Poco C75: Poco जल्द ही भारत में अपना Poco C75 अफोर्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने अपने इस फोन की लॉन्च डेट रिवील कर दी है। Poco C सीरीज में इस फोन को लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि इस फोन को 17 दिसंबर 2024 भारत में लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी की ओर से इसके फीचर्स सामने आए हैं। उसकी पूरी डिटेल आपको इस आर्टिकल में दी गई है।
आज के इस आर्टिकल में Poco C75 Specifications और Poco C75 Price के बारे में जानकारी दी गई है। अगर आप भी कम बजट में स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
Poco C75 डिस्प्ले:
सब से पहले बात करते हैं इस फोन की डिस्प्ले की तो मिली जानकारी के अनुसार इस फोन में 6.88 इंच की Dot Drop Display दी गई है। जिसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 1640*720 पीक्सेल्स का है और इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz का मिलने वाला है। फोन की ब्राइट नेस को 600 nits तक बढ़ाया जा सकता है।
Poco C75 कैमरा:
कैमरा की बात करें तो इस फोन में डुअल कैमरा सेट अप मिलने वाला है। फोन का प्राइमेरी कैमरा Auxiliary lens के साथ 50 MP का दिया गया है। कैमरा फीचर्स में Film Camera, HDR mode, Night mode, Portrait mode, Time-lapse इत्यादि फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इस का फ्रन्ट कैमरा 13 MP का दिया गया है। जिसमें Film Camera , HDR mode , Soft-light ring, Portrait mode , Time-lapse , Night mode इत्यादि कैमरा फीचर्स शामिल हैं।
Poco C75 परफॉरमेंस:
इस फोन की परफॉरमेंस की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 14 के ऊपर रन करेगा। इस स्मार्टफोन में फास्ट प्रोसेसिंग के लिए Mediatek Helio G81 Ultra Chipset के साथ 2 GHz, Octa Core Processor दिया गया है। इसके अलावा फोन को दो वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा। जिसमें 6 GB रैम और 128 GB इन्टर्नल स्टोरेज और 8 GB रैम के साथ 256 GB इन्टर्नल स्टोरेज वेरियंट शामिल हैं।
Poco C75 बैटरी:
फोन की बैटरी की बात की जाए तो इसमें 5160mAh की तगड़ी बैटरी भी दी गई है। इस फोन को चार्ज करने के लिए 18W का चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
Poco C75 अन्य फीचर्स:
अन्य फीचर्स में आपको बता दें कि यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है और इसमें 4G कानेक्टिविटी का इस्तेमाल किया जा सकेगा। डुअल सिम के साथ साथ इसमें upto 1 TB का मेमोरी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन में Virtual proximity sensor | Ambient light sensor | Accelerometer | Electronic compass जैसे सेंसर भी शामिल किये गए हैं। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा जिसमें ब्लैक, गोल्ड और ग्रीन कलर्स शामिल हैं।
Poco C75 Price:
अब बात आती है इस फोन की कीमत की तो मिली जानकारी के अनुसार इस फोन की कीमत 9 हजार रुपए से लेकर 12 हजार रुपए के बीच में हो सकती है। इसकी official website के ऊपर अभी इसकी कीमत की कोई जानकारी नहीं दी गई है।
निष्कर्ष:
आज के इस आर्टिकल में Poco C75 Specifications और Poco C75 Price के बारे में जानकारी दी गई है। यह फोन आपको कम बजट में जरूर मिल जाएगा लेकिन इसमें केवल 4G कानेक्टिविटी का ही इस्तेमाल किया जा सकता है जो कि इसका एक नेगटिव पॉइंट सामने आया है।
आशा करते हैं आपको यह जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी। अगर जानकारी अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिए। नीचे शेयर के बटन के ऊपर क्लिक करके इस जानकारी को आसानी से शेयर किया जा सकता है।
होमपेज: यहाँ क्लिक करें
यह भी पढ़ें: Moto G35 5G Features & Launch Date | Moto G35 5G आ रहा है 50 MP कैमरा के साथ सभी के बजट में |
FAQ’s:
Poco C75 को कब लॉन्च किया जा रहा है?
इस फोन को 17 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया जा रहा है?
क्या Poco C75 एक 5G स्मार्टफोन है?
नहीं, यह एक 4G स्मार्टफोन है।