OPPO Reno12 5G Launched in India | ओपो ने अपना नया स्मार्टफोन भारत में किया लॉन्च जबरदस्त एआई फीचर्स के साथ |

OPPO Reno12 5G: पिछले महीने 18 जून 2024 को ओपो ने दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने की घोषणा की थी। जिसमें OPPO Reno12 5G और OPPO Reno12 Pro 5G के बारे में बताया गया था। तब से इन दोनों फोन को लेकर ग्राहक बहुत ज्यादा सर्च कर रहे थे। लेकिन अभी कंपनी ने 12 जुलाई 2024 को ये दोनों स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन जबरदस्त एआई फीचर्स के साथ लैस हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं OPPO Reno12 5G फोन के बारे में। अगर आप इस फोन के बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए। क्योंकि इसमें आपको OPPO Reno12 5G Features और OPPO Reno12 5G Price in India के बारे में डिटेल में बताया गया है।

OPPO Reno12 5G फीचर्स:

ओपो का नया रेनो 12 5जी फोन के फीचर्स की बात करें तो ये फोन 50 मेगापिक्सेल रियर कैमरा के साथ और जबरदस्त कैमरा एआई फीचर्स के साथ लैस है। फोन को तीन कलर ऑप्शन में भारत में पेश किया गया है। जिसमें Sunset Peach, Astro Silver, Matte Brown शामिल हैं।

OPPO Reno12 5G कैमरा:

इस फोन के कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो दिखने में बहुत ही जबरदस्त और गुड लूकिंग है। स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेट अप दिया गया है। जिसमें रियर कैमरा 50 MP का दिया गया है। इसके अलावा 8 MP का अल्ट्रा वाइड ऐंगल और 2 MP का मैक्रो कैमरा शामिल हैं। इसके अलावा फ्रन्ट में 32 MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। कैमरा फीचर्स में Dual-view video, Sticker, Doc Scanner, and Google Lens, Extra HD, Pano, Slo-Mo, Time-Lapse इत्यादि फीचर्स शामिल हैं।

OPPO Reno12 5G Camera || Image Credit: Oppo

OPPO Reno12 5G डिस्प्ले:

बात करते हैं इस जबरदस्त फोन की डिस्प्ले की तो इसका स्क्रीन साइज़ 6.7″ का दिया गया है। इसमें AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसको Corning® Gorilla® Glass 7i के साथ प्रोटेक्ट किया गया है। फोन का स्क्रीन रेसोल्यूशन FHD+ (2412×1080) पीक्सेल्स का है। रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया गया है। बात करें इसकी ब्राइटनेस की तो धूप में इसको 1200nits तक बढ़ाया जा सकता है।

Load WordPress Sites in as fast as 37ms!
OPPO Reno12 5G Display || Image Credit: Oppo

OPPO Reno12 5G परफॉरमेंस:

अब बात आती है इसकी परफॉरमेंस की तो यह फोन एंड्रॉयड वर्जन ColorOS 14.1 के पर रन करेगा। इस फोन में MediaTek Dimensity 7300-Energy चिपसेट के साथ 3.1 GHz का Octa Core Processor दिया गया है। और ओपो का रेनो 12 5g फोन एक ही वेरियंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें 8 GB रैम और 256 GB इन्टर्नल मेमोरी शामिल है। प्रोसेसर और रैम के हिसाब से इस फोन को गेमिंग पर्पस के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

OPPO Reno12 5G बैटरी और अन्य फीचर्स:

सबसे पहले बैटरी के बारे में बता दें की इस फोन में जबरदस्त 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन के साथ 80W का चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

इसके अलावा इसके सेंसर्स की बात करें तो Geomagnetic sensor, In-display proximity sensor, In-display optical sensor, Acceleration sensor, Gravity sensor, Gyroscope, Step counting, Infrared remote control इत्यादि सेंसर शामिल हैं।

और साथ ही इस फोन में काफी सारे एआई फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। जैसे की AI Eraser 2.0, AI Studio to Create Your Digital Avatar, AI Recording Summary of upto 5 Hours Records, AI Best Face, AI Writer, AI Speak AI Clear Voice इत्यादि एआई फीचर्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Lava Blaze X Launched in India | लावा का Blaze X 5G इंडिया में हुआ लॉन्च जबरदस्त फीचर्स के साथ | Amazon पर शुरू होगी बिक्री |

OPPO Reno12 5G Price in India:

अब बात करते हैं इस शानदार फोन के प्राइस की तो इसका प्राइस 32,999 रुपये दिया गया है। इसकी official website के ऊपर आप इसकी पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं। वहाँ पर इसकी प्री बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। जो की आप बुकिंग करवाते हैं तो 25 जुलाई 2024 से फोन आपके पास डिलिवर होने शुरू हो जाएंगे। साथ ही आप वेबसाईट के ऊपर बैंक ऑफरस और ईएमआई की ऑप्शन भी चेक आउट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Tecno Spark 20 Pro 5G Features | Tecno के Spark 20 Pro जबरदस्त कैमरा वाले फोन की सेल Amazon पर हुई शुरू |

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में आपको OPPO Reno12 5G फोन के बारे में पूरी डिटेल में बताया गया है। इसमें आपको OPPO Reno12 5G Full Features और OPPO Reno12 5G Price के बारे में भी पूरी जानकारी दी गई है। अगर जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर सांझा कीजिए। अगर आपका कोई सुझाव या कोई सवाल है तो उसको नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिख कर भेजिए।

होमपेज: यहाँ क्लिक करें

FAQ’s:

OPPO Reno12 5G कब लॉन्च किया गया?

यह फोन 12 जुलाई 2024 को भारत में लॉन्च किया गया।

OPPO Reno12 5G की सेल कब से शुरू हो रही है?

इस फोन की प्री बुकिंग इसकी वेबसाईट के ऊपर शुरू हो चुकी है और 25 जुलाई 2024 से इसकी डेलीवेरी भी शुरू हो जाएगी।

OPPO Reno12 5G में रैम कितनी है?

इस फोन में 8 GB की रैम और 128 GB की इन्टर्नल मेमोरी दी गई है।

Leave a Comment

Redmi का Note 14 Pro स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300-Ultra चिपसेट के साथ लॉन्च Redmi Note 14 5G स्मार्टफोन सुपर कैमरा और सुपर एआई फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च Poco C75 भारत में लॉन्च को तैयार 50 मेगापिक्सेल कैमरा के साथ आएगा ये स्मार्टफोन | Moto G35 5G आ रहा है 50 MP कैमरा के साथ सभी के बजट में | iQOO 13 5G हुआ लॉन्च Android 15 और 1 TB स्टोरेज के साथ |