Realme Narzo 70 5G Specifications, Price in India | Realme लाया धमाकेदार स्मार्टफोन कम प्राइस में 50 मेगापिक्सेल कैमरा, जानिए कीमत |

Realme Narzo 70 5G हाल ही में भारतीय मार्किट में पेश किया गया है। Realme Narzo 70 Pro 5G के बाद अब कंपनी की तरफ से Realme Narzo 70 5G और Realme Narzo 70X 5G बाजार में उतारे गए हैं। जैसा की हम जानते हैं Realme Narzo 70 Pro 5G को ग्राहकों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था। अब देखने की बात यह है की हाल ही में लॉन्च किए गए ये दोनों फोन ग्राहकों को कितना लुभा पाएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Realme Narzo 70 5G की। तो आइए Realme Narzo 70 5G Specifications और Realme Narzo 70 5G Price in India के बारे में पूरी जानकारी हासिल करते हैं।

Realme Narzo 70 5G Specifications:

5G connectivity के साथ कम प्राइस में पेश किया गया यह फोन काफी फीचर्स से भरपूर है। दो कलर ऑप्शन इस में उपलब्ध करवाए गए हैं पहला है आइस ब्लू और दूसरा है फॉरेस्ट ग्रीन। बहुत ही जबरदस्त कलर ऑप्शन और अट्रैक्टिव डिजाइन्स वाले इस फोन में और कौन कौन से फीचर्स मिल रहे हैं आइए इसके बारे में जानते हैं पूरी जानकारी।

Realme Narzo 70 5G Camera:

सब से पहले हम बात करें इसके कैमरा के बारे में तो इसमें डुअल कैमरा सेट अप दिया गया है जिसमें आपको रेयर कैमरा 50 मेगापिक्सेल का जबरदस्त क्वालिटी के साथ मिल रहा है। साथ ही इसका जो फ्रंट कैमरा है वो 16 मेगापिक्सेल का दिया गया है जिसकी सहायता से अच्छी क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग और सेल्फ़ी ली जा सकती है।

Realme Narzo 70 5G Camera

Realme Narzo 70 5G Display:

इस फोन की डिस्प्ले का साइज़ 6.67 inch है और AMOLED Screen डिस्प्ले दी गई है। जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz का रहने वाला है और इसका स्क्रीन रेसोल्यूशन बहुत ही जबरदस्त है जो की 1080 x 2400 pixels का रहेगा। इस फोन की ब्राइट नेस को 2000nits तक बढ़ा सकते हैं। साथ ही इसके डिस्प्ले के ऊपर आपको फिंगरप्रिन्ट सेन्सर देखने को मिल रहा है।

Realme Narzo 70 5G Battery:

बैटरी की बात करें तो इसकी बैटरी 5000 mAH की मैसिव बैटरी दी गई है। जिसको एक बार फुल चार्ज कर के आप कम से कम दो डइन आसानी से यूज कर सकते हैं। इसको चार्ज करने के लिए 45W SUPERVOOC Charger दिया गया है। जिसकी सहायता से फोन को आप आसानी से 30 मिनट से 45 मिनट के बीच में फुल चार्ज कर सकते हैं।

Load WordPress Sites in as fast as 37ms!

Realme Narzo 70 5G Performance:

अब बात आती है परफॉरमेंस की जिकसे लिए ग्राहक बहुत ही इक्साइटिड रहते हैं कि आखिर इस फोन की परफॉरमेंस कैसी रहने वाली है। बात करें इसके प्रोसेसर की तो इसमें Mediatek Dimensity 7050 Chipset के साथ 2.6 GHz, Octa Core Processor दिया गया है। जिसको फास्ट केटेगरी में ही माना जाता है। और रैम के बारे में आपको बता दें की ये फोन दो वर्जन में उपलब्ध है। यानि की पहला 6GB+128GB और दूसरा 8GB+128GB के साथ। यानि की परफॉरमेंस के मामले में ये फोन अच्छा रहने वाला है।

Realme Narzo 70 5G

Realme Narzo 70 5G Price in India:

कीमत इस फोन की बहुत ही जायज रखी गई है। जैसे की आप सभी जानते हैं की relame के स्मार्टफोन कम प्राइस में अच्छे फीचर्स के साथ आते हैं। वैसे ही इस फोन की बात करें तो इसका जो 6GB+128GB वाला वर्जन है उसका प्राइस 14,999 रुपये और दूसरा 8GB+128GB वाले वर्जन का प्राइस 15,999 रुपये है। इसकी डीटेल realme की official website से चेक की जा सकती है।

Realme Narzo 70 5G Specifications Table:

नीचे टेबल में इस फोन की फुल फीचर्स डिटेल आपको दिए गए हैं।

SpecificationsDetails
Operating SystemAndroid v14
DesignGood
Thickness8 mm
Weight188 g
Fingerprint SensorIn Display
Display6.67 inch, AMOLED Screen
– Resolution: 1080 x 2400 pixels
– Pixel Density: 395 ppi
– Brightness: 600nits (typ) / 1200nits (HBM)/ 2000nits (Peak)
– Colour Gamut: Typ. 106% NTSC
– Contrast Ratio: 5000000:1
– Refresh Rate: 120Hz
– Touch Sampling Rate: 240Hz
– Display Type: Punch Hole
CameraDual Rear: 50 MP + 2 MP
– Video Recording: 1080p @ 60 fps (FHD)
Front: 16 MP
ProcessorMediatek Dimensity 7050
– CPU: Octa Core, 2.6 GHz
MemoryRAM: 6 GB & 8 GB
Internal Storage: 128 GB
Expandable Memory: Up to 1 TB (Hybrid Slot)
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth: v5.2
Wi-Fi
USB-C: v2.0
Battery5000 mAh
Charging: 45W SUPERVOOC
ExtraNo FM Radio
Updated on 30 अप्रैल 2024
यह भी पढ़ें: ओपो का फोन आएगा जबरदस्त प्रोसेसर के साथ मिलेगी जबरदस्त स्पीड |

भारत में लॉन्च हुआ 20 हजार की रेंज में जबरदस्त फीचर्स वाला Realme का स्मार्टफोन |

Realme Narzo 70 Pro 5G Specifications, Price and Launch Date in India |

FAQ’s:

Realme Narzo 70 5G कब लॉन्च हुआ?

इस फोन को 24 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया गया था।

Realme Narzo 70 5G का प्राइस कितना है?

इस फोन का प्राइस 14,999 रुपये और 15,999 रुपये है।

Leave a Comment

Redmi का Note 14 Pro स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300-Ultra चिपसेट के साथ लॉन्च Redmi Note 14 5G स्मार्टफोन सुपर कैमरा और सुपर एआई फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च Poco C75 भारत में लॉन्च को तैयार 50 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ आएगा ये स्मार्टफोन | Moto G35 5G आ रहा है 50 MP कैमरा के साथ सभी के बजट में | iQOO 13 5G हुआ लॉन्च Android 15 और 1 TB स्टोरेज के साथ |