Site icon My Smartphones

Realme C61 Specifications | रियल मी का नया फोन 50 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ केवल 8 हजार रुपये में हुआ लॉन्च |

Realme C61

Realme C61

Realme C61: चाईना की स्मार्टफोन कंपनी रियल मी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme C61 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन आम आदमी के बजट में रहने वाला है। कंपनी ने इसकी जानकारी अपनी अफिशल वेबसाईट पर और Flipkart पर इसकी माइक्रो साइट अपडेट करके दी है। इतने कम प्राइस में काफी अच्छे फीचर्स इसमें दिए जा रहे हैं। इस फोन 28 जून 2024 को लॉन्च हुआ है और इसकी सेल स्टार्ट हो चुकी है।

अगर आप भी कम बजट में अच्छे फीचर्स वाला स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आप Realme C61 के लिए जा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में आपको Realme C61 Specifications और Realme C61 Price in India के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इसलिए यह फोन खरीदने से पहले इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।

Realme C61 फीचर्स:

रियल मी का यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन और तीन वेरियंट में मिल रहा है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Safari Green और Marble Black कलर्स में उपलब्ध है। Android v14 के ऊपर यह स्मार्टफोन रन करेगा।

Realme C61 कैमरा:

बात करते हैं इसके कैमरा की तो इस फोन में डुअल कैमरा सेट अप मिल रहा है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सेल का दिया गया है और इसके अलावा सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। जो की इस बजट में बहुत ही शानदार फीचर्स हैं।

Realme C61 Camera || Image Credit: Realme

Realme C61 डिस्प्ले:

इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 6.74 inch, की IPS Screen के साथ दी गई है। जिसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 720 x 1600 pixels का दिया गया है। इसक रिफ्रेश रेट 90 Hz का दिया गया है। और इसकी ब्राइट नेस को 500 nits तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही आपको बता दें की फोन को IP54 की रेटिंग भी दी गई है।

Realme C61 Display || Image Credit: Realme

Realme C61 परफॉरमेंस:

परफॉरमेंस के बारे में बता दें की इसमें Unisoc T612 Chipset के साथ Octa Core Processor दिया गया है। और इसके अलावा यह फोन तीन वेरियंट में उपलब्ध है। पहला 4GB+ 64GB के साथ, दूसरा 4GB+128GB के साथ और तीसरा 6GB+128GB के साथ। इस फोन में Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Moto G85 5G Specifications | मोटोरोला का नया धमाका Moto G85 5G दमदार प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च |

बैटरी और अन्य फीचर्स:

अब बात करते हैं इसकी बैटरी की तो इतने कम प्राइस में इसकी बैटरी काफी तगड़ी दी गई है। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है और इसको चार्ज करने के लिए 18W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

इसके अलावा इसके फिंगर प्रिन्ट सेंसर की बात करें तो इसके साइड में इसका फिंगर प्रिन्ट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass जैसे सेंसर भी दिए गए हैं। इसमें आपको 3.5mm Headphone Jack भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G Specifications & Price in India | Vivo का T3 Lite बहुत ही कम प्राइस में धमाकेदार फीचर्स के साथ |

Realme C61 Price in India:

रियल मी C61 फोन के प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस इसकी official website के ऊपर मेन्शन किया गया है। इस फोन के तीन वेरियंट उपलब्ध हैं और तीनों के प्राइस अलग अलग हैं। 4GB+ 64GB वाले वेरियंट का प्राइस 7,699 रुपये है और दूसरा वेरियंट 4GB+128GB वाले का प्राइस 8,499 रुपये है और तीसरा 6GB+128GB वाले वेरियंट का प्राइस 8,999 रुपये है। साथ ही इसकी वेबसाईट पर कुछ डिस्काउंट ऑफर भी चल रहे हैं वो भी आप चेक आउट कर सकते हैं।

रियल मी C61 डिटेल्स:

फोन का नाम Realme C61
Launch Date28 June 2024
OSAndroid v14
Fingerprint SensorSide
Display6.74 inch, IPS Screen
Screen Resolution720 x 1600 pixels
Refresh Rate90 Hz
Touch Sampling Rate180 Hz
Brightness500nits
Rear Camera50 MP Dual Camera Set up
Front Camera32 MP
ChipsetUnisoc T612 Chipset
ProcessorOcta Core Processor
RAM 4GB & 6GB
Internal Memory64GB & 128 GB
Memory Card Slotupto 1 TB
Connectivity4G, VoLTE
Battery5000 mAh Battery
Charger18W 
SIMDual Sim

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में आपको Realme C61 फोन के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इस आर्टिकल में आपको Realme C61 Specifications और Realme C61 Price in India के बारे में बताया गया है। साथ ही आपको बता दें की यह एक 4G फोन है। इसमें आपको 5G कानेक्टिविटी नहीं मिलेगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर सांझा कीजिए। अगर आपका कोई सवाल है या कोई सुझाव है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरूर कीजिए।

होमपेज: यहाँ क्लिक करें

FAQ’s:

Realme C61 कब लॉन्च हुआ?

यह फोन 28 जून 2024 को लॉन्च हुआ।

Realme C61 का प्राइस कितना है?

इस फोन के तीन वेरियंट हैं और तीनों के प्राइस 7,699 रुपये, 8,499 रुपये और 8,999 रुपये है।

क्या Realme C61 एक 5G फोन है?

नहीं यह एक 4G फोन है।

Exit mobile version