क्या गूगल मेरा फोन ढूंढ सकता है? Google Find My device की सेटिंग कैसे करें?

Google Find My Device: क्या गूगल मेरा फोन ढूंढ सकता है? अगर आप भी इस टॉपिक के ऊपर सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आप के इस सवाल का जवाब है हाँ। गूगल हमारे फोन को ढूंढ सकता है। लेकिन कैसे? उसके लिए हम Google Find My device का उपयोग कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में आपको Google Find My device और Google Find My device की सेटिंग कैसे करें? के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है। अगर आपका भी फोन खो गया है और आप गूगल की मदद से अपने फोन को खोजना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए। अगर अभी तक आपका फोन सुरक्षित है तो भी इन सेटिंग को जरूर अपने स्मार्टफोन में इम्प्लीमेंट कीजिए।

Google Find My device क्या है:

गूगल फाइन्ड माई डिवाइस एक ऐसी सुविधा है जिसके जरिए आप अपने खोए हुए फोन का आसानी से पता लगा सकते हैं। फिर चाहे आपका फोन गुम हो गया हो चाहे चोरी हो गया हो। यह एक गूगल के द्वारा जारी की गई एक ऐप है जिसके द्वारा आपको अपने खोए हुए फोन की जानकारी मिलती है। इसके लिए आपको अपने फोन में कुछ सेटिंग करनी पड़ती हैं। वह सेटिंग करने के बाद आप अपने खोए हुए फोन को गूगल मैप से उसकी लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं।

इस सुविधा का उपयोग करके आप अपने फोन को दूर से ही लॉक कर सकते हैं और अपने डाटा को डिलीट कर सकते हैं। आपका फोन तब तक नही अनलॉक होगा जब तक आप अपने पैटर्न, पिन का इस्तेमाल करके उसको खुद अनलॉक नही करते।

क्या गूगल मेरा फोन ढूंढ सकता है:

जी हाँ, गूगल आपका फोन ढूँढने में आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आप गूगल फाइन्ड माई डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं। यह एक गूगल के द्वारा दी गई ऐसी एक ऐप है जो की आप अपने फोन में फ्री ऑफ कोस्ट इंस्टाल कर सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं। कई फोन में यह ऐप पहले से दी होती है और कई फोन में आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करनी पड़ती है।

Load WordPress Sites in as fast as 37ms!

Google Find My device की सेटिंग कैसे करें:

Google Find My device की सेटिंग करनी बहुत ही आसान है। आपको बस ऐप को इंस्टॉल कर लेना है। फिर जैसे ही आप ऐप को ओपन करेंगे तो उसमें आपके गूगल अकाउंट के साथ लोग इन कर लेना है। जैसा ही आप इसमें लोग इन कर लेंगे तो आपके सामने आपके फोन का नाम शो करने लगेगा। फिर ऊपर राइट साइड पे यहाँ पे आपके गूगल अकाउंट की फ़ोटो लगी है उसके ऊपर क्लिक करके आप Find My Device Setting के ऊपर क्लिक करेंगे। फिर आपके सामने Find My Device Web की ऑप्शन आएगी तो उसके ऊपर आपको क्लिक करना है।

Google Find My Device

इतना करने के बाद आपके फोन की लोकेशन ट्रैक हो जाएगी और आपके सामने गूगल मैप ओपन हो के आ जाएगा। फिर आप देखेंगे आपके सामने नीचे तीन ऑप्शन दिखाई देंगी।

  1. Play Sound
  2. Secure Device
  3. Factory Reset Device

Play Sound की ऑप्शन के ऊपर क्लिक करने से आपके फोन की रिंग बजने लगेगी और अगर आपका फोन अगर आपके आस पास ही होगा तो आप उसकी रिंग से आसानी से अपने फोन को खोज सकते हैं।

Secure Device की ऑप्शन का इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं अगर आपका फोन चोरी हो चुका है तो आप इस ऑप्शन का उपयोग करके अपने फोन को दूर से लॉक कर सकते हैं।

तीसरी ऑप्शन Factory Reset Device का उपयोग आप तब कर सकते हैं अगर आपका फोन चोरी हो चुका है तो आप इस ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं और अपने फोन का सारा डाटा डिलीट कर सकते हैं।

फोन स्विच ऑफ होने पर फोन की लोकेशन कैसे पता करें:

फोन स्विच होने पर भी Google Find My Device का उपयोग किया जा सकता है। जैसे ही आप गूगल फाइन्ड माई डिवाइस में लॉगिन करेंगे तो आपके फोन की लोकेशन भी बताएगा और लास्ट टाइम आपका फोन कब ऑन था वो भी बताएगा। यानि की जिस लोकेशन पर आप का फोन स्विच ऑफ हुआ होगा वही लोकेशन को उसमें शो करेगा। और फिर आप इस सुविधा का उपयोग करके अपने फोन को लॉक कर सकते हैं या फिर उसका डाटा इरेज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Poco M6 Plus 5G Specifications | अब आने वाला है Poco M6 Plus 5G स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ, जानिए कीमत |

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में आपको Google Find My Device के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इसमें आपको बताया गया है Google Find My device क्या है, क्या गूगल मेरा फोन ढूंढ सकता है और Google Find My device की सेटिंग कैसे करें। आशा करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो नीचे शेयर बटन पे क्लिक करके इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिए। अगर आपका कोई सुझाव या कोई सवाल है तो उसको नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर भेजना न भूलिए।

होमपेज: यहाँ क्लिक करें

FAQ’s:

अपने खोए हुए मोबाइल को कैसे ढूंढे?

अगर आप भी अपने फोन की सुरक्षा चाहते हैं तो अपने फोन Find My Device की ऐप को जरूर इंस्टॉल कीजिए। क्योंकि इसके जरिए आप अपने खोए हुए फोन या चोरी हुए फोन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।


क्या मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैक की जा सकती है?

जी हाँ मोबाईल फोन की लोकेशन आप ट्रैक कर सकते हैं अगर आपने अपने फोन में गूगल फाइन्ड माई डिवाइस को इंस्टाल कर रखा है तो आप अपने फोन की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।


फोन ट्रैक करने वाला ऐप कौन सा है?

फोन ट्रैक करने वाले बहुत से ऐप मार्किट में उपलब्ध हैं। लेकिन जो सबसे अच्छा और फ्री ऐप है उसका नाम है गूगल फाइन्ड माई डिवाइस।

Leave a Comment

Redmi का Note 14 Pro स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300-Ultra चिपसेट के साथ लॉन्च Redmi Note 14 5G स्मार्टफोन सुपर कैमरा और सुपर एआई फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च Poco C75 भारत में लॉन्च को तैयार 50 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ आएगा ये स्मार्टफोन | Moto G35 5G आ रहा है 50 MP कैमरा के साथ सभी के बजट में | iQOO 13 5G हुआ लॉन्च Android 15 और 1 TB स्टोरेज के साथ |