Tecno Pova 6 Pro 5G Specifications, Price & Launch Date in India | Tecno का धांसू कैमरा और तगड़ी बैटरी वाला फोन हुआ लॉन्च |

Tecno Pova 6 Pro 5G फोन बहुत ही जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च हो चुका है। इस स्टाइलिश लुक वाले फोन को देख कर सब की रूह खुश हो जाने वाली है। टेकनो को पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए Tecno Pova 6 Pro 5G फोन 108 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ मार्किट में उतारा गया है। इस 5G कानेक्टिविटी काले फोन को दो वेरियंट में पेश किया जाएगा। आइए Tecno Pova 6 Pro 5G Specifications और Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India और Tecno Pova 6 Pro 5G Launch Date in India के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

Tecno Pova 6 Pro 5G Specifications:

Tecno का यह नया स्मार्टफोन नए स्टाइलिश लुक में लॉन्च हो चुका है। यह दो कलर ऑप्शन Comet Green और Meteorite Grey में उपलब्ध है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड है।

सबसे पहले बात करते हैं Tecno Pova 6 Pro 5G Display की तो इसका जो स्क्रीन साइज़ है वो 6.78 inch का रहने वाला है और इसमें आपको AMOLED Screen जो की 120 Hz के Refresh Rate के साथ मिलेगी। इसके डिस्प्ले पर ही फिंगर प्रिन्ट सेंसर रहने वाला है। इसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 1080 x 2436 pixelsका रहेगा और इसकी फोन की ब्राइट नेस को 1300 nits तक बढ़ाया जा सकेगा।

Tecno Pova 6 Pro Display

अब बारी आती है Tecno Pova 6 Pro 5G Camera की तो आपको बता देन की कैमरा इस फोन का बहुत ही जबरदस्त दिया गया है। जी हाँ इस फोन में 108 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेट अप दिया गया है। और इसका फ्रन्ट कैमरा 32 मेगापिक्सेल का दिया गया है।

Tecno Pova 6 Pro Camera

परफॉरमेंस के मामले में भी यह फोन किसी से कम नही है। क्योंकि इस फोन में Mediatek Dimensity 6080 Chipset के साथ 2.4 GHz का Octa Core Processor दिया गया है। रैम की बात करें तो यह फोन दो वेरियंट में उपलब्ध है। पहला 8 GB + 8 GB Virtual RAM और 256GB इन्टर्नल मेमोरी के साथ और दूसरा 12 GB + 12 GB Virtual RAM और 256GB इन्टर्नल मेमोरी के साथ उपलब्ध है।

Load WordPress Sites in as fast as 37ms!

Tecno Pova 6 Pro 5G Battery की बात करते हैं इस फोन में 6000 mAh की दमदार बैटरी के साथ साथ स्ट्रॉंग चार्जर भी मिलेगा जो की 70W की Fast Charging को सपोर्ट करेगा। नीचे टेबल में आप इसके फूल फीचर्स चेक कर सकते हैं।

SpecificationTecno Pova 6 Pro 5GDetails
General
OS VersionAndroid v14
Thickness7.88 mm
Weight195 g
Fingerprint SensorIn Display
Display
TypeAMOLED
Size6.78 inch
Resolution1080 x 2436 pixels
Pixel Density393 ppi
Brightness1300 nits
Refresh Rate120 Hz
Notable FeaturePunch Hole Display
Camera
Rear Cameras108 MP + 2 MP + 0.08 MP Triple
Front Camera32 MP
Technical
ChipsetMediatek Dimensity 6080
Processor2.4 GHz, Octa Core
RAM8 GB + 8 GB Virtual RAM & 12 GB + 12 GB Virtual RAM
Internal Memory256 GB
Memory Card SlotDedicated, up to 1 TB
Connectivity
Network Support4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetoothv5.3
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
IR BlasterYes
Battery
Capacity6000 mAh
Fast Charging70W
Reverse Charging10W

Tecno Pova 6 Pro 5G Price in India:

हाल ही में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन का प्राइस इसके फीचर्स के मुकाबले बहुत ही कम है। यह फोन दो वेरियंट में उपलब्ध है। पहला 8 GB + 8 GB Virtual RAM और 256GB वाल फोन की कीमत 19,999 रुपये है और दूसरा 12 GB + 12 GB Virtual RAM और 256GB वाले स्मार्टफोन की कीमत 21,999 रुपये है।

Tecno Pova 6 Pro 5G Launch Date in India:

बात करें इसके लॉन्च की तो यह फोन 29 मार्च को भारत में लॉन्च हो चुका है। और 4 अप्रैल से Amazon पर इसकी सेल लाइव हो चुकी है। Amazon पर आप इसके ऑफरस वगैरह भी चेक कर सकते हैं या फिर आप इस फोन को डायरेक्ट इसकी वेबसाईट पर भी चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Honor का Magic छाएगा बहुत जल्द, इंडिया में होगा लॉन्च |

Poco F6 की लॉन्च से पहले लीकस हुई फ़ोटोज़ और स्पेसिफिकेशन्स |

FAQ’s:

Tecno Pova 6 Pro 5G में रैम कितनी है?

यह फोन 8 GB और 12 GB रैम के साथ उपलब्ध है।

Tecno Pova 6 Pro 5G कब लॉन्च हुआ?

इस फोन को 29 मार्च 2024 को भारत में लॉन्च किया गया।

Leave a Comment

Redmi का Note 14 Pro स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300-Ultra चिपसेट के साथ लॉन्च Redmi Note 14 5G स्मार्टफोन सुपर कैमरा और सुपर एआई फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च Poco C75 भारत में लॉन्च को तैयार 50 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ आएगा ये स्मार्टफोन | Moto G35 5G आ रहा है 50 MP कैमरा के साथ सभी के बजट में | iQOO 13 5G हुआ लॉन्च Android 15 और 1 TB स्टोरेज के साथ |