3 Pro 5G Specifications | ओपो का नया फोन हुआ लॉन्च डैमेज प्रूफ बॉडी के साथ |

Oppo A3 Pro 5G

Oppo A3 Pro 5G

Oppo A3 Pro 5G: तगड़ी स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओपो ने अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन का नाम है Oppo A3 Pro 5G और इस फोन की सबसे खास बात यह है की यह फोन डैमेज प्रूफ बॉडी के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी बिल्ड क्वालिटी इतनी अच्छी रखी गई है की इस फोन के गिरने पर भी इसको कुछ नहीं होगा। अच्छी परफॉरमेंस और 50 मेगापिक्सेल के साथ इस फोन को मार्किट में पेश किया गया है।

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Oppo A3 Pro 5G के बारे में। अगर आप भी इस फोन के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए। इस आर्टिकल में Oppo A3 Pro 5G Specifications और Oppo A3 Pro 5G Price के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

Oppo A3 Pro 5G Specifications:

बात करते हैं इसके फीचर्स की तो ओपो के इस फोन में कैमरा मॉड्यूल बहुत ही सुंदर दिया गया है। और इसके अलावा Mediatek Dimensity 6300 Chipset के साथ यह फोन आया है। प्रोसेसर अच्छा होने की वजह से इसमें स्पीड बहुत ही अच्छी मिलने वाली है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में मिलेगा moonlight purple और starry black कलर्स में।

Oppo A3 Pro 5G Camera:

ओपो के इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेट अप दिया गया है। इसमें बैक में 50 मेगापिक्सेल का कैमरा जबरदस्त क्वालिटी के साथ और AI फीचर्स से लैस है। जब की फ्रंट में इसके 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। जिसके साथ आप अच्छी सेल्फ़ी ले सकते हैं और अच्छी क्वालिटी की वीडियो कॉलिंग हो सकती है।

Oppo A3 Pro 5G Camera || Image Credit: Oppo

Oppo A3 Pro 5G Display:

डिस्प्ले की बात करें तो यह फोन 6.67 inch, की AMOLED Screen के साथ आया है। जिसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 1080 x 2412 pixels का है। इस फोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz है और इसकी ब्राइट नेस को धूप में 1000 nits तक बढ़ा सकते हैं। डिस्प्ले के ऊपर ही इसका फिंगर प्रिन्ट सेंसर देखने को मिलेगा।

Oppo A3 Pro 5G Display || Image Credit: Oppo

Oppo A3 Pro 5G Performance:

अब बात करते हैं इसकी परफॉरमेंस की तो यह स्मार्टफोन Android v14 पर रन करेगा। इस फोन में Mediatek Dimensity 6300 Chipset के साथ 2.4 GHz, Octa Core Processor दिया गया है। यानि की स्पीड के मामले में आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। रैम और इन्टर्नल मेमोरी की बात करें तो इस फोन को दो वेरियंट में उपलब्ध करवाया गया है। पहला है 8GB+128GB के साथ और दूसरा 8GB+256GB के साथ। इस फोन की स्टोरेज को 2 TB तक मेमोरी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है।

Oppo A3 Pro 5G Battery:

बैटरी भी इसमें काफी पावर फुल दी गई है। इसमें 5100 mAh की बैटरी दी गई है। और इस फोन को चार्ज करने के लिए 45W का SUPERVOOC चार्जर दिया गया है। आसानी से फोन को 30 मिनट से लेकर 45 मिनट के बीच में फुल चार्ज किया जा सकता है।

Oppo A3 Pro 5G Price in India:

प्राइस की बात करें तो इस फोन का जो पहला वेरियंट है 8GB+128GB वाला तो उसका प्राइस 17,999 रुपये दिया गया है और दूसरा वेरियंट 8GB+256GB का प्राइस 19,999 रुपये दिया गया है। इस फोन की डिटेल्स और इसका प्राइस और इसमें क्या ऑफर मिल रहा है आप इसकी official website पर चेक कर सकते हैं।

Oppo A3 Pro 5G Details:

फोन का नाम Oppo A3 Pro 5G
Launch Date 21 June 2024
OSAndroid v14
Thickness: 7.68 mm
Weight186 g
Fingerprint SensorIn Display
Screen6.67 inch, AMOLED Screen
Resolution1080 x 2412 pixels
Brightness1000nits
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate180 Hz
Rear Camera50 MP + 2 MP Dual Rear Camera
Front Camera8 MP
ChipsetMediatek Dimensity 6300 Chipset
Processor2.4 GHz, Octa Core Processor
RAM8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
Internal Memory128 GB & 256 GB
Memory Card Slot2 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Battery5100 mAh Battery
Charger45W SUPERVOOC Charging

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में आपको Oppo A3 Pro 5G Specifications और इसके प्राइस के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। आशा करते हैं की आपको Oppo A3 Pro 5G की पूरी जानकारी यहाँ से मिल चुकी होगी। अगर आपको जानकारी अच्छी और फायदेमंद लगी तो इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर सांझा कीजिए। अगर आपका कोई सुझाव या कोई सवाल है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके पूछ सकते हैं।

होम पेज यहाँ क्लिक करें
Oppo Reno 12 Pro 5Gयहाँ क्लिक करें
Motorola Edge 50 Ultra 5Gयहाँ क्लिक करें

FAQ’s:

Oppo A3 Pro 5G कब लॉन्च हुआ?

यह फोन 21 जून 2024 को लॉन्च किया गया।

Oppo A3 Pro 5G का प्राइस कितना है?

इस फोन का प्राइस 17,999 और दूसरे वेरियंट का प्राइस 19,999 रुपये है।

Oppo A3 Pro 5G में रैम कितनी है?

इस फोन में 8 GB रैम दी गई है।

Exit mobile version