Site icon My Smartphones

Realme GT 6 Specifications | Realme का GT सीरीज का नया फोन Sony LYT-808 तगड़े कैमरा लेंस के साथ हुआ भारत में लॉन्च |

Realme GT 6

Realme GT 6

Realme GT 6 5G: Realme कंपनी का GT सीरीज का नया फोन Realme GT 6 भारत में बहुत ही तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हो चुका है। नया GT 6 AI फीचर्स के साथ लैस है। इससे पहले कंपनी ने Realme GT 6T लॉन्च किया था। जिसको ग्राहकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। अगर आप भी realme का नया फोन लेने का सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। यह 5G फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 Chipset के साथ और तगड़े प्रोसेसर के साथ मार्किट में उतारा गया है।

आज के इस आर्टिकल में आपको रियल मी GT 6 फोन के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। अगर आप भी इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार Realme GT 6 Specifications और इसके रिव्यू को अच्छे से देख लीजिए।

Realme GT 6 Specifications:

Realme GT 6, Android v14 के ऊपर रन करेगा। यह फोन दो कलर ऑप्शन यानि की Razor Green और Fluid Silver में उपलब्ध है। 8.6 mm की थिकनेस और काफी कम वेट में यह फोन उपलब्ध है। इसके अलावा और बहुत सारे तगड़े फीचर्स इसमें अवेलेबल हैं जिनकी डिटेल आपको नीचे दी गई है।

Realme GT 6 कैमरा:

सबसे पहले बात करते हैं इसके कैमरा की तो इस फोन में Sony LYT-808 OIS Camera लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेट अप दिया गया है। जिसमें बैक कैमरा 50 MP + 50 MP + 8 MP Triple Rear Camera with OIS दिया गया है और फ्रंट में में 32 MP का कैमरा दिया गया है। इसका कैमरा मॉड्यूल की लुक देखने में बहुत ही जबरदस्त है।

Realme GT 6 Camera || Image Credit:Realme

Realme GT 6 डिस्प्ले:

इस फोन का स्क्रीन साइज़ 17.22cm यानि की 6.78inch का है और इसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 1264 x 2780 pixels का है। 120 Hz का Refresh Rate दिया गया है। इस फोन की ब्राइट नेस को 6000 nits धूप में बढ़ाया जा सकता है। इस फोन की डिस्प्ले में ही फिंगर प्रिन्ट सेन्सर दिया गया है। इस की डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass Victus 2 के साथ protect किया गया है।

Realme GT 6 Display || Image Credit: Realme

Realme GT 6 परफॉरमेंस:

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 Chipset के साथ 3 GHz, Octa Core Processor दिया गया है। यानि के परफॉरमेंस के मामले में यह फोन किसी से भी कम नहीं रहने वाला। हाई ग्राफिक गेमिंग भी इसमें बहुत ही आसानी से खेल सकते हैं। रैम और इन्टर्नल मेमोरी के बारे में बता दें की यह फोन तीन वेरियंट में उपलब्ध है। पहला वेरियंट है 8GB+256GB के साथ है। दूसरा वेरियंट 12GB+256GB के साथ और तीसरा वेरियंट 16GB+512GB के साथ उपलब्ध है।

Realme GT 6 Specifications अन्य फीचर्स:

अन्य फीचर्स में सबसे पहले इसकी बैटरी के बारे में बात करते हैं इसमें 5500 mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है और 120W SuperVOOC चार्जर भी साथ में दिया गया है। तगड़े चार्जर के साथ आप अपने फोन को कुछ ही मिनटों में चार्ज कर सकते हैं।

इसके अलावा 5G कानेक्टिविटी के साथ अलग अलग AI फीचर्स के साथ लैस है। जैसे की AI Night Vision, AI Smart Loop, AI Smart removel, AI SMart Search इत्यादि।

Realme GT 6 Price in India:

अब बात आती है इस फोन के प्राइस की तो इस फोन के तीन वेरियंट उपलब्ध हैं और तीनों वेरियंट का प्राइस भी अलग अलग है। पहला वेरियंट 8GB+256GB वाला है जिसका प्राइस है 40,999 रुपये है। दूसरा वेरियंट है 12GB+256GB वाला जिसका प्राइस 42,999 रुपये है और तीसरा वर्जन 16GB+512GB वाला है जिसका प्राइस 44,999 रुपये है। इसके साथ ही आपको बता दें की Realme की official website पर डिस्काउंट भी चल रहे हैं तो आप वहाँ से भी चेक आउट कर सकते हैं।

रियल मी GT 6 डिटेल्स:

फोन का नाम Realme GT 6
Launch Date 20 June 2024
OSAndroid v14
Thickness8.6 mm
Weight199 g
Fingerprint SensorIn Display
Screen Size6.78 inch, AMOLED Screen
Screen Resolution1264 x 2780 pixels
Refresh Rate120 Hz
Brightness6000nits
Rear Camera50 MP + 50 MP + 8 MP Triple Rear Camera with OIS
Front Camera32 MP
ChipsetQualcomm Snapdragon 8s Gen3 Chipset
Processor3 GHz, Octa Core Processor
RAM8GB, 12GB & 16GB
Internal Memory256 GB & 512 GB
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Battery5500 mAh
Charger120W SuperVOOC Charging
Memory CardNot Supported

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में Realme GT 6 के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इस आर्टिकल में Realme GT 6 Specifications और इसके रिव्यू के बारे में बताया गया है। हालांकि प्राइस के मामले में यह थोड़ा costly जरूर है। लेकिन अगर इसके फीचर्स देखें तो बिल्कुल जायज है। आशा करते हैं आपको Realme GT 6 की पूरी जानकारी मिल चुकी होगी। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो इस को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर सांझा कीजिए। अगर आपका कोई सुझाव या कोई सवाल है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर कमेन्ट कीजिए।

होम पेज यहाँ क्लिक करें

FAQ’s:

Realme GT 6 कब लॉन्च हुआ?

यह फोन 20 जून 2024 को लॉन्च हुआ था।

Realme GT 6 का प्राइस कितना है?

इस फोन का प्राइस 40,999 रुपये, 42,999 रुपये और 44,999 रुपये है।

Realme GT 6 में प्रोसेसर कौन सा है?

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 Chipset के साथ 3 GHz, Octa Core Processor दिया गया है।

Exit mobile version