Realme Narzo 70x 5G आया सबके बजट में, अच्छे फीचर्स के साथ पाइए कम कीमत में | Realme Narzo 70x Specifications & Price in India |

Realme Narzo 70x 5G जैसा की आप सभी जानते हैं की यह फोन भारतीय मार्किट में लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने हाल ही में Realme Narzo 70 5G भी लॉन्च किया था जिसके बारे में हम पहले इस वेबसाईट पर बता चुके हैं। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Realme Narzo 70x 5G के बारे में। कंपनी ने यह फोन बहुत ही जबरदस्त फीचर्स के साथ और सब के बजट में लॉन्च किया है। आइए जानते हैं Realme Narzo 70x 5G Specifications और Realme Narzo 70x 5G Price in India के बारे में विस्तार से।

Realme Narzo 70x 5G Specifications:

5000 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आया यह 5G स्मार्टफोन अच्छे अच्छे फीचर्स के साथ लैस है। कम वेट वाला यह फोन दो कलर ऑप्शन में दिया जा रहा है। इसके कलर ऑप्शन हैं आइस ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन। दोनों ही कलर बहुत ही प्यारे हैं। आइए बात करते हैं इसमें दिए जा रहे बाकी के फीचर्स की।

Realme Narzo 70x 5G Camera:

सबसे पहले बात करते हैं इसके कैमरा के बारे में क्योंकि कैमरा क्वालिटी को लेकर ग्राहक बहुत ही ज्यादा उत्सुक रहते हैं। तो आपको बता दें की इस फोन में डुअल कैमरा सेट अप दिया गया है। इसके रेयर में 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। जो की इतने कम प्राइस में बहुत ही अच्छा फीचर है। फ्रंट की बारे में बता दें की फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।

Realme Narzo 70x 5G Camera

Realme Narzo 70x 5G Display:

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.72 inch की FHD डिस्प्ले दी गई है जिसका 120 Hz का Refresh Rate है और इसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 1080 x 2400 pixels का है। और 950nits तक इसकी ब्राइट नेस को बढ़ाया जा सकता है।

Realme Narzo 70x 5G Display

Realme Narzo 70x 5G अन्य फीचर्स:

इस फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो सब से पहले आपको बैटरी कपैसिटी के बारे में बता दें की इसमें 5000 mAh की शानदार बैटरी दी गई है और 45W Fast के चार्जर से इसको आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

Load WordPress Sites in as fast as 37ms!

प्रोसेसर के बारे में बता दें की इसमें Mediatek Dimensity 6100 Plus Chipset के साथ 2.2 GHz, Octa Core Processor दिया गया है। साथ ही बता दें की यह फोन दो वर्जन में उपलब्ध करवाया गया है। पहला 4GB+128GB के साथ और दूसरा 6GB+128GB के साथ। मेमोरी कार्ड की सुविधा भी इस फोन में दी गई है। इस फोन की मेमोरी को आप upto 2 TB तक बढ़ा सकते हैं।

Realme Narzo 70x 5G Price in India:

अब बात आती है इस फोन के प्राइस की तो इसका जो वर्जन 4GB+128GB वाला है उसका जो प्राइस है 11,999 रुपये है लेकिन इसकी अगर आप इसकी official website चेक करेंगे तो वहाँ पर आपको यह 10,999 रुपये में दिया जा रहा है और दूसरा वर्जन जो 6GB+128GB वाला है इसका प्राइस 13,499 रुपये है लेकिन realme की official website पर इसका प्राइस 11,999 रुपये दिखा रहा है। तो यानि की आपको 1000 रुपये से 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Realme Narzo 70x 5G Full Features Table:

इस फोन के फीचर्स की फुल डिटेल नीचे टेबल में दी गई है।

General
Operating SystemAndroid v14
Thickness7.69 mm
Weight188 g
Fingerprint SensorSide
Display
Screen Size6.72 inch
TypeIPS LCD
Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density392 ppi
Brightness800nits (typ) / 950nits (HBM)
Contrast Ratio1500:1
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
Camera
Rear Camera50 MP + 2 MP Dual
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
Front Camera8 MP
Technical
ChipsetMediatek Dimensity 6100 Plus
Processor2.2 GHz, Octa Core
RAM4 GB & 6 GB
Storage128 GB
Memory Card SlotHybrid, up to 2 TB
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.3
WiFiYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh
Fast Charging45W
Reverse ChargingYes
Extra
FM RadioNo
Water ResistanceNot Waterproof
यह भी पढ़ें: Ultra Slim 3D Curved डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च Vivo V30e 5G जानिए कीमत |

ओपो का फोन आएगा जबरदस्त प्रोसेसर के साथ मिलेगी जबरदस्त स्पीड |

भारत में लॉन्च हुआ 20 हजार की रेंज में जबरदस्त फीचर्स वाला Realme का स्मार्टफोन |

FAQ’s:

Realme Narzo 70x 5G कब लॉन्च हुआ?

यह फोन 24 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया गया था।

Realme Narzo 70x 5G में बैटरी कितनी है?

इस फोन में 5000 mAH की बैटरी दी गई है।

Leave a Comment

Redmi का Note 14 Pro स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300-Ultra चिपसेट के साथ लॉन्च Redmi Note 14 5G स्मार्टफोन सुपर कैमरा और सुपर एआई फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च Poco C75 भारत में लॉन्च को तैयार 50 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ आएगा ये स्मार्टफोन | Moto G35 5G आ रहा है 50 MP कैमरा के साथ सभी के बजट में | iQOO 13 5G हुआ लॉन्च Android 15 और 1 TB स्टोरेज के साथ |