Site icon My Smartphones

Xiaomi 14 Ultra Specifications, Price and Launch Date in India | Xiaomi 14 Ultra आ गया iPhone का मुकाबला करने |

Xiaomi 14 Ultra

Xiaomi 14 Ultra

Xiaomi 14 Ultra चीन में Xiaomi की 14 सीरीज पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च होने के बाद अब इसका नया वेरीअन्ट Xiaomi 14 Ultra भी लॉन्च होने को तैयार है। बहुत सारे कस्टमर इस 5G फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अगर आप भी उस लिस्ट में शामिल हैं तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि कंपनी इस फोन को 200 MP कैमरा के साथ बहुत जल्द लॉन्च करने जा रही है। Xiaomi 14 Ultra Specifications लॉन्च से पहले लीक हुई हैं और Xiaomi 14 Ultra Price in India और Xiaomi 14 Ultra Release Date in India की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है।

Xiaomi 14 Ultra Specifications:

Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset और 3.3 GHz, Octa Core के सुपर फास्ट Processor के साथ इस स्मार्टफोन को मार्किट में लाया जाएगा। शाओमी के इस स्मार्टफोन में आपको अच्छी खासी कैमरा क्वालिटी भी मिलेगी इसके साथ ही इसका बैटरी बैक अप भी बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। और तो और इसकी बैटरी को आप सुपरफास्ट चार्जर के साथ कुछ ही मिनटों में आसानी से चार्ज भी कर सकते हैं। इसके फीचर्स की पूरी जानकारी आपको नीचे दिए गए टेबल में दी गई है।

CategoryDescription
Operating SystemAndroid v14
Display6.67 inch, AMOLED Dot Display Screen
Resolution1440 x 3200 pixels
Pixel Density515 ppi
FeaturesHDR10+, AI display Supports, Sunlight Display 3.0, Display Mate A+, Reading Mode 3.0, 360° Ambient Light Sensors 2.0, Curved Display
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus 2
Refresh Rate144 Hz
Front Camera32 MP
Rear Camera50 MP Quad Rear Camera with Optical Image Stabilization (OIS)
Video Recording8K UHD Video Recording
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset, 3.3 GHz Octa Core Processor
RAM12 GB RAM
Storage256 GB Inbuilt Memory
Memory Card SlotNot Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C v2.0, IR Blaster
Battery Capacity5180 mAh Battery
Fast Charging90W Fast Charging
Wireless Charging50W Wireless Charging
Reverse Charging15W Reverse Charging
ExtraNo FM Radio, No 3.5mm Headphone Jack

Xiaomi 14 Ultra Display:

Xiaomi 14 Ultra की डिस्प्ले की बात करें तो इसका स्क्रीन साइज़ 6.67 inch, और AMOLED Dot Display Screen रहेगा। जिसका Resolution होगा 1440 x 3200 pixels का और इसकी Pixel Density 515 ppi की होगी 144 Hz Refresh Rate के साथ।

Xiaomi 14 Ultra Camera:

इसके कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 200 MP का कैमरा यानि की Rear में 50 MP के चार कैमरा दिए जाएंगे। जिसके साथ पिक्चर क्वालिटी बहुत ही शानदार रहने वाली है। और Front Camera 32 MP का मिलेगा। यह कैमरा 8K वीडियो फॉर्मैट को सपोर्ट करेगा।

Xiaomi 14 Ultra Battery:

मिली जानकारी के अनुसार इसमें 5180 mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ बहुत ही अच्छा बैटरी बैक अप मिलने वाला है। इसके अलावा फोन को सुपर फास्ट चार्ज करने के लिए 90W का चार्जर दिया जाएगा। और इसके साथ ही इसमें Wireless Charging के लिए 50W Wireless चार्जर भी दिया जाएगा।

Xiaomi 14 Ultra ROM and RAM:

शाओमी के इस स्मार्टफोन में एक अच्छे प्रोसेसर के साथ साथ इसकी RAM और इन्टर्नल मेमोरी भी बहुत अच्छी दी गई है। RAM की बात करें तो इसमें 12 GB की RAM और इन्टर्नल मेमोरी 256 GB की दी जाएगी। लेकिन इसमें आपको मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं मिलने वाला है।

Xiaomi 14 Ultra Price in India:

इंटरनेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस फोन के फीचर्स को देखते हुए इसका प्राइस जो है वो 72,000 रुपये से ले कर 76,000 रुपये के बीच में रहने वाला है। लॉन्च होने के बाद इन कीमतों में कुछ फेर बदल भी हो सकता है।

Xiaomi 14 Ultra Release Date in India:

अब बात आती है की आखिर शाओमी इस फोन को कब लॉन्च करने जा रही है। जिसका सभी को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। शाओमी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन 7 मार्च 2024 को लॉन्च किया जाएगा।

Xiaomi 14 Ultra कौनसे फीचर्स नहीं मिलेंगे?

शाओमी के इस स्मार्टफोन में आपको एक तो मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं मिलने वाला है। इसके साथ ही इसमें ना तो FM Radio मिलेगा और ना ही इसमें 3.5mm Headphone Jack मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Vivo V30 Specifications, Price and Launch Date in India | Vivo V30 आने वाला है जबरदस्त फीचर्स के साथ, जानिए क्या है कीमत |

FAQ’s:

Xiaomi 14 Ultra कब लॉन्च होने वाला है?

शाओमी कंपनी का यह स्मार्टफोन 7 मार्च 2024 को लॉन्च होने होने वाला है।

Xiaomi 14 Ultra का प्राइस क्या रहने वाला है?

शाओमी कंपनी के इस स्मार्टफोन का प्राइस 72,000 रुपये से लेकर 76,000 रुपये के बीच में होने वाला है।

Exit mobile version