Site icon My Smartphones

Top 5 Poco Best Camera Smartphones Under 20,000 | Poco के 5 सबसे अच्छे कैमरा वाले स्मार्टफोन्स |

Top 5 Poco Best Camera Smartphones Under 20,000

Top 5 Poco Best Camera Smartphones Under 20,000

Top 5 Poco Best Camera Smartphones Under 20,000: पोको के पाँच सबसे अच्छे कैमरा वाले स्मार्टफोन जो की आप 20 हजार रुपये की रेंज में खरीद सकते हैं। आजकल पोको के स्मार्टफोन्स भी बहुत ज्यादा प्रचलन में आने लगे हैं। पोको के फोन काफी अच्छे अच्छे फीचर्स और अच्छे कैमरा क्वालिटी के साथ मार्किट में उतारे जा रहे हैं। जो की अच्छे फीचर्स के साथ साथ बहुत सारे AI फीचर्स से भी भरपूरी रहते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Top 5 Poco Best Camera Smartphones के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। अगर आप भी Top 5 Poco Best Camera Smartphones के बारे में सर्च कर रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए इसकी पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी।

(Top 5 Poco Best Camera Smartphones) Poco X5 5G:

सबसे पहले हम बात करते हैं Poco X5 5G स्मार्टफोन के बारे में तो यह फोन दो वेरियंट में मार्किट में उपलब्ध है। पहले है 6GB+128GB के साथ और दूसरा 8GB+256GB के साथ। इस फोन की डिस्प्ले का साइज़ 16.24 cm है और FHD+ Super AMOLED Display दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है जो की बहुत ही अच्छा है।

Poco X5 5G camera क्वालिटी की बात की जाए तो इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेट अप दिया गया है। इसके बैक में 48 मेगापिक्सेल का तगड़ा कैमरा दिया गया है जो की AI फीचर्स के साथ लैस है। फ्रंट में आपको अच्छी क्वालिटी वाला 13 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।

बैटरी की बात करते हैं तो इसमें 5000mAh की Lithium-ion polymer की बैटरी दी गई है। जो की फुल चार्ज पर लंबे समय तक चलेगी। और साथ ही इसको चार्ज करने के लिए 33W Fast Charging सपोर्ट भी दिया गया है। जिसके साथ कुछ ही समय में फोन को चार्ज किया जा सकता है। इसकी official website पर या फिर Amazon पर इसका प्राइस चेक किया जा सकता है।

(Top 5 Poco Best Camera Smartphones) Poco M6 Pro 5G:

Poco M6 Pro 5G की बात करते हैं तो यह फोन आपको चार वेरियंट में मिल सकता है। पहला 4GB+64GB के साथ और दूसरा 4GB+128GB के साथ और तीसरा 6GB+128GB के साथ और चौथा 8GB+256GB के साथ। चारों स्मार्टफोन्स आपको अलग अलग प्राइस में मिलेंगे।

Poco M6 Pro 5G Camera क्वालिटी की बात करें तो इस फोन में डुअल कैमरा सेट अप दिया गया है। जिसमें बैक में आपको 50 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। ये भी AI फीचर्स के साथ लैस होगा और इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।

स्क्रीन साइज़ इसका 17.24cm(6.79) FHD+ Display रहेगा जिसका 90Hz का Adaptive Refresh Rate होगा। इसमें भी 5000mAh की बैटरी दी गई है और फोन को चार्ज करने के लिए 18W का चार्जर सिया गया है। प्राइस चेक करने के लिए इसकी official website या फिर Amazon पर चेक कर सकते हैं।

(Top 5 Poco Best Camera Smartphones) Poco X5 Pro 5G:

Poco X5 Pro 5G स्मार्टफोन दो वेरियंट में उपलब्ध है। पहला 6GB रैम और 128GB इन्टर्नल मेमोरी के साथ और दूसरा 8GB रैम और 256GB इन्टर्नल मेमोरी के साथ आता है। दोनों का प्राइस अलग अलग है।

ये फोन का स्क्रीन साइज़ 6.67 इंच और FHD+ Xfinity AMOLED Display के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इस स्मार्टफोन का स्क्रीन रेसोल्यूशन 2400 x 1080 pixels का है। इसमें भी 5000mAh की तगड़ी बैटरी और 67W का सुपर फास्ट चार्जर दिया गया है।

Poco X5 Pro 5G में ट्रिपल कैमरा सेट अप दिया गया है। इसका बैक कैमरा 108 मेगापिक्सेल का दिया गया है जिसकी कैमरा क्वालिटी बहुत ही ज्यादा जबरदस्त है। इसके अलावा इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सेल का दिया गया है। इसका प्राइस इसकी official website पर चेक कर सकते हैं।

(Top 5 Poco Best Camera Smartphones) Poco X6 Pro 5G:

Poco X6 Pro 5G फोन दो वेरियंट में उपलब्ध है। पहला 8GB+256GB के साथ और दूसरा 12GB+512GB के साथ। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेट अप दिया गया है। जिसका बैक कैमरा 64 मेगापिक्सेल का दी गया है और फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सेल का दिया गया है। दोनों कैमरा में AI के फीचर्स भर भर के दिए गए हैं।

इसके स्क्रीन साइज़ की बात करें तो इसका 16.94cm(6.67”) का स्क्रीन साइज़ है और 120Hz का इसका रिफ्रेश रेट है। इसमें AMOLED Display दिया गया है और इसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 2712 x 1220 पिक्सेल का दिया गया है। 1800 Nits तक इसकी ब्राइट नेस को बढ़ाया जा सकता है।

5000mAh (typ) Lithium-ion polymer की बैटरी इसमें मिलेगी और 67W का सुपर फास्ट चार्जर इसके साथ दिया गया है। इस फोन में MediaTek Dimensity 8300 Ultra का तगड़ा प्रोसेसर भी दिया गया है जिसके साथ इसकी प्रोसेसिंग बहुत ही अच्छी रहने वाली है। इस फोन का प्राइस थोड़ा सा ज्यादा हो सकता है। प्राइस की फुल डिटेल इसकी official website के ऊपर चेक कीजिए।

(Top 5 Poco Best Camera Smartphones) Poco M5 5G:

Poco M5 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेट अप दिया गया है। इसका रेयर कैमरा 50MP with AI फीचर्स और फ्रंट का कैमरा 8 मेगापिक्सेल का दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5000mAh (typ) Lithium-ion polymer की बैटरी दी गई है।

इसका स्क्रीन साइज़ 6.58” FHD+ Display with 90Hz Smart Refresh Rate के साथ आता है। इसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सेल का है।

यह फोन दो वेरियंट में उपलब्ध है। पहला 4GB+64GB के साथ और दूसरा 6GB+128GB के साथ आता है। दोनों वेरियंट का प्राइस अलग अलग है। वो आप इसकी official website या फिर Amazon के ऊपर चेक कर सकते हैं।

Top 5 Poco Best Camera Smartphones

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में आपको Top 5 Poco Best Camera Smartphones के बारे में जानकारी दी गई है। पांचों फोन्स में तगड़ी क्वालिटी वाले कैमरा दिए गए हैं। लेकिन अगर आपका बजट थोड़ा सा ज्यादा है तो आप Poco X6 Pro 5G के लिए जा सकते हैं। क्योंकि इसका प्रोसेसर काफी अच्छा है। जिसके साथ आपको अच्छी स्पीड मिलती है। साथ ही इसकी रैम और इन्टर्नल मेमोरी भी काफी अच्छी मिल जाएगी।

आज की Top 5 Poco Best Camera Smartphones की जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर सांझा कीजिए। अगर आपका Top 5 Poco Best Camera Smartphones के तहत कोई सवाल है या फिर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर सकते हैं।

होम पेज यहाँ क्लिक करें
Honor Magic V Flipयहाँ क्लिक करें
One plus Nord CE 4 5Gयहाँ क्लिक करें

FAQ’s:

Poco M5 5G में कितना कैमरा दिया गया है?

इस फोन में बैक कैमरा 50 मेगापिक्सेल का और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सेल का दिया गया है।

Poco X5 Pro 5G का कैमरा कितना है?

इस फोन में बैक कैमरा 108 मेगापिक्सेल का और फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सेल का दिया गया है।

Exit mobile version