Site icon My Smartphones

Samsung Galaxy M35 5G Launch Date in India | सैमसंग का गैलक्सी M35 होगा लॉन्च 6,000 mAh की तगड़ी बैटरी के साथ |

Samsung Galaxy M35 5G

Samsung Galaxy M35 5G

Samsung Galaxy M35 5G: हाल ही में सैमसंग ने अपना Samsung Galaxy M35 5G फोन ब्राजील में लॉन्च कर दिया है और बहुत ही जल्द यह गैलक्सी फोन 50 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ भारत में भी लॉन्च होने वाला है। इसकी लॉन्च की डेट को लेकर काफी कन्फ़्युशन सामने आ रही हैं।

आज के इस आर्टिकल में आपको Samsung Galaxy M35 5G के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। अगर आप भी इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और Samsung Galaxy M35 5G Specifications और Samsung Galaxy M35 5G Launch Date in India और इसके प्राइस के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।

Samsung Galaxy M35 5G फीचर्स:

इस फोन के जबरदस्त फीचर्स की बात करें तो इस फोन को ब्राजील में तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। अब भारत में यह कितने कलर ऑप्शन में मिलेगा इस बात का पता लॉन्च के बाद ही चल पाएगा। इस 5G को ऐमज़ान के ऊपर टीज किया गया है। लेकिन वहाँ पर इसके प्रॉपर फीचर्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन माना जा रहा है की ब्राजील में जो माडल लॉन्च किया गया है इसके फीचर्स सेम ही रहन वाले हैं।

Samsung Galaxy M35 5G डिस्प्ले:

बात करें इस फोन की डिस्प्ले की तो इसमें 6.6” की FHD+ Super AMOLED Display मिलेगी। जिसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 2340 x 1080 pixels का यानि फुल एचडी मिलने वाला है। इसके अलावा इस फोन का 120 Hz का रिफ्रेश रेट रहेगा। यानि की टच smoothening जबरदस्त मिलने वाली है। इस फोन की ब्राइट नेस को 1000 nits तक बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy M35 5G Display || Image Credit: Samsung

Samsung Galaxy M35 5G कैमरा:

इस फोन के कैमरा के बारे में आपको बता दें इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेट अप मिलने वाला है। जिसमें रियर में 50 मेगापिक्सेल का कैमरा आएगा। इसके अलावा 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा मिलने वाला है। इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलने वाला है। रियर कैमरा का Digital Zoom up to 10x तक किया जा सकता है।

Samsung Galaxy M35 5G Camera || Image Credit: Samsung

Samsung Galaxy M35 5G परफॉरमेंस:

अब बात इस फोन की परफॉरमेंस की तो मिली जानकारी के अनुसार यह फोन एक ही वेरियंट में आने वाला है। इस फोन में Samsung Exynos 1380 Chipset के साथ 2.4 GHz, का Octa Core Processor दिया गया है। बाकी बात करें रैम की तो इसमें 8 GB की रैम और 256 GB की इन्टर्नल मेमोरी मिलने वाली है। बाकी इसकी मेमोरी को मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करके 1 TB तक बढ़ाया जा सकेगा।

बैटरी और अन्य फीचर्स:

बैटरी इस में काफी जबरदस्त दी जाएगी। इस फोन में 6000 mAh की बैटरी दी जाएगी और फोन को चार्ज करने के लिए 25W का चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। वायर लेस चार्जिंग की इसमें कोई ऑप्शन नहीं है।

इसके अलावा इस फोन के साइड में इसका फिंगर प्रिन्ट सेंसर दिया जाएगा और डुअल सिम का इसमें ऑप्शन मिलेगा। फर्स्ट स्लॉट में सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं और दूसरा स्लॉट hybrid रहेगा। जिसमें आप दूसरी सिम या फिर मेमोरी कार्ड दोनों में से कोई एक इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह फोन Android v14 के ऊपर रन करेगा और USB पोर्ट USB – Type C को सपोर्ट करेगा।

प्राइस और Launch Date in India:

अगर बात करें इसके प्राइस की तो इस फोन का प्राइस अभी तक भारत में रवील नहीं किया गया है। लेकिन ब्राजील में जो फोन लॉन्च हुआ है उसका प्राइस R$2429.10 दिया गया है। इस ब्राजील की कर्नसी को रूपीस में कन्वर्ट करें तो इसकी कीमत 36,512 रुपये के करीब हो सकती है। अभी तक Samsung Galaxy M35 5G Launch Date in India के बारे में कुछ भी confirmation नहीं है। लेकिन Amazon के ऊपर जो इसका टीजर जारी किया गया है। उसके हिसाब से यह फोन Amazon की प्राइम डे सेल वाले दिन यानि की 20 जुलाई या 21 जुलाई को लॉन्च हो सकता है। इसके फीचर्स की जानकारी इसकी Official website से भी ली जा सकती है।

यह भी पढ़ें: iQOO Z9 Lite 5G Specifications | iQOO Z9 Lite हो रहा है लॉन्च 5G कानेक्टिविटी के साथ कम प्राइस रेंज में |

Samsung Galaxy M35 5G डिटेल्स:

फोन का नाम Samsung Galaxy M35 5G
Launch Date20 July or 21 July 2024 (Expected)
Article Updated on 4 July 2024
OSAndroid v14
Thickness9.1 mm
Weight222 g
Display6.6” FHD+ Super AMOLED Display
Screen Resolution 1080 x 2340 (FHD+)
Refresh Rate120 Hz
Brightness1000 nits
Rear Camera50.0 MP + 8.0 MP + 2.0 MP Triple Camera
Front Camera13.0 MP
RAM8 GB
Internal Memory256 GB
SIMDual-SIM
ChipsetSamsung Exynos 1380 Chipset
Processor2.4 GHz, Octa Core Processor
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Battery6000 mAh Battery
Charger25W

यह भी पढ़ें: Realme C63 Specifications | रियल मी का C63 आ चुका है कम प्राइस में बेहतरीन फीचर्स के साथ |

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में आपको Samsung Galaxy M35 5G के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इस आर्टिकल में आपको Samsung Galaxy M35 5G Specifications और Samsung Galaxy M35 5G Price in India के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। लेकिन आपको बता दें की यह प्राइस और लॉन्च की जानकारी हमने ऑनलाइन परिपट प्राप्त करके ही यहाँ पर मेन्शन की है। इस में भविष्य में बदलाव भी हो सकते हैं।

आशा करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर सांझा कीजिए। अगर आपका कोई सुझाव या कोई सवाल है तो उसको नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर कमेन्ट करके भेजिए।

होमपेज: यहाँ क्लिक करें

FAQ’s:

Samsung Galaxy M35 5G कब लॉन्च होने वाला है?

यह फोन 20 जुलाई को या 21 जुलाई को भारत में लॉन्च हो सकता है।

Samsung Galaxy M35 5G की कीमत कितनी है?

इस फोन की कीमत 35 हजार रुपये से लेकर 37 हजार रुपये के बीच में हो सकती है।

Samsung Galaxy M35 5G में रैम कितनी मिलेगी?

मिली जानकारी के अनुसार यह फोन एक ही वेरियंट में उपलब्ध रहेगा और इसमें 8 GB की रैम दी जाएगी।

Exit mobile version