Site icon My Smartphones

Vivo V30 Specifications, Price and Launch Date in India | Vivo V30 लॉन्च हुआ जबरदस्त फीचर्स के साथ, जानिए क्या है कीमत |

Vivo V30

Vivo V30

Vivo V30 अपने दमदार फीचर्स के साथ इंडियन मार्किट में लॉन्च हो चुका है। यह 5G स्मार्टफोन Android v14 वर्जन के साथ मार्किट में आया है। क्या हैं Vivo V30 Specifications और क्या है Vivo V30 Price in India इस का खुलासा नीचे आर्टिकल में किया गया है। अगर आप भी एक अच्छे स्मार्ट लुक वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो आप इस फोन के फीचर्स को देख सकते हैं। पहले इस फोन को चीन में लॉन्च करने के बाद अलग अलग देशों के साथ भारत में भी लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में विस्तार में जानकारी।

Vivo V30 Specifications:

Vivo V30 Specifications की ताजा मिली जानकारी के अनुसार इस फोन में 5000 mAH की पावर फुल बैटरी मिलेगी जिससे की बैटरी बैक अप बहुत ही जबरदस्त रहने वाला है। वैसे तो Vivo के समर्टफोन समय समय पर लॉन्च होते रहते हैं। साथ ही इन फोन की डिमांड भी काफी रहती है। क्योंकि इन स्मार्टफोन में काफी अच्छे फीचर्स कम कीमत में भी मिल जाते हैं। साथ ही आपको बता दें की इस फोन में आपको FM Radio का फीचर नहीं मिलेगा। इसके पूरे फीचर्स की जानकारी आपको नीचे टेबल में मिल जाएगी।

FeatureSpecification
General
Operating SystemAndroid v14
Thickness7.5 mm
Weight186 g
Fingerprint SensorIn Display
Display
TypeAMOLED Screen
Size6.78 inches
Resolution1260 x 2800 pixels
Pixel Density453 ppi
GlassAG Glass, HDR 10+
Brightness (peak)2800 nits
Refresh Rate120 Hz
DesignPunch Hole
Camera
Rear Camera(s)50 MP + 50 MP (Dual) with OIS
Video Recording (rear)4K @ 30 fps UHD
Front Camera50 MP
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 7 Gen3
ProcessorOcta Core, 2.63 GHz
RAM8 GB & 12GB
Internal Memory128 GB & 256GB
Memory Card SlotDedicated
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.4
Wi-FiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh
Fast Charging80W
Reverse ChargingYes
Extra
FM RadioNo
Headphone JackNo
Water ProofNo

Vivo V30 Camera and Display:

Vivo V30

सबसे पहले बात करते हैं इसके Rear कैमरा की इसमें आपको Dual कैमरा 50 MP + 50 MP (Dual) with OIS मिलेगा। और बात करें Front कैमरा की तो वो भी 50 MP का ही मिलेगा। जिस के साथ आप बेटर क्वालिटी की सेल्फ़ी ले सकते हैं। डिस्प्ले में देखें तो इसका स्क्रीन साइज़ रहने वाला है 6.78 inches का और AMOLED Screen के साथ होगा। इसका Resolution होगा 1260 x 2800 pixels का। इसकी डिस्प्ले के ऊपर ही आपको Fingerprint Sensor देखने को मिलेगा।

Vivo V30 Battery and Processor:

मिली जानकारी के अनुसार इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 Octa Core, 2.63 GHz का प्रोसेसर होगा। जिसके साथ आपको गेमिंग का बहुत अच्छा experience मिलेगा। साथ ही इसकी बैटरी भी लॉंग इलैस्टिक चलने वाली है। जो की 5000 mAH की होगी। और साथ ही इसमें आपको 80W का फास्ट चार्जर मिलेगा। जिसके साथ आप अपने फोन को 15 मिनट से 30 मिनट के बीच में फुल चार्ज कर सकते हैं।

Vivo V30 Price in India:

Vivo V30 को तीन varriants में उपलब्ध करवाया गया है। इसका पहला वर्जन 8GB RAM/ 128GB Internal Memory वाला है जिसका प्राइस 33,999 रुपये है। इसका दूसरा वर्जन 8GB RAM/ 256 GB Internal Memory वाला है जिसका प्राइस 35,9999 रुपये है और इसका तीसरा वर्जन जो की 12GB RAM/ 256GB Internal Memory के साथ आया है जिसका प्राइस 37,999 रुपये है।

Vivo V30 Launch Date in India:

इस फोन को भारत में 7 मार्च 2024 को लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को Amazon या Flipkart या फिर Vivo की official वेबसाईट से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Moto G04 Specifications, Launch Date and Price in India | Moto का नया माडल 5000 mAH की बैटरी के साथ होगा लॉन्च बहुत ही कम कीमत में |

FAQ’s:

Vivo V30 का प्राइस कितना है?

इस स्मार्टफोन का प्राइस 30,000 रुपये से ले कर 35,000 रुपये के बीच में हो सकता है।

Vivo V30 की RAM और मेमोरी कितनी है?

इसमें आपको 8 GB + 8 GB Virtual RAM और 128 GB की इन्टर्नल मेमोरी मिलेगी।

Exit mobile version