Poco X6 Neo 5G Specifications & Price in India | Poco X6 लॉन्च हो चुका है जबरदस्त 108MP के साथ |

POCO X6 Neo 5G हाल ही में खबर मिली है की भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए आ चुका है। ये फोन बहुत ही स्लिम और कम वेट के साथ आ सकता है। भारतीय बाजार में तहलका मचाने के लिए Poco X6 Neo 5G 12GB रैम के साथ आने की संभावना है। लीकस में Poco X6 Neo 5G Launch Date के साथ साथ इसमे कुछ Poco X6 Neo 5G Specifications भी सामने आए हैं। आइए जानते हैं यह सारी जानकारी पूरे विस्तार से।

Poco X6 Neo 5G डिजाइन और डिस्प्ले:

लीकस के अनुसार माना जा रहा है की POCO X6 Neo एक आकर्षक डिजाइन के साथ आने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार फोन में एक फ्लैट डिज़ाइन और पीछे की तरफ एक उभरा हुआ कैमरा मॉड्यूल होगा। बात करते हैं इसकी डिस्प्ले की तो इसमें 6.67 inch, OLED Screen मिलने की संभावना दरसाई जा रही है। जो की 120 Hz Refresh Rate के साथ काम करेगी। साथ ही इसका स्क्रीन resolution 1080 x 2400 pixels का रहने वाला है और इसकी ब्राइट नेस को 1000nits तक बढ़ाया जा सकता है।

Poco X6 Neo 5G परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन्स:

POCO X6 Neo में Mediatek Dimensity 6080 Chipset और 2.4 GHz का Octa Core Processor मिल सकता है। जिसके साथ अच्छी खासी स्पीड देखने को मिल सकती है और इसकी रैम की वजह से ना ही इसमें कोई हैंग होने की प्रॉबलम आ सकती है। रैम की बात करें तो इसमें 12 GB RAM + 8 GB Virtual RAM देखने को मिलेगी और साथ ही 256 GB Inbuilt Memory होगी जो की आपकी मेमोरीस को अच्छे से संभाल के रखने में सक्षम है।

poco x6 new

अब बात इसके कैमरे की तो, POCO X6 Neo में पीछे की तरफ 108MP का मेन सेंसर होने की उम्मीद है। और इसका फ्रंट कैमरा होगा 16 MP का हो सकता है।

POCO के इस X6 Neo में 5,000 mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है और इसको चार्ज करने के लिए 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। जिसके साथ आप कुछ ही समय में अपने फोन को आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

Load WordPress Sites in as fast as 37ms!

Poco X6 Neo 5G अन्य फीचर्स:

POCO X6 Neo में Android 13 पर आधारित MIUI कस्टम स्किन चलने की उम्मीद है। साथ ही कहा जा रहा है की इसको Android 14 में अपग्रेड भी किया जा सकेगा। इस फोन में आपको साइड में फिंगर प्रिन्ट सेंसर भी देखने को मिल सकता है। इसके फीचर्स को नीचे एक टेबल में डिटेल में बताया गया है।

CategoryDetailsEvaluation
GeneralAndroid v13Good
Thickness: 7.7 mmSlim
Weight: 175 gLight
Side Fingerprint Sensor
Display6.67 inch, OLED ScreenAverage
Resolution: 1080 x 2400 pixelsAverage
Pixel Density: 395 ppiAverage
Brightness: 1000nitsAverage
Refresh Rate: 120 Hz
PWM Dimming: 1920Hz
Corning Gorilla Glass
Camera108 MP + 2 MP Dual Rear Camera with OISAverage
Video Recording: 1080p @ 30 fps FHDAverage
Front Camera: 16 MPAverage
TechnicalMediatek Dimensity 6080 Chipset
Processor: 2.4 GHz, Octa Core
RAM: 12 GB & 8 GB RAMLargest
Inbuilt Memory: 128GB & 256 GBLarge
Memory Card: Not Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth: v5.3
WiFi, NFC
USB-C: v2.0
IR Blaster
BatteryBattery Capacity: 5000 mAhAverage
Fast Charging: 33W
ExtraNo FM Radio
Not Water Proof

Poco X6 Neo 5G लॉन्च और कीमत:

प्राप्त जानकारी के अनुसार POCO X6 Neo को भारत में 13 मार्च 2024 को लॉन्च हो चुका है। यह फोन दो वेरियंट में उपलब्ध है। इसका पहला वर्जन आपको मिलेगा 8GB RAM/ 128GB ROM के साथ जिसका प्राइस Flipkart पर 15,999 रुपये दिया गया है। वहीं इसके दूसरे वेरियंट की बात करें तो जो की 12GB RAM/ 256GB ROM के साथ उपलब्ध है जिसका प्राइस 17,999 रुपये है। इस फोन को पोको की official website पर भी चेक कर सकते हैं।

poco x6 neo

निष्कर्ष:

POCO X6 Neo की इंटरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार यह एक कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ लेस स्मार्टफोन हो सकता है। लेकिन असल में क्या ये सब के इरादों पर खरा उतर पाएगा।

यह भी पढ़ें: Exynos 1380 चिपसेट के साथ आएगा सैमसंग का 5G फोन |

Galaxy S24 FE आएगा 12 GB रैम के साथ मार्किट में धूम मचाने |

लावा का धमाका, घुमावदार डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन हो रहा है लॉन्च |

FAQ’s:

Poco X6 Neo 5G कब लॉन्च होने वाला है?

प्राप्त जानकारी के अनुसार POCO X6 Neo को भारत में 13 मार्च 2024 को लॉन्च हो चुका है।

Poco X6 Neo 5G की कीमत कितनी हो सकती है?

इसका पहला वर्जन 8GB RAM/ 128GB ROM के साथ है जिसका प्राइस Flipkart पर 15,999 रुपये दिया गया है। वहीं इसका दूसरा वेरियंट जो की 12GB RAM/ 256GB ROM के साथ उपलब्ध है जिसका प्राइस 17,999 रुपये है।

Leave a Comment

Redmi का Note 14 Pro स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300-Ultra चिपसेट के साथ लॉन्च Redmi Note 14 5G स्मार्टफोन सुपर कैमरा और सुपर एआई फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च Poco C75 भारत में लॉन्च को तैयार 50 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ आएगा ये स्मार्टफोन | Moto G35 5G आ रहा है 50 MP कैमरा के साथ सभी के बजट में | iQOO 13 5G हुआ लॉन्च Android 15 और 1 TB स्टोरेज के साथ |