Vivo V30e 5G Full Features and Price in India | Ultra Slim 3D Curved डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च Vivo V30e 5G जानिए कीमत |

Vivo V30e 5G को आज ही यानि की 3 मई को भारतीय मार्किट में लॉन्च किया गया है। vivo V29e 5G के लॉन्च के बाद अब इस फोन को लॉन्च किया गया है। लगातार विवो कंपनी अपने शानदार स्मार्टफोनस को मार्किट में उतारती हुई नजर आ रही है। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Vivo V30e 5G फोन के बारे में। 50 मेगापिक्सेल के जबरदस्त कैमरा के साथ और भी इसमें आपको क्या क्या फीचर्स मिलने वाले हैं। तो आइए जानते हैं Vivo V30e 5G Specifications और Vivo V30e 5G Price in India के बारे में।

Vivo V30e 5G Specifications:

जैसे की ऊपर टाइटल से सब लोग जान ही गए होंगे की Ultra Slim 3D Curved डिस्प्ले के साथ इस फोन को मार्किट में उतारा गया है। Android v14 वर्जन के साथ साथ ये फोन एक स्टाइलिश लुक के साथ आया है और यह एक कम वेट स्मार्टफोन और इसका डिजाइन बहुत ही जबरदस्त है। दो कलर ऑप्शन में से आप कोई भी कलर चूस कर सकते हैं। पहला ऑप्शन है velvet red और दूसरा silk blue है।

Vivo V30e 5G Camera के बारे में आपको बता दें कि इस फोन में डुअल कैमरा सेट अप दिया गया है। रेयर में 50 मेगापिक्सेल का कैमरा और फ्रंट में भी 50 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। बात करें तो कैमरा क्वालिटी को तो कैमरा क्वालिटी बहुत ही जबरदस्त मिलेगी क्योंकि इसमें Sony IMX882 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।

Vivo V30e 5G Camera

Vivo V30e 5G Display की बात करी जाए तो इसमें IP64 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस डिस्प्ले दी गई है। यानि की गीले हाथों से भी आप फोन को आसानी से यूज कर सकते हैं। इसका स्मार्टफोन का स्क्रीन साइज़ 6.78 inch का है और इसका 1080 x 2400 pixels का रेसोल्यूशन दिया गया है। इसकी डिस्प्ले के ऊपर ही आपको फिंगरप्रिन्ट सेन्सर दिया गया है। साथ ही आप इसकी ब्राइट नेस को 1300 nits तक बढ़ा सकते हैं।

Vivo V30e 5G Display

Vivo V30e 5G Battery इसमें जबरदस्त दी गई है। यानि की 5500 mAH की तगड़ी बैटरी के साथ साथ आपको इसमें 44w का चार्जर दिया गया है। यानि की इस तगड़ी बैटरी के साथ आप लगातार 22 घंटे तक यूट्यूब की वीडियोज़ को देख सकते हैं।

Load WordPress Sites in as fast as 37ms!

विवो के इस फोन की परफॉरमेंस की बात करते हैं तो इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 Chipset के साथ 2.2 GHz, Octa Core Processor दिया गया है। ये फोन दो वर्जन में अवेलेबल है। पहला 8GB+128GB और दूसरा 8GB+256GB के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा मेमोरी कार्ड की सहायता से इस फोन की मेमोरी को और भी बढ़ाया जा सकता है।

Vivo V30e 5G Price in India:

इस 5G कनेक्टिविटी वाले फोन के प्राइस की बात की जाए तो 8GB+128GB वाले वर्जन का प्राइस 27,999 रुपये है और दूसरा वर्जन 8GB+256GB का प्राइस 29,999 रुपये है। आप इस फोन को फ्लिपकार्ट या फिर इसकी official website से भी बाय कर सकते हैं।

Vivo V30e 5G Full Specifications Table:

विवो के इस फोन की full features के बारे जानने के लिए नीचे दिए गए टेबल को फॉलो कीजिए।

SpecificationDetails
General
Operating SystemAndroid v14
Thickness7.75 mm
Weight188 g
Display
Size6.78 inches
TypeAMOLED
Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density387 ppi
Peak Brightness1300 nits
Refresh Rate120 Hz
Fingerprint SensorIn Display
Camera
Rear Camera50 MP + 8 MP Dual, OIS
Front Camera50 MP
Video Recording4K @ 30 fps
Front Camera SensorSony IMX882
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 6 Gen1
ProcessorOcta Core, 2.2 GHz
RAM8 GB + 8 GB Virtual RAM
Internal Memory128 GB & 256 GB
Memory CardHybrid
Connectivity
Network Support4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.1
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5500 mAh
Charging44W Fast Charging
यह भी पढ़ें: Realme लाया धमाकेदार स्मार्टफोन कम प्राइस में 50 मेगापिक्सेल कैमरा, जानिए कीमत |

ओपो का फोन आएगा जबरदस्त प्रोसेसर के साथ मिलेगी जबरदस्त स्पीड |

FAQ’s:

Vivo V30e 5G कब लॉन्च हुआ?

इस फोन को 3 मई 2024 को लॉन्च किया गया।

Vivo V30e 5G में बैटरी कितनी है?

इस फोन में 5500 mAH की बैटरी दी गई है।

Leave a Comment

Redmi का Note 14 Pro स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300-Ultra चिपसेट के साथ लॉन्च Redmi Note 14 5G स्मार्टफोन सुपर कैमरा और सुपर एआई फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च Poco C75 भारत में लॉन्च को तैयार 50 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ आएगा ये स्मार्टफोन | Moto G35 5G आ रहा है 50 MP कैमरा के साथ सभी के बजट में | iQOO 13 5G हुआ लॉन्च Android 15 और 1 TB स्टोरेज के साथ |