Oppo K12x 5G Smartphone Launched | आ चुका है Oppo K12x 5G फोन 5100 mAh बैटरी और धांसू फीचर्स के साथ |

Oppo K12x 5G Smartphone: चीन मे लॉन्च होने के बाद ओपो के K12x 5G स्मार्टफोन ने भारत में भी एंट्री ले ली है। इस फोन को आज ही 29 जुलाई 2024 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन काफी कम प्राइस में सब के बजट में और जबरदस्त फीचर्स के साथ पेश किया गया है। फोन की सेल 2 अगस्त 2024 से भारत में इसकी अफिशल वेबसाईट और फ्लिपकार्ट पर भी शुरू की जा रही है।

आज के इस आर्टिकल में आपको Oppo K12x 5G के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी बताई गई है। इस आर्टिकल में आपको Oppo K12x 5G Specifications और Oppo K12x 5G Price in India के बारे में बताया गया है। अगर आप भी ओपो का कोई फोन लेने का सोच रहे हैं तो इस फोन के लिए जा सकते हैं। उससे पहले एक बार इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ लीजिए।

Oppo K12x 5G Smartphone Specifications:

Oppo K12x 5G फोन के फीचर्स की बात की जाए तो फोन को 5G कानेक्टिविटी के साथ कम प्राइस में मार्किट में उतारा गया है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जो की दिखने में काफी अट्रैक्टिव लगते हैं। इसमें Breeze Blue और Midnight Violet कलर्स को शामिल किया गया है।

Oppo K12x 5G Smartphone कैमरा:

बात करते हैं इस स्मार्टफोन के कैमरा की तो इसमें डुअल कैमरा सेट अप दिया गया है। कैमरा मॉड्यूल देखने में बहुत ही अच्छी लुक में है। इसकअ रियर कैमरा 32MP का दिया गया है और इसके अलावा सेकन्डेरी कैमरा 2 MP का दिया गया है। इसके कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें Pro, Video, Photo, Portrait, Night, Hi-Res, Pano, Slo-Mo, Time-Lapse, Dual-View Video, Sticker, and Text Scanner इत्यादि कैमरा फीचर्स मिलने वाले हैं। बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो फ्रंट कैमरा 8 MP का दिया गया है।

Oppo K12x 5G Smartphone Camera || Image Credit: Oppo

Oppo K12x 5G Smartphone डिस्प्ले:

इसकी डिस्प्ले 6.67 inch की HD Display दी गई है। जिसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 1604 × 720 पिक्सेल का दिया गया है। इसके रिफ्रेश रेट की बात करें तो इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। इसकी ब्राइट नेस को 1000nits तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी डिस्प्ले ले ऊपर ही फिंगरप्रिन्ट सेंसर देखने को मिलेगा।

Load WordPress Sites in as fast as 37ms!
Oppo K12x 5G Smartphone Display || Image Credit: Oppo

Oppo K12x 5G Smartphone परफॉरमेंस:

अब बात करते हैं इस फोन की परफॉरमेंस की तो इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ 2.4 GHz का Octa Core प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन Android 14 के ऊपर रन करेगा। रैम और रोम की बात की जाए तो इस फोन को दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसका पहला वेरियंट 6 GB रैम और 128 GB इन्टर्नल मेमोरी के साथ और दूसरा वेरियंट 8 GB रैम और 256 GB इन्टर्नल मेमोरी के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में आप upto 1 TB का मेमोरी कार्ड लगा कर इसकी मेमोरी को बढ़ा सकते हैं।

Oppo K12x 5G Smartphone बैटरी और अन्य फीचर्स:

अब बात करते हैं इस फोन की बैटरी की इस फोन में 5100mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। इसको चार्ज करने के लिए 45W का SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

इसके अलावा इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो यह एक डुअल सिम फोन है। इसमें आप या तो दोनों सिम कार्ड यूज कर सकते हैं या फिर एक सिम और एक मेमोरी कार्ड यूज कर सकते हैं।

आउट ऑफ द बॉक्स आपको इसमें आपको Phone , USB Data Cable, Charger , SIM Ejector Tool, Protective Case, User manual और Warranty card मिलने वाला है।

Oppo K12x 5G Smartphone Price in India:

अब बात आती है इसके प्राइस की तो इस फोन के दो वेरियंट उपलब्ध हैं। इसके 6GB+128GB वाले वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये दी गई है। इसके अलावा जो दूसरा वेरियंट है 8GB+256GB वाला उसकी कीमत 15,999 रुपये दी गई है। इसकी डिटेल आप इसकी official website और Flipkart के ऊपर भी चेक आउट कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ इसमें आपको बैंक ऑफरस भी मिल रहे हैं जिसके साथ इसकी कीमत और कटौती हो सकती है।

Oppo K12x 5G Smartphone डिटेल्स:

फोन का नाम Oppo K12x 5G
Launch Date29 July 2024
OSAndroid 14
ChipsetMediaTek Dimensity 6300
Processor2.4 GHz Octa Core
RAM & ROM6GB+128GB & 8GB+256GB
Rear Camera32MP
Front Camera8MP
Battery5100mAh
Charger45W SUPERVOOC
BiometricsFingerprint: Supported | Facial Recognition: Supported
SensorsGeomagnetic sensor; Proximity sensor; Light sensor; Acceleration sensor; Gravity sensor
Connectivity4G, 5G
In the BoxPhone x 1; USB Data Cable x 1; Charger x 1; SIM Ejector Tool x 1; Protective Case x 1; User manual x 1; Warranty card x 1
Thicknessabout 0.77cm
Widthabout 7.60cm
Heightabout 16.57cm
SIMDual SIM
Weight186 g
Memory Card Slot TypeHybrid Slot
Display16.94 cm (6.67 inch)
Resolution1604 x 720 Pixels
Brightness1000 nits

यह भी पढ़ें: Vivo V40 5G Series Coming Soon | आ रही है वीवो की V40 5G सीरीज बहुत ही जल्द 50 MP के तीन कैमरा के साथ |

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में आपको Oppo K12x 5G के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी दी गई है। इस आर्टिकल में आपको Oppo K12x 5G Specifications और Oppo K12x 5G Price in India के बारे में बताया गया है। आशा करते हैं इस जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिए। अगर आपका कोई सुझाव या कोई सवाल है तो उसको नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिख कर भेजिए।

होमपेज: यहाँ क्लिक करें

FAQ’s:

Oppo K12x 5G Smartphone को कब लॉन्च किया गया?

यह फोन 29 जुलाई 2024 को भारत में लॉन्च किया गया।

Oppo K12x 5G Smartphone की कीमत कितनी है?

इस फोन की कीमत क्रमश 12,999 रुपये और 15,999 रुपये है।

Oppo K12x 5G Smartphone में रैम कितनी दी गई है?

इस फोन में 6 GB और 8 GB की रैम दी गई है।

Leave a Comment

Redmi का Note 14 Pro स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300-Ultra चिपसेट के साथ लॉन्च Redmi Note 14 5G स्मार्टफोन सुपर कैमरा और सुपर एआई फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च Poco C75 भारत में लॉन्च को तैयार 50 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ आएगा ये स्मार्टफोन | Moto G35 5G आ रहा है 50 MP कैमरा के साथ सभी के बजट में | iQOO 13 5G हुआ लॉन्च Android 15 और 1 TB स्टोरेज के साथ |