Xiaomi 14 CIVI Specifications & Price in India | Xiaomi 14 CIVI ने कराई सेल्फ़ी लवर्स की मौज, दिया जा रहा है डुअल सेल्फ़ी कैमरा |

Xiaomi 14 CIVI: Xiaomi ने हाल ही में 12 जून को Xiaomi 14 CIVI को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन की खासियत है इसने अपने डुअल सेल्फ़ी कैमरा के साथ सेल्फ़ी लवर्स की मौज करा दी है। इस फोन के फीचर्स को हर किसी को अपना दीवाना बना रहे हैं। इस फोन की सेल Flipkart और इसकी Xiaomi की वेबसाईट पर चल रही है।

अगर आप भी इस फोन को लेने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार इस फोन के फीचर्स और इसके रिव्यू के बारे में जरूर जान लीजिए। आज के इस आर्टिकल में आपको Xiaomi 14 CIVI Specifications और Xiaomi 14 CIVI Price in India के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। फोन की पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए।

Xiaomi 14 CIVI Specifications:

यह फोन Android v14 के ऊपर रन कढ़ेगा। बहुत ही स्मार्ट और अट्रैक्टिव लुक वाला यह फोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जिसमें Cruise Blue, Matcha Green और Shadow Black कलर्स शामिल हैं। यह फोन symmetric quad curve body के सह साथ और 7.4 mm ultra sleek premium metal frame की शानदार लुक के साथ आया है।

Xiaomi 14 CIVI कैमरा:

बात करते हैं इसके कैमरा मॉड्यूल की तो इसका कैमरा Starry Leica कैमरा रिंग के साथ बहुत ही शानदार लुक में है। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेट अप दिया गया है। जिसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सेल का और telephoto कैमरा भी 50 मेगापिक्सेल का और अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा 12 मेगापिक्सेल का दिया गया है। सब से खास बात इसके फ्रंट में भी डुअल कैमरा दिया गया है। जिसमें 32 मेगापिक्सेल का मेन सेल्फ़ी कैमरा और 32 मेगापिक्सेल का ही अल्ट्रा वाइड सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।

Xiaomi 14 CIVI || Image Credit: Xiaomi

Xiaomi 14 CIVI डिस्प्ले:

अब बात करते हैं इसकी बेहतरीन फोन डिस्प्ले की तो इसमें 6.55″ Quad Curved AMOLED display दी गई है। जिसका Refresh rate 120Hz के साथ इसका स्क्रीन रेसोल्यूशन 1236 x 2750 pixels का दिया गया है। इसके अलावा इस फोन की ब्राइट नेस को 3000 nits तक बढ़ा सकते हैं। साथ ही इसकी डिस्प्ले की पर्टेक्शन के बारे में बता दें की इसकी डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass Victus 2 के साथ पर्टेक्शन दी गई है।

Load WordPress Sites in as fast as 37ms!
Xiaomi 14 CIVI || Image Credit: Xiaomi

Xiaomi 14 CIVI परफॉरमेंस:

इस 5G कानेक्टिविटी वाले फोन की परफॉरमेंस की बात करें तो इसकी परफॉरमेंस बहुत ही लाजवाब रहने वाली है क्योंकि इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 Chipset के साथ 3 GHz का Octa Core Processor दिया गया है। और साथ ही आपको बता दें की यह फोन दो वेरियंट में उपलब्ध है। पहला वेरियंट है 8GB + 256GB वाला और दूसरा 12GB + 512GB वाला वेरियंट है।

बैटरी और अन्य फीचर्स:

बात करें इसकी बैटरी की तो इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है। और इस फोन को चार्ज करने के लिए 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

इसके अलावा इसमें Xiaomi IceLoop का कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इसके फिंगर प्रिन्ट सेन्सर की बात करें तो इसकी डिस्प्ले के ऊपर ही फिंगर प्रिन्ट सेंसर दिया गया है। और यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है इसमें दोनों ही नैनो सिम यूज कर सकते हैं।

इसके सेंसर्स की बात की जाए तो इसमें Proximity sensor, Ambient light sensor, Accelerometer इत्यादि कई सेंसर दिए गए हैं।

Xiaomi 14 CIVI Price in India:

अब बात करते हैं इस फोन की कीमत की तो फीचर्स तो इसमें काफी जबरदस्त दिए गए हैं उसके हिसाब से ही इसकी कीमत रखी गई है। इसके 8GB + 256GB वाले वेरियंट की कीमत 42,999 रुपये है और 12GB + 512GB की कीमत 47,999 रुपये है। इसकी सेल Flipkart के ऊपर और इसकी official website के ऊपर भी चल रही है। इसकी वेबसाईट के ऊपर बहुत सारे डिस्काउंट आफ़र भी चल रहे हैं। तो इसलिए इसकी अफिशल वेबसाईट को एक बार जरूर चेक आउट कीजिए।

Xiaomi 14 CIVI डिटेल्स:

फोन का नाम Xiaomi 14 CIVI
Launch Date 12 June 2024
OSAndroid v14
Thickness: 7.45 mm
Weight179.3 g
Fingerprint SensorIn Display
Display1.5K 6.55″ Quad Curved AMOLED display
Refresh rate120Hz
Touch sampling rateup to 240Hz
Brightness3000 nits peak brightness
Rear Camera50 MP + 50 MP + 12 MP Triple Rear Camera with OIS
Front Camera32 MP + 32 MP Dual camera
Chipset Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 Chipset
Processor3 GHz, Octa Core Processor
Storage & RAM8GB + 256GB | 12GB + 512GB
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Battery4700 mAh
Charger67W Fast Charging
SimDual SIM (nano SIM + nano SIM)
SensorsProximity sensor | Ambient light sensor | Accelerometer | Gyroscope | Electronic compass | IR blaster

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में आपको Xiaomi 14 CIVI के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। जैसे की Xiaomi 14 CIVI Specifications और Xiaomi 14 CIVI Price in India के बारे में पूरा डिटेल में बताया गया है। आशा करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर जानकारी अच्छी लगी तो इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर सांझा कीजीए। अगर आपका कोई सुझाव या कोई सवाल है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर कमेन्ट कीजिए।

होमपेज यहाँ क्लिक करें
Realme GT 6 Specificationsयहाँ क्लिक करें
Oppo A3 Pro 5G Specificationsयहाँ क्लिक करें

FAQ’s:

क्या Xiaomi 14 CIVI वाटर प्रूफ है?

जी हाँ Xiaomi 14 CIVI वाटर प्रूफ है।

Xiaomi 14 CIVI में कूलिंग सिस्टम कौनसा है?

इस फोन में Xiaomi IceLoop का कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

क्या Xiaomi 14 CIVI में Gorilla Glass है?

जी हाँ इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 Protection दी गई है।

Leave a Comment

Redmi का Note 14 Pro स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300-Ultra चिपसेट के साथ लॉन्च Redmi Note 14 5G स्मार्टफोन सुपर कैमरा और सुपर एआई फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च Poco C75 भारत में लॉन्च को तैयार 50 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ आएगा ये स्मार्टफोन | Moto G35 5G आ रहा है 50 MP कैमरा के साथ सभी के बजट में | iQOO 13 5G हुआ लॉन्च Android 15 और 1 TB स्टोरेज के साथ |