Typing Work करके कैसे पैसे कमाएं | घर बैठे Typing Work करके पैसे कमाने के 5 बेहतरीन तरीके |

typing work, typing work from home, typing work from home without investment, typing work from home jobs, typing work for students, typing work online, typing work earn money, typing work from home for students, typing work from home part time, Typing Work se paise kamaye in hindi

आज कल हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहता है। ज्यादातर लोग आज के जमाने में घर पर बैठ कर ही पैसा कमाना चाहते हैं और नए नए तरीकों को इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं। लोगों द्वारा अलग अलग तरीके बताए भी जाते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग online earning apps के बारे में बताते हैं। जिनमें से कुछ एप तो fake होते हैं और कुछ एप ही ऐसे होते हैं जो जेन्युइन होते हैं और उनके द्वारा आप सच में पैसे कमा सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हमने Typing Work के बारे में बताया है। जिनके बारे में जान कर आप घर बैठे Typing Work करके आसानी से महीने का 40 से 50 हजार रुपए कमा सकते हैं। इसमें आपको 5 ऐसी टायपिंग वेबसाईट के बारे में बताया है जो कि बिल्कुल जेन्युइन हैं और जिसमें आपको कुछ भी इनवेस्टमेंट भी नहीं करनी पड़ेगी। तो अगर आप भी घर बैठे टायपिंग वर्क करके पैसा कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।

Typing Work Rev वेबसाईट से

सब से पहले बात करते हैं Rev.com की तो यह एक ऐसी वेबसाईट है जिसमें आप घर बैठे Typing Work करके पैसे कमा सकते हैं। बस आपके पास सकिल होना चाहिए आप इंग्लिश में अच्छे होने चाहिए और आपकी टायपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए। इसमें आप Transcription का काम कर सकते हैं। यह काम करने का इस वेबसाईट के द्वारा अच्छा Payout भी दिया जाता है। इस कंपनी से आप को हर हफ्ते पेमेंट मिलता है। आप Paypal से इन पैसों को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस वेबसाईट से आप हर महीने 250 डॉलर से लेकर 1500 डॉलर तक कमा सकते हैं। जितना ज्यादा आप काम करेंगे उतना ज्यादा पैसा बनेगा।

Transcription कैसे करते हैं

अगर आप नहीं जानते कि Transcription का काम क्या होता है और Transcription कैसे करते हैं तो इसमें आपको पूरी डिटेल में समझाया गया है। आप किसी भी कंपनी या वेबसाईट से Transcription का काम करेंगे तो उस कंपनी की तरफ से आपको एक ऑनलाइन टूल दिया जाएगा जिसमें यह Transcription का काम आपको करना होता है। उस टूल में कंपनी के द्वारा कुछ Audio Files भी अपलोड की रहती हैं। आपको उन Audio files को सुन कर ऐसे ही वहाँ पर Type करना होता है।

Load WordPress Sites in as fast as 37ms!

साथ में कंपनी की तरफ से कुछ Guidelines भी दी जाती हैं। जिनको आपको Transcription का काम करते समय फॉलो करना होता है। हर कंपनी इस काम के लिए अच्छी क्वालिटी मांगती है और Payout भी अच्छा करती है।

TranscribeMe से Typing Work

दूसरे नंबर बारी आती है TranscribeMe.com की। यह कंपनी भी घर पर बैठे Typing Work करने की सुविधा प्रदान करती है। इसमें भी Transcription का काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। कोई भी इनवेस्टमेंट आपको नहीं करनी है। यह कंपनी आपको 0.79 डॉलर per minute के हिसाब से payout करती है। इस हिसाब से अगर आप 30 मिनट की audio फाइल का Transcription करते हैं तो आप आसानी से एक दिन का 25 डॉलर तक कमा सकते हैं। याद रखिए 30 मिनट की Audio फाइल का Transcription करने के लिए आपको 8 से 9 घंटे का समय लगेगा। अगर आप नए हैं तो समय ज्यादा भी लग सकता है।

यह कंपनी भी हफ्ते में एक बार पेमेंट करती है। और Paypal के द्वारा ही आपके बैंक खाते में पैसे ट्रैन्स्फर किये जाते हैं।

GoTranscript से Typing Work

अगली वेबसाईट की बात करेंगे जो कि है GoTranscript इस वेबसाईट से भी घर बैठे Typing का काम करने की सुविधा मिलती है। इसमें भी आप Transcription का काम करके अच्छी खासी महीने के 40 से 50 हजार तक कमा सकते हैं। यह भी एक जेन्युइन वेबसाईट है और यह साइट 1.75 डॉलर per minute के हिसाब से देती है। यानि कि इस साइट से आपको अच्छी अर्निंग करने का मौका मिलता है।

इस वेबसाईट से आपको हर हफ्ते शुक्रवार को पेमेंट आपके बैंक खाते में मिल जाता है। यह वेबसाईट Paypal या फिर Payoneer के द्वारा आपके बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करती है।

Scribie से Typing Work

अब बात करते हैं Scribie की यह वेबसाईट 2008 से चल रही है। यह भी आपको घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती है। इसमें आप Transcription का काम करके ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं। यह वेबसाईट दावा करती है कि अगर आप अभी begginer हैं तो भी हर महीने आप 400 डॉलर तक की कमाई इस वेबसाईट से कर सकते हैं।

अगर आप intermediate हैं तो आप 800 डॉलर तक की कमाई हर महीने इस वेबसाईट से कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास स्किल्स advanced लेवल के हैं तो आप इस वेबसाईट से 1600 डॉलर तक की महीने की कमाई कर सकते हैं। पेमेंट आपको यहाँ से भी हर हफ्ते मिलेगा और Paypal के द्वारा ही आपकी अर्निंग को आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।

Transcription Hub से Typing Work

अब नेक्स्ट बात करते हैं Transcription Hub वेबसाईट की तो इसमें भी आपके वर्क फ्रॉम होम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यह वेबसाईट 0.75 per minute के हिसाब से पेमेंट करती है और बदले में आपको 99.99% accuracy भी देनी होती है। यानि कि आपको अपना काम एक दम बढ़िया क्वालिटी के साथ करके देना होता है।

यहाँ से भी आपको हर हफ्ते पेमेंट मिलती है और Paypal के द्वारा ही आपके बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर किये जाते हैं।

Transcription के काम के लिए क्या क्या चाहिए

अब आप इस आर्टिकल में 5 ऐसी वेबसाईट के बारे में जान चुके हैं जिसके द्वारा आप घर बैठे टायपिंग करके पैसे कैसे कमाएं यह जान चुके हैं। आपको बता दें कि आपको जो भी यहाँ वेबसाईट बताई गई हैं यह एक दम जेन्युइन हैं और इनमें आपको कोई भी इनवेस्टमेंट भी नहीं करनी पड़ती।

अब अगर आप यह काम करने के तैयार हैं और घर बैठ कर अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो अब आपको यह भी जानना होगा कि यह काम करने के लिए आपको क्या क्या चाहिए। इसके लिए आपके पास निम्नलिखित चीजें होनी चाहिए।

  1. स्मार्टफोन
  2. लैपटॉप या कंप्युटर
  3. अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
  4. बढ़िया क्वालिटी के हेड्फोन

तो आज कल ये चीजें नॉर्मल हर किसी के पास होती ही हैं। तो इन्हीं चीजों के द्वारा अपनी ऑनलाइन अर्निंग स्टार्ट कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में आपको Typing Work करके पैसे कैसे कमाएं के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। मैं खुद यह Transcription का काम पिछले 6 सालों से कर रहा हूँ और अच्छी अर्निंग कर रहा हूँ। आशा करते हैं आपको यह जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी। अगर जानकारी अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर कीजिए। ताकि और लोग भी घर बैठे कर ऑनलाइन अर्निंग कैसे करते हैं जान सकें।

होमपेज: यहाँ क्लिक करें

यह भी पढ़ें: Banksathi एप क्या है? Banksathi से कमाएं 40000 रुपए हर महीने | अब होगी घर बैठे कमाई |

FAQ’s

Transcription का काम क्या होता है?

Transcription का काम बहुत ही सरल होता है आपको कंपनी की तरफ कुछ औडियो files दी जाती हैं जिनको आप को सुन कर ऐसे ही Type करना होता है और कुछ Guidelines को फॉलो करना होता है।

Transcription का काम करके महीने का कितना कमा सकते हैं?

Transcription का काम करके आप महीने का 30 से 40 हजार रुपए कमा सकते हैं।

Leave a Comment

Banksathi app से कमाएं घर बैठे 40000 रुपए हर महीने,जानिए कैसे Turtlemint Pro एप से घर बैठे इन्श्योरेन्स एजेंट बनें और 50 हजार महिना कमाएं। My First Partner एप से कमाएं घर बैठे पैसा बिना किसी इनवेस्टमेंट के।